mpl se paise kaise kamaye

एमपीएल(MPL) से पैसे कैसे कमाए: Game खेलकर पैसे कमाए

MPL se paise kaise kamaye – इसके लिए कुछ आज हम आपको आसान स्टेप्स बताएंगे। यह पोस्ट में लास्ट तक आपको MPL से पैसे कैसे कमाए उसके बारे में बताएंगे।

इस वक्त में पैसा कमाना बहुत मुश्किल काम है आप MPL से बहुत आसानी से बिना इन्वेस्ट करे हुए पैसे कमा सकते हो।

अभी के वक्त में Games बड़े और छोटे बच्चों को बहुत पसंद आता है। अगर आप लोगों को मैं कहूंगी Games खेल के आप रोजाना पैसे Earn कर सकते हो। अभी के वक्त में मार्केट में एक ऐसी Apps है जिसका नाम MPL है वह हमे मौका दे रही है कि आप घर पर बैठकर‌ पैसे कमाओ गेम खेलकर रोजाना।

आप लोगों के मन में विचार आता होगा कि मैं पैसे कैसे कमाए बिना मेहनत के और बिना पैसे इन्वेस्ट करें। तो दोस्तों आपके लिए मेरे ख्याल से MPL एक बेस्ट Apps है जिसके द्वारा आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों में आप लोगों को Apps के बारे में तथ्य बताऊंगा। दोस्तों मैं आपको कहूं कि MPL से आप लोग बहुत आसानी से पैसे को Earn कर सकते हो। भाइयों मेरा एक friend था वह MPL से लाखों रुपए कमा चुका है तो आप भी क्यों नहीं कमा सकते। दोस्तों लाखों रुपए कमाना इतना भी आसान नहीं है।

आप लोग डेडीकेशन रखेंगे तो शुरुआत में ही आप लोग हजारों रुपए कमाना शुरू कर देंगे। MPL से हर किसी को पैसा कमाना है पर MPL Se Paise Kaise Kamaye उसके पहले आप लोग जान ले कि MPL क्या है।

MPL KYA HAI

आप लोगों को पता है कि MPL का पूरा नाम क्या है Mobile Premier League है। MPL Apps 2018 के September में लॉन्च हुई थी। MPL Apps लॉन्च होने के थोड़े समय में बहुत प्रसिद्ध हो गई थी। एमपीएल में पैसे कमाने के लिए आपको रोजाना गेम प्ले करनी पड़ेगी और गेम प्ले करने के बाद उस लीडरबोर्ड में आपको पहले नंबर पर आना है ऐसे आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हो।

दोस्तों एमपीएल कोई Fake Apps नहीं है आप उस पर आप आंख बंद कर भरोसा कर सकते हो। दोस्तों हमने पोस्ट लिखने के पहले हमने जांच की तो हमको पता चला कि एमपीएल के ब्रांड ambassador हमारे इंडियन टीम के कैप्टन विराट कोहली है और MPL Apps डाउनलोड करने वाले यूजर 2.5 करोड़ है। दोस्तों यह पोस्ट लिखने के पहले मैंने भी एमपीएल एप्स का यूज किया हुआ है और मैंने एमपीएल एप्स से गेम खेल कर थोड़े पैसे Earn किए थे।

दोस्तों आप मेरी माने तो MPL एक अच्छी ऐप्स है उस पर आप आंख बंद कर आप उस पर भरोसा कर सकते हो और मेरे ख्याल से आप रोजाना इसको खेल सकते हैं।

दोस्तों अगर आप मन में सोच रहे थे कि मैं घर पर बैठ कर पैसे कैसे कमाए ऐसी एप्स के बारे में सोच रहे थे तो यह पोस्ट आपके लिए ही बनी है इसे लास्ट तक जरूर पढ़ें।

MPL Se Paise Kaise Kamaye  

दोस्तों आपको एमपीएल से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आप लोगों को एमपीएल एप्स डाउनलोड करनी पड़ेगी और एमपीएल एप्स डाउनलोड करने के लिए आपके फोन में प्ले स्टोर नाम की एप्स होंगी उसमें आपको जाकर उस पर एमपीएल सर्च करके एमपीएल एप्स को डाउनलोड करना होगा।

और दोस्तों मैं आपको बताना तो भूल गया की प्ले स्टोर की कुछ पॉलिसी भी होती है उसमें क्या होता है कि एमपीएल जैसी एप्स को प्ले स्टोर अपने अंदर सेव नहीं करता है।

आपने किसी से सुना होगा कि dream11 अभी बहुत वायरल एप्स है वह भी प्ले स्टोर पर आपको देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि वह प्ले स्टोर की पॉलिसी के विरुद्ध है इसलिए आपको देखने को नहीं मिलेगा।

दोस्तों आप को डरने की बात नहीं है एमपीएल को डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर जाना नहीं है एमपीएल की साइड पर जाकर आप उसको आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। आप लोग एमपीएल एप्स को साइड पर जाकर बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हो तो डरना नहीं है और एमपीएल एप्स बहुत सुरक्षित है कोई फेक एप्स नहीं है तो डरने की बात नहीं है।

MPL Download Kaise Kare  

दोस्तों आपको एमपीएल एप्स को डाउनलोड करने के लिए मैं जो स्टेप्स आपको बता रहा हूं उसको आपको जरूर फॉलो करने हैं।

दोस्तों सबसे पहले आपको MPL.LIVE पर आप लोगों को जाना होगा।

उस साइड पर जाते ही आपको ऊपर की ओर एक ऑप्शन दिखेगा डाउनलोड करने का। डाउनलोड करने के ऑप्शन को जैसे ही आप टच करोगे वैसे आप को पूछा जाएगा कि क्रोम यार कोई भी ब्राउज़र डाउनलोड कि आप लोगों के पास परमिशन मांगेगा।

दोस्तों जैसे ही आप डाउनलोड के ऑप्शन को टच करेंगे वैसे ही आपको Apk डाउनलोड हो जाएगा। आगे आप मोबाइल में फाइल मैनेजर के ऑप्शन को ओपन करना है और डाउनलोड के ऑप्शन में जाकर एमपीएल की फाइल को ओपन करना है।

आगे आप लोग फाइल को जब ओपन करो गे उसके बाद आपको ऑप्शन दिखेगा Install उस पर आपको टच कर देना है। उसके बाद आपका फोन आपको कोई भी unknown source से आप लोगों को ऐप्स इंस्टॉल की Settings को ऑन करने को कहा जाएगा।

उसके बाद आपके फोन में एमपीएल की एप्स इंस्टॉल हो चुकी होगी।

mpl se paise kaise kamaye or mpl kya hai or mpl download kaise kare

MPL से पैसे कमाने के तरीके  

एमपीएल से पैसे आप नीचे के स्टेप्स में दिखाएं तरीके से कमा सकते हैं।

१. Game खेलकर

आप लोग एमपीएल को रोजाना खेलकर आसानी से पैसे कमा सकते हो और उस कमाए हुए पैसे को आप Withdraw भी कर सकते हो। और पैसे कमाने के साथ आप bonus को भी जमा कर सकते हो। और जो bonus आपने जमा की हुई है वह bonus को गेम खेलने में यूज कर सकते हो

दोस्तों MPL में जो गेम होते हैं वह बहुत आसान होते हैं और आप आसानी से उसमें पैसे जमा कर सकते हो। MPL मैं बहुत सारे जो अच्छी अच्छी गेम है वह भी होते हैं। जिनमें से अधिकतर गेम नीचे बताए गए हैं।

  • Pool  
  • Fruit Dart  
  • Fantasy Cricket  
  • Runner No. 1  
  • Knife Hit  
  • Carrom  
  • Chess  
  • Bubble Shooter  
  • Quiz  
  • और बहुत सारे 

ऊपर दिखाए गए गेम बहुत सिंपल और बहुत आसान होते हैं। अगर दोस्तों आपके फोन में स्पेसिफिकेशन वाला नहीं है तो डरने की बात नहीं है आप इस गेम्स को बहुत आसानी से अपने फोन में चला सकते हो। और गेम को आसानी से जीत भी सकते हो।

२. MPL Fantasy  

एमपीएल में एक ऐसा गेम है जिसका नाम है MPL fantasy उसमें आप क्रिकेट की अधिकतर माहिती रख सकते हो। और आप इस गेम में आसानी से क्रिकेट का नॉलेज होने के कारण इस गेम में आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हो।

दोस्तों MPL fantasy में आप क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन और भी अधिक आप ऑप्शन को चुन सकते हो।

3. Spin Wheel  

एमपीएल की एप्स में आपको रोजाना एक स्पिन दिया जाएगा। वह आप लोगों को रोजाना एक स्पिन दिया जाता है उसमें आप bonus cash, discount और cash bonus coupons को आसानी से पा सकते हो।

दोस्तों जो आप एमपीएल एप्स में पैसे कमाते हो उस पैसे को आप जो contests आते है उसमें आसानी से भाग ले सकते हो।

4. Refer & Earn  

एमपीएल एप्स में एक refer का एक ऑप्शन आता है तो आप किसी को refer करते हो तो हर व्यक्ति sign up करता है तो आप लोगों को ₹75 मिलेंगे।

अगर दोस्तों आपके दोस्त या फैमिली मेंबर कोई भी गेम में पैसे डिपाजिट करता है तो उसके 30% आपको केस के रूप में गेम में मिलेंगे।

5. Events  

दोस्तों MPL में रोजाना बहुत से इवेंट्स आते रहते हैं। जो इवेंट्स आते रहते हैं उसमें सिर्फ आप लोगों को गेम ही रोजाना खेलना होगा। और जब आप गेम खेलते हो और उसके बाद आप win होते हो तो बहुत सारा इनाम आप लोगों को दिया जाएगा।

MPL apps में कुछ इवेंट्स फ्री में भी होते हैं। अगर आप लोग भाइयों पैसे लगाकर खेलना नहीं चाहते हो तो कोई बात नहीं आप इवेंट्स खेल कर भी बहुत सारा पैसा Earn कर सकते हो।

दोस्तों ‍ MPL apps में जो इवेंट्स के प्राइस होते हैं वह केस में होते हैं या मोबाइल के रूप में या अन्य किसी चीज के रूप में होते हैं।

MPL में कैसे खेले

दोस्तों MPL apps में आप बहुत तरीके से पैसे कमा सकते हो और बहुत सारे पैसे कमा सकते हो। MPL apps में बहुत सारे गेम होते हैं और आप गेम को कई तरीके से खेल सकते हो। और जो आप लोग गेम खेल रहे हैं वह गेम में आपको बहुत सारा स्कोर करके बहुत सारे पैसे Earn कर सकते हो।

एमपीएल एप्स में बहुत सारे गेम आते हैं जैसे कि 8 ball pool, chess, fruit chop, runner no. 1, quiz ऐसे बहुत सारे गेम आते है। उसके साथ आप fantasy cricket जैसे भी गेम्स आसानी से कर सकते हो।

सबसे पहले यह जानें: दोस्तों आपको पता है कि MPL apps में गेम्स दोनों तरह के होते हैं जैसे कि One Vs One जिसमें आप लोगों के सामने एक व्यक्ति आएगा जिसके साथ आप को गेम खेलना है और वह गेम में जो भी जीता है इसको MPL प्राइस देता है।

MPL apps में अब दूसरी तरह से भी गेम खेल सकते हैं जिसमें आप लोगों को स्कोर करना होगा। उसमें जो ज्यादा स्कोर लगाएगा उसके हिसाब से आप लोगों को रैंकिंग दिया जाएगा। और जो ज्यादा स्कोर लगाता है उसको पहले नंबर पर स्थान दिया जाता है।

इस गेम में पहले, दूसरे, तीसरे या आगे जो आते उसको reward मिलता है। और इस गेम मैं बहुत सारे लोग win होते हैं।

MPL Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों आप लोगों को MPL apps से बहुत सारे पैसे Earn करने के लिए नीचे दिखाए गए steps को लास्ट तक follow करना है।

Step 1. Game चुनें  

MPL apps ओपन करने के बाद उसमें से कोई भी गेम को आप लोगों को select कर देना है। जिस गेम को आप बहुत अच्छे से खेल सकते हैं। जैसे ही आप गेम को ओपन करो गे तो contest लिस्ट आपको दिखाई देगी।

Step 2. Contest चुनें  

एमपीएल की जो एप्स आपने सिलेक्ट की है उसमें कई contest होते हैं। और‌‌ हर contest की एंट्री फ्री में होती है। और उसमें winning amount अलग अलग होता है।

MPL apps मैं शुरू में आप लोगों को छोटे कॉन्टेस्ट को खेलना पड़ेगा। MPL में कई contest free में होते हैं और कई contest Paid होते हैं।

Step 3. Game खेलें  

एमपीएल के contest में आप पार्टिसिपेट करते ही गेम समय सर स्टार्ट हो जाएंगे। जिसमें आप लोगों को ध्यान से खेलकर गेम को जीतना होगा। और गेम में ज्यादा से ज्यादा score करके top रहने का ध्यान रखना है।

एमपीएल एप्स में आप जिसमें मास्टरी रखते हो उसको ज्यादा से ज्यादा खेलना होगा। जिसमें आप लोगों की मास्टर है वह गेम खेलने से आप लोगों के जीतने के चांस बहुत बढ़ जाएंगे। और आप लोग बहुत सारे पैसे इस गेम से कमा सकते हो।

अगर एमपीएल एप्स में आप one vs one गेम खेल रहे हो तो इसका विजेता कौन होगा तो आपको गेम खत्म होने के बात पता चल जाएगा। अगर मान लो कि आप जो गेम खेल रहे है उसमें दो प्लेयर या उससे भी ज्यादा है तो आप लोगों को लीडर बोर्ड में ज्यादा स्कोर करना पड़ेगा उसके बाद जब टाइम खत्म हो जाएगा उसके बाद रिजल्ट पता चलेंगे।

जब टाइम खत्म हो जाएगा तुरंत ही आप लोगों को रिजल्ट पता चल जाएगा और पैसे भी मिल जाएंगे। और जो पैसे आपने win किए हैं वह एमपीएल एप्स के वॉलेट में स्टोर हो जाएंगे। स्टोर किए हुए पैसे को आप जब चाहे तब विड्रॉ भी कर सकते हो।

MPL से पैसे कैसे निकालें  

दोस्तों आप एमपीएल एप्स में जो भी गेम में पैसे win होते हो तो वही पैसे आप निकल सकते हो। एमपीएल एप्स में से आप चार आसान तरीके से जीत सकते हो।

  • Paytm Wallet  
  • Amazon Pay Wallet  
  • Bank Account 
  • UPI  

दोस्तों मैंने ऊपर आपको 4 तरीके से पैसे निकालने का रास्ता दिया आपको जो भी पसंद आए आप उस तरीके से पैसे निकाल सकते हो।

सबसे पहले एमपीएल एप्स में ऊपर की ओर आपको एक ऑप्शन दिखेगा जिसका नाम wallet होगा। Wallet के ऑप्शन को आप जैसे टच करोगे वैसे ही आपके सामने अपने जो पैसे कमाए हो आपको दिखने लगेंगे।

आगे आपको cash balance का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर आप टच करोगे तो आपको जो आपने winning किया हुआ cash है वह आपको दिखेगा। आगे अब आपको उसके सामने withdraw का एक ऑप्शन दिखाई देगा।

आगे आप लोगों को withdraw के ऑप्शन पर आप जैसे टच करोगे उसके बाद आपको payment method add करना होगा। Payment करने के लिए आप किसी भी payment method को अप्लाई कर सकते हो और आपको जो पूछ रहा है वह जानकारी भर देनी है।

अब आगे आप लोगों को जो भी अमाउंट निकाला है वह डाल देना है और withdraw कर देना है। यह स्टेप बहुत ही आसान है। यह करने के बाद आपको थोड़ी देर में पैसे मिल जाएंगे।

MPL Review  

दोस्तों एमपीएल मेरी मां ने तो एक बहुत अच्छा एप्स है। एमपीएल में आप लोगों को बहुत सारे गेम्स के ऑप्शन मिलेंगे। जिनको आप कभी भी खेल सकते हो और आसानी से बहुत सारे पैसे कमा सकते हो।दोस्तों एमपीएल एप्स में आप free में या paid मैं आप लोग contests में participate कर सकते हो और बहुत सारे पैसे कमा सकते हो।

एमपीएल एप्स में आप कोई भी गेम से जितने भी पैसे जीतो उन्हें तुरंत ही निकाल सकते हो। एमपीएल एप्स मैं आप जितने भी पैसे जीतोगे उन्हें 4 तरीके से आप निकाल सकते हो। एमपीएल एप्स में आप जितने भी पैसे जीते हो उन्हें एमपीएल तुरंत ही आपको दे देगा।

दोस्तों मेरी मां ने तो एमपीएल एक बहुत भरोसेमंद एप्स है। और जो आप पैसे को विद्रोह करते उसकी पेमेंट बहुत सिक्योर है। एमपीएल एप्स एक Bots यानी यह एप्स एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन या तो कोई रोबोट रहता है। जो गेम्स खेलते हैं और प्राइस ले जाते हैं।

दोस्तों MPL apps bots को रोक के रखता है और user को चांस देता है कि बहुत सारे पैसे win कर सके।

दोस्तों मैंने आप लोगों को MPL Se Paise Kaise Kamaye उसके बारे में बहुत अच्छे से सारे स्टेप्स समझा दिए हैं। मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की कि मैं आप लोगों को सारी माहिती दे सकूं की MPL Se Paise Kaise Kamaye।

दोस्तों आप लोगों को इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स, फैमिली और सारे लोगों को शेयर जरूर करना है। दोस्तों आप जब शेयर करोगे तो आपके दोस्तों को पता चलेगा कि एमपीएल से पैसे कैसे कमाते हैं।

दोस्तों मैं आपसे आज्ञा लेता हूं और मैं आशा रखता हूं कि आप लोग एमपीएल से बहुत बहुत सारे पैसे win कर सको।

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *