oriental bank of commerce balance check number missed call

ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स(OBC) के अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे

दोस्तों आप लोगों ने बैंक का नाम सुना होगा कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स बहुत ही जानी-मानी बैंक है। जो गुड़गांव हरियाणा में स्थापित है। आप लोगों की हेल्प के लिए ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स जैसे कि फंड ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट, OBC बैलेंस चेक, पासबुक जैसी कई सेवाएं आप लोगों को बैंक देती है। भाई लोग उसमें ओबीसी बैंक का बैलेंस इन्क्वायरी आप लोगों के लिए उन खातेदारों के लिए सुविधाजनक होगा। आगे आप लोग ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स बैंक का बैलेंस इंनक्वायरी नंबर

भाइयों और बहनों आप लोगों को ओबीसी बैंक का जो अकाउंट होता है उसको जानने के लिए आप लोग ग्राहक निम्नलिखित नंबर पर आप लोग जरूर मिस्ड कॉल कर सकते हो।

               08067205757  

भाई लोग आप को जो ओबीसी अकाउंट होता है उसका मिनी अकाउंट जानना है तो नीचे देख रहे नंबर पर आप लोगों को मिस्ड कॉल जरूर करना है

                08067205767  

भाइयों और बहनों आप लोगों को ओबीसी बैंक की जानकारी के लिए खातेदारों को कॉल करने के लिए टोल फ्री नंबर 08067205757 पर आपको जरुर मिस्ड कॉल करना पड़ेगा। आप लोगों को अकाउंट जानना एक तरीका निम्नलिखित है।

  • आप लोगों को ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स मैं बैलेंस जानने के लिए आप लोगों को जो इंक्वायरी नंबर होता है उस पर आप लोगों को मिस्ड कॉल करना है।
  • भाई लोग जब आप मिस कॉल करेंगे उसके बाद दो रिंग बजने के बाद आपका फोन डिस्कनेक्ट हो जाएगा।
  • भाई लोग जो खातेदार होगा उसको फोन पर एक मैसेज आएगा उसमें उसको पता चल जाएगा कि कितना बैलेंस है।

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का अकाउंट बैलेंस जानने के लिए कैसे रजिस्टर करें।

भाइयों और बहनों ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स मैं मिस्ड कॉल द्वारा बैलेंस जानने के लिए उन खातेदारों के लिए उपलब्ध है जिस भाई ने बैंक में अपना SMS या मिस कॉल द्वारा बैंक में अपना मोबाइल नंबर अप्लाई किया है।

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का अकाउंट जानने के लिए अन्य तरीके

भाइयों और बहनों आप लोग ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में आप चाहे तब अपना बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल के द्वारा आसानी से चेक कर सकते हैं। खाताधारक भाई लोग आप ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में बैलेंस जानने के लिए अन्य तरीके भी यूज कर सकते हैं। जिनमें से कुछ तरीके मैंने नीचे दिखाए गए हैं।

  1. OBC बैंक नेट बैंकिंग – भाई लोग ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स अपने सभी व्यक्ति को नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराती है। जो व्यक्ति खाता खोला रहा है वह खाता ओपन करते समय नेट बैंकिंग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। आगे भाई लोग आपको ओबीसी शाखा है उसमें जाना है और जो बिना ओबीसी इंक्वायरी होती है उसके लिए यूजर आईडी और पासवर्ड लेकर उपयोग करने के लिए लॉगिन कर सकता है।
  2. OBC मोबाइल बैंकिंग – भाइयों और बहनों आप लोग मोबाइल एप्स की मदद से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे कुछ तरीके दिखाए गए हैं।
  • भाइयों और बहनों आप लोगों को सबसे पहले OBC pay apps को जरुर डाउनलोड करना पड़ेगा। और वह एंड्रॉयड और IOS दोनों वर्जन पर उपलब्ध है।
  • भाई लोग जिसका अकाउंट है उसका जो मोबाइल नंबर है उसको आप लोगों को वेरीफाई करना जरूर पड़ेगा।और जो मोबाइल नंबर है वह आप लोगों ने जो ओबीसी बैंक अकाउंट में लिंक किया है वह मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • भाई लोग जो खातेदार है उन लोगों को सबसे पहले अपना आईडी और पासवर्ड लेकर लॉगइन करना पड़ेगा।
  • भाई लोग आगे खातेदार जो है उसको डैशबोर्ड से अपना  “ACCOUNTS” का विकल्प का संचय करना होगा। और आगे आप लोगों को ओबीसी बैलेंस चेक करने के लिए आप लोग सबसे पहले “Operative Account” के विकल्प को सबसे पहले संचय करना होगा।
  1. SMS बैंकिंग – भाइयों और बहनों आप लोग ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के अकाउंट बैलेंस को चेक करने के लिए आप लोग ग्राहक नंबर 9915622622 पर “ACBAL <14 जो अंको का एकाउंट नंबर >” SMS जरूर करना पड़ेगा।
OBC Balance Check through sms number

आगे आप लोगों को ओबीसी जो मिनी अकाउंट होता है उसका स्टेटमेंट जानना है तो‌ ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के जो ग्राहक लोग होते हैं उनको कॉल करने के लिए 991562232222पर “STM <14 जो अंको का एकाउंट नंबर>” SMS जरूर करना पड़ेगा।

  1. पासबुक – भाइयों और बहनों जो भी अपना अकाउंट ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में अकाउंट खोल आता है तब उस ग्राहक को पासबुक दी जाती है। और जो पासबुक ग्राहक तो दी जाती है उस पासबुक में उसको सभी ट्रांजैक्शन दिखाए जाते हैं और उस पासबुक को समय पर अपडेट कराना पड़ता है। भाई लोग जो ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स है उसकी जो पासबुक आती है उसमें क्रेडिट और डेबिट दोनों उसमें शामिल होते हैं जो आप लोगों को ओबीसी बैंक बैलेंस की जो माहिती आपको देता है उससे जिसने खाता कराया है उसकी मदद होती है। लेकिन आप लोग ओबीसी बैंक की पासबुक को अपडेट करने के लिए जो खातेदार है उसको निकटतम बैंक कि जो शाखा है उसमें जाना आवश्यक है।
  2. ATM – भाइयों और बहनों जो ओबीसी खाताधारक अपना बैलेंस चेक करने के लिए ATM का जरूर उपयोग कर सकता है। और भाई लोग आपको एटीएम के लिए ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम पर या किसी भी बैंक के अकाउंट पर जाकर यूज कर सकते है। और जो नीचे में ऑप्शन दिखा रहा हूं उसको आप लोगों को फॉलो करना होगा।
  • भाई लोग जो आपको एटीएम मिला है उसको स्वाइप करना है।
  • भाई लोग जैसे ही आप स्वाइप करोगे उसके बाद आप लोगों को 4 अंक का पिन मांगेगा उस पर आप को 4 अंक का पिन डाल देना है।
  • भाई लोग आगे आप लोगों को ऑप्शन दिखेंगे जैसे कि  “Balance Enquiry / Check Account Balance” ऑप्शन को टच करना है।
  • भाई लोग आगे आप लोगों को ओबीसी बैंक के खाते का बैलेंस आपकी नजर के सामने दिख जाएगा।
  1. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स टोल-फ्री नंबर – भाइयों और बहनों पूरी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स आप लोगों को बता रहा है कि जो लोगों के मन में प्रश्न है या कोई सवाल है तो वे लोग ओबीसी बैंक के कोई भी रिलेटेड सभी समस्याओं को ओबीसी टोल फ्री नंबर पर डायल करके आप पूछ सकते हो। और वह टोल फ्री नंबर आपको नीचे लिख जाएगा।

       18001801235  

भाइयों और बहनों खाताधारक को कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप लोग ओबीसी टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पूछ सकते हो। और कुछ समय के बाद आप लोग अकाउंट की जो बैलेंस की जानकारी के लिए IVR के जो निर्देश होते है उसको आप लोगों को जरूर फॉलो करना चाहिए।

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *