ola final pic

Ola Me Gadi Kaise Lagaye

How to attach car with Ola

दोस्तों आज हमारे देश में महंगाई बहुत ही बढ़ गई है और उसकी वजह से लोग बहुत ही परेशानी का सामना करते हैं और वह लोग नौकरी करके इतने पैसे नहीं कमा पाते हैं और वह लोग ऐसा मन में सोचते हैं कि मेरे को दूसरा भी कुछ काम करना है तो वह लोगों को मैं बता दूं दूसरा काम आप ओला टैक्सी चलाकर भी कमा सकते हैं और आप लोग ओला की वेबसाइट पर अगर जाते हैं तो वहां पर आपको बताया जाता है कि आप अपने घंटे कितने करने हैं वह खुद आप सोच सकते हैं और 365 दिन 1 बरस में होते हैं उसमें आपको ओला की कंपनी पैसे भी देती है 

ola pic

OLA CAB

दोस्तों हमारे देश में टैक्सी तो बहुत वर्षों से है मगर अभी के वक्त की बात करूं तो ओला और उबर आने जाने से हमें टैक्सी बुक करनी बहुत ही आसान हो गई है और अभी के लोग तो ऐसा है कि घर पर बैठे हैं और टैक्सी बुक करनी है तो ओला और उबर की मदद से आसानी से कर सकते हैं और जहा जाना है वह आसानी से पहुंच भी जाते हैं और ओला उबर आ जाने से बहुत टाइम भी बचता है और जो लोग अपनी गाड़ी ओला और उबर में अटैच करवाते हैं उनका तो बहुत ही बड़ी कमाई होना शुरू हो जाता है और आप ओला और उबर में अपनी गाड़ी अटैच करवाते हैं तो जो व्यक्ति मिडिल क्लास में नौकरी करके कमाई करता है वह आप घर पर बैठ कर कमा सकते हैं और यह सब आपको जानना है तो आप हमारे इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े

दोस्तों ओला 2010 से शुरू हो गया था और बहुत कम बरस में यह पूरे देश में हर व्यक्ति के मुंह पर ओला का नाम बस गया है और अभी के वक्त की बात करूं तो सभी लोग ओला को अपने घर पर बैठकर बुकिंग करते हैं और कहीं लोग मिडल क्लास के घर से बिलॉन्ग करते हैं वह लोग मन में जरुर सोचते हैं कि मैं ओला कंपनी के साथ अगर जुड़ जाता हूं तो मेरे को रोजाना कितने पैसे ओला कंपनी देती है और उसके साथी मिडल क्लास व्यक्ति सोचता है कि मुझे कितने घंटे ओला कंपनी को देने पड़ते हैं

खुद तय करे कितने घंटे काम करना है 

भाइयों अभी के समय की बात करें तो हर व्यक्ति नौकरी करता है और नौकरी करने के साथ उसको बहुत दिक्कत होती है कि मैं इतने घंटे काम करता हूं फिर भी मैं बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमा पाता हूं और अगर आप लोग मन में सोचते हैं कि मुझे अपने हिसाब से रोजाना काम करना है तो आप लोग ओला टैक्सी चलाकर ऐसा कर सकते हैं और ओला वेबसाइट आपको गूगल पर सर्च करके देखना है उसमें लिखा है कि आपको रोजाना कितने घंटे काम करना है वह आपके ऊपर निर्भर है और पुरे बरस में 365 दिन होते हैं उसमें आपको रोजाना ओला कंपनी आपको पैसे देती है और उसके साथ सबसे अच्छी बात है कि 4 घंटे हेल्पलाइन सुविधा आपके लिए होता है और ओला का दावा है कि वह 100 शहर से अधिक शहरों में बस गया है और ओला कंपनी अपनी सुविधा का भी ख्याल रखता है और ओला कंपनी ऐसा दावा भी करती है कि उसके कंपनी के साथ बहुत अच्छे-अच्छे लाखों पार्टनर जुड़ गए हैं 

OLA के साथ कैसे शुरू करें ड्राइविंग ?

दोस्तों आपने ठान लिया है कि आपको ओला कंपनी के साथ काम करना है तो उसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता रहेगी जैसे कि पैन कार्ड, चेक, पासबुक, आधार कार्ड, पता का प्रमाण यह सब आपको डॉक्यूमेंट के लिए आवश्यकता रहेगी और यह सब डॉक्यूमेंट जो मालिक है उसका होना आवश्यक माना जाएगा और दोस्तों आपको कार का भी डॉक्यूमेंट कंपलसरी होना चाहिए जैसे कि गाड़ी की आरसी, वाहन परमिट, वाहन बीमा यह सब डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है और दोस्तों उसके साथ जो गाड़ी का मालिक है उसका ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और पता का प्रमाण पत्र यह भी होना आवश्यक है 

ओला के साथ कैसे अटैच कर सकते हैं कार ?

पाठक मित्रों आपको अपनी कार ओला कंपनी के अंदर अटैच करनी है तो आपको सबसे पहले ओला कंपनी की ऑफिस होती है उधर जाना है और उधर जाने के बाद आपको ओला कंपनी की टीम बैठी होगी उसके पास आपको यह सब बताना है कि मुझे अपनी का ओला कंपनी में ऐड करनी है तो वह टीम पूरी जानकारी देगी और जानकारी देने के बाद वह आपके पास डॉक्यूमेंट मांगेगी और आपकी जो कार है और जो ड्राइवर है उसका सबसे पहले टेस्ट होगा और जो कार के लिए ड्राइवर है उसको सबसे पहले ट्रेनिंग दी जाती है और उसके बाद ही करार करके हस्ताक्षर किया जाता है 

रजिस्ट्रेशन के लिए कितना चार्ज लगता है ?

दोस्तों आपको ओला कंपनी में रजिस्टर करने के लिए एक भी रुपया देना नहीं होता है बस आप लोगों के पास एक एंड्रॉयड फोन होना आवश्यक है और उसके अंदर एक सिम होना चाहिए और वह सिम में डेटा कनेक्शन भी होना चाहिए क्योंकि आपके मोबाइल के अंदर बुकिंग करने के लिए 

कैसे किया जाएगा भुगतान ?

भाइयों ओला कंपनी में आपने पहले दिन जितने रुपए कमाए हैं वह ओला कंपनी आपको अगले 2 दिन में आपके बैंक अकाउंट में जितने आपने कमाए है उतने ट्रांसफर कर देती है और अगर आपने पहले दिन ओला कंपनी में काम करके कितने पैसे कमाए हैं वह आप ऑनलाइन चेक कर कर पाते हैं

कार लीज करें 

दोस्तों अगर आप ओला की जो कार होती है उसको लीज पर लेना चाहते हैं तो आपको इसे लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, आईडी प्रमाण पत्र, पता प्रमाण पत्र और बैंक स्टेटमेंट को सबसे पहले सबमिट करना होता है दोस्तों आपको किस तरह की कार पसंद है उस हिसाब से आपको ₹4000 घर वापसी देनी होती है और 21000 से लेकर 31000 तक की सिक्योरिटी मनी के रूप में आपको डिपॉजिट करना पड़ेगा और आप को यह सारे रुपए बाद में ओला कंपनी चुका देती है 

ओला कैब से कितने रूपए कि होगी कमाई ?

पाठक मित्रों ओला कंपनी में कमाई बहुत चीज के ऊपर निर्भर होता है और फिर भी आप ओला कंपनी के साथ जुड़ कर बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हैं और दोस्तों आप बड़े बड़े शहर है जैसे कि दिल्ली में अगर आप लोग ओला कार चलाते हैं तो आपको बहुत सारे पैसे कमाने को मिलते हैं और फ्रेंड्स अगर आप लोग ओला की जो कार है वह आप दिन में 10 से 12 घंटे तक चलाते हैं तो आपको कम से कम 2000 से 2500 तक रुपए मिलेंगे और दोस्तों आपने जो 2000 से 2500 एक दिन में कमाए हैं उसमें आपको सीएनजी का भी खर्चा खुद निकालना होता है और दोस्तों कार के अंदर जो maintenance आता है वह भी 2000 से 2500 के अंदर आएगा और जो आपके मोबाइल के अंदर रिचार्ज करवाना है वह भी आपके अंदर आएगा और दोस्तों आप लोग यह सब खर्चे निकालते हैं फिर भी आप ओला कंपनी के साथ जुड़कर 1 महीने में 40000 से 50000 तक पैसे आसानी से कमा सकते हैं 

निष्कर्ष

पाठक मित्रों मैंने आपको इस पोस्ट में बताया कि आप लोग ओला कंपनी के साथ जुड़कर महीने के 40000 से 50000 तक रुपए कैसे कमा सकते है उसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में बता दी है आपको यह आर्टिकल अपने फ्रेंड्स या फिर अपनी फैमिली के साथ जरूर शेयर करना है क्योंकि यह नॉलेज उन्हें भी मिल जाए और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी तकलीफ जैसा महसूस होता है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना है क्योंकि आपके शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा होगा तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए आपका दिन शुभ रहे

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *