laptop screen shot final pic

लैपटॉप मे Screenshot कैसे ले Shortcut Key

Computer/Laptop Me Screenshot Kaise Lete Hai:-

दोस्तों हमें अपने मोबाइल के अंदर स्क्रीनशॉट लेना होता है. तो हम दो बटन एक साथ दबा कर आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. मगर बहुत सारे लोगों के मन में विचार आता है. कि laptop/computer मैं आखिर कैसे स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. और हमें laptop/computer मैं स्क्रीनशॉट लेना है. तो हमें कोई भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना पड़ता है. या फिर सॉफ्टवेयर के बिना window laptop/computer मैं स्क्रीनशॉट लिया जाता है. और दोस्तों इसके बारे में मैं आपको इस आर्टिकल में पूरी डिटेल के साथ बताने वाला हूं. लैपटॉप मे screenshot कैसे ले shortcut key – laptop me screenshot kaise le shortcut key तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

Computer/laptop me screenshot kyo le?

दोस्तों क्या आप लोग ब्लॉगर हैं. और आप क्या ऑनलाइन वर्क करते हैं. और ऐसा है. तो आपको कोई ना कोई तो दिन स्क्रीनशॉट लेना पड़ता है. और आप ऑनलाइन वर्क नहीं करते हैं. फिर भी आप को कंप्यूटर/लैपटॉप में आखिर कैसे स्क्रीनशॉट लेते है. और वह जानना जरूरी है. और दोस्तों कंप्यूटर/लैपटॉप के अंदर स्क्रीनशॉट लेना बहुत ही आसान है. और कंप्यूटर/लैपटॉप के अंदर स्क्रीनशॉट लेना है. तो आपके कंप्यूटर में Windows Screen Capture Tool होना जरूरी है. और shortcut key यूज़ करके आप आसानी से अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के अंदर स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.

दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है. कि हम कोई भी ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं. और हमने जो पेमेंट किया है. और उसका प्रूफ रखना चाहते हैं. और बहुत बार हम कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के अंदर काम कर रहे हैं. तो हमें जो काम किया है. और उसको सेव करना चाहते हैं. और दोस्तों आप इंटरनेट का यूज कर रहे हैं. अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर के अंदर और आपको कोई भी फोटो पसंद आ गई और वह डाउनलोड नहीं हो रही है. तो आपके पास एक ही ऑप्शन होता है. और वह ऑप्शन स्क्रीनशॉट लेना होता है. और दोस्तों इस आर्टिकल में मैं स्क्रीनशॉट लेने के बेहतर से बेहतर 3 तरीके नीचे की और बताने जा रहा हूं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

Computer/Laptop Me Screenshot Kaise Lete Hai ?

दोस्तों में आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं. लैपटॉप मे screenshot कैसे ले shortcut key – laptop me screenshot kaise le shortcut key कि आप लैपटॉप या फिर कंप्यूटर के अंदर कोई भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड नहीं करेंगे. और फिर भी आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. और इसके बारे में पूरी डिटेल के साथ बताने वाला हूं. और दोस्तों में नीचे की ओर स्क्रीनशॉट लेने के बेहतरीन से बेहतरीन 3 तरीके बताने वाला हूं. और उसमें से आपको जो भी तरीका आसान लगे उसे आप फॉलो कर सकते हैं.

Method 1:-

Full Screen Ka Screenshot Kaise Le ?

स्टेप 1:- दोस्तों आपको अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के कीबोर्ड के अंदर यह बटन PrtScr, Print Screen, Prtsc आदि तीन बटन में से आपको कोई भी एक नाम वाला बटन अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के कीबोर्ड में दिख जाएगा. और आपको अपने लैपटॉप/कंप्यूटर के कीबोर्ड में यह बटन को ढूंढ लेना है.

laptop pic 1

स्टेप 2:- दोस्तों आपको कोई भी विंडोज या फिर स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना है. और वह पेज को ओपन कर देना है. और Alt+PrtScr यह दो बटन को एक साथ दबाना है.

स्टेप 3:- दोस्तों अब आपको हम अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के अंदर paint को ओपन कर देना है. और जैसे paint ओपन हो जाए. और आगे आपको Ctrl+V दबाना है. और paste कर देना है. और आप इसके अंदर edit करके आसानी से save (Ctrl+S) कर सकते हैं.

laptop pic 2

Method 2:-

Full Window Ka Screenshot Kaise Lete Hai ?

स्टेप 1:- दोस्तों सबसे पहले आपको जो भी window का स्क्रीनशॉट लेना है. और उसको ओपन कर देना है. और जैसे विंडो ओपन हो जाए. और बाद में आपको Window Key + PrtScr यह दो बटन को एक साथ दबाना है. और आप ऐसा करते हैं. तो आपकी display एक बार blink होगी. और आपका स्क्रीनशॉट हो गया होगा.

स्टेप 2:- दोस्तों आपने जो स्क्रीनशॉट लिया है. और उसको देखना है. तो आपको my computer में जाना है. और जाने के बाद pictures folder पर टच कर देना है. और जैसे pictures folder पर टच करेंगे. और वैसे ही आप लोगों को screenshot folder देखने को मिल जाएगा. और इस फोल्डर के अंदर Images Automatic Save हो गई होगी.

laptop pic 3

Method 3:-

Snipping Tool Se Screenshot Kaise Lete Hai ?

स्टेप 1:- दोस्तों सबसे पहले आपको कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के अंदर Snipping Tool को सर्च करना है. और सर्च करने के बाद ओपन कर देना है. और इसकी (Shortcut Key Window+S) है.

laptop pic 4

स्टेप 2:- दोस्तों आपको अपने स्क्रीन पर एक pop up option देखने को मिलेगा. और आपको समझ आए. इसलिए मैंने नीचे फोटो में भी दिखाया है. और नीचे फोटो में आपको न्यू वाला ऑप्शन दिख रहा होगा. और उस पर टच कर देना है. और जैसे आप टच करेंगे. और वैसे स्क्रीनशॉट हो जाएगा.

laptop pic 5

स्टेप 3:- दोस्तों आपको इमेज को सेव करना है. तो आपको फाइल पर टच करके save As वाले ऑप्शन पर टच करके अपने फोटो को आसानी से सेव कर सकते हैं.

laptop pic 6

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि लैपटॉप मे screenshot कैसे ले shortcut key – laptop me screenshot kaise le shortcut key और आपने हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ा होगा तो आपको समझ में आ गया होगा. कि आखिर लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे ले shortcut key की मदद से. और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने फैमिली के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और  हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *