photo final pic

अपनी फ़ोटो का बैकग्राउंड मिनटों मे बदले यह आसान तरीके से

फ्रेंड आज की इस पोस्ट में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि आप कोई भी फोटो का Background kaise change कर सकते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें आज हमारे देश में बूढ़े हो या जवानों हो सभी लोगों को फोटोग्राफी का शौक तो चढ़ाई होता है और अच्छी फोटो जो होती है वह लोग अपने सोशियल मीडिया पर अपलोड करते हैं आज हमारे देश में जो बच्चों को फोटोग्राफी का भूत चढ़ जाता है वह लोग फोटो अच्छी खींचने के लिए महंगे महंगे जैसे DSLR कैमरे आते हैं वह खरीदते हैं और अपने फोटो को खींचते हैं आज हमारे देश में ऐसे मोबाइल फोन आ गए हैं जो DSLR को भी टक्कर देते हैं जो DSLR में फोटो आती है वैसी फोटो तो हमारे मोबाइल फोन में भी आने लगी है आज जो मार्केट में नए-नए एंड्राइड फोन आते हैं वह DSLR जैसी कॉलिटी देने में सक्षम रखते हैं आज हमारे देश में हर कोई अच्छी फोटो खींचना चाहता है मगर DSLR कैमरे आते हैं वह बहुत अधिक महंगे होते हैं तो इसीलिए लोग स्मार्टफोन खरीदते हे उसमें भी DSLR जैसी कॉलिटी आती है और आज की दुनिया में स्मार्टफोन इतने सस्ते हो गए हैं कि हर कोई उसे खरीद सकता है और स्मार्टफोन आजकल बच्चे हो या फिर बूढ़े हो सभी लोगों के पास होते हैं और इसकी वजह से हर कोई अपना अच्छा फोटो खींचकर सोशियल मीडिया पर अपलोड करता है

फ्रेंड्स जब हम अपना फोटो खींचने के लिए कहीं जाते हैं तो हमारा फोटो तो अच्छा आता है पर उसके पीछे जो बैकग्राउंड होता है वह बिल्कुल अच्छा नहीं होता है और अच्छा नहीं आने की वजह से हम उसे चेंज करना चाहते है फ्रेंड आप लोग यह जानना चाहते हैं कि जो फोटो का बैकग्राउंड अच्छा नहीं आता है तो उसे कैसे बदले तो आज मैं इस पोस्ट में यह बताने वाला हु तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें क्योंकि फ्रेंड्स में इसमें आप लोगों को ऐसी ट्रिक्स बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप आसानी से अपना बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं और आप अपना बैकग्राउंड किसी भी एप्स होती है उसके बिना ऑनलाइन जो फोटो होते हैं उसके बैकग्राउंड आसानी से चेंज कर पाएंगे और फ्रेंड्स यह जो ट्रिक बताने वाला हु वह सभी में चलती है जैसे कि स्मार्टफोन हो या pc हो या पमटोप हो या टेबलेट हो सभी में वर्क करता है 

Photo ka background Kaise change Karen 

फ्रेंड्स  आप लोगों ने बैकग्राउंड चेंज करते हैं उसके बारे में कई एप्स ऑनलाइन देखे होंगे लेकिन मैं जो आपको आज एप्स बताने वाला हूं यह एप्स बहुत ही अच्छा वर्क करता है जिसमें आप लोगों को बैकग्राउंड चेंज करने के लिए 10 सेकंड लगेंगे जी आपने सही सुना और इस एप्स को चलाना एकदम इजी माना जाता है तो मैं आपको बताने जा रहा हूं तो आप लास्ट तक जरूर पढ़ें 

1. फ्रेंड्स आप लोगों को सबसे पहले जो चीज करनी है वह है आपको जो भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करना है और सबसे पहले चीज आपको यह करनी है जो फोटो आपको करना है और उसके साथ जो कवर फोटो होती है  उस दो फोटो को साथ में अपने फोन में सेव करना है क्योंकि आपको 10 सेकंड में करना है इसलिए आपको कोई देहरी ना हो और आपका फायदा हो 

2. फ्रेंड उसके बाद आप लोगों को अपने फोन में जो भी ब्राउज़र अवेलेबल है उसमें जाना है और जैसे ही आप ब्राउज़र ओपन करें उसमें सर्च बार होता है उसमें Remove.bg सर्च करना आवश्यक है सर्च करने के बाद उसकी वेबसाइट ओपन होगी ओपन होने के बाद आप लोगों को उसे टच करना है टच करने के बाद वह ओपन हो जाएगी और उसके अलावा आप यहां टच करके उसकी जो डायरेक्ट साइड होती है उधर तक आसानी से चले जाएंगे

3. फ्रेंड आपने ऊपर के दो स्टेप्स फॉलो किए होंगे तो आपकी नजर के सामने एक बटन दिखेगा वह होगा अपलोड का उस पर आपको अपना जो फोटो होता है वह अपलोड करना होता है और जो वह फोटो अपलोड करते हो वो फोटो होना चाहिए आपको जिसका बैकग्राउंड चेंज करना होता है 

photo 1

4. फ्रेंड्स अभी तक आपने ऊपर के स्टेप्स फॉलो किए होंगे तो आपका जो बैकग्राउंड चेंज करने के लिए आपने फोटो अपलोड किया था वह आप का बैकग्राउंड चेंज हो गया होगा और आपका बैकग्राउंड निकल गया होगा और ऐसा होने के बाद आपको थोड़ा नीचे की ओर डाउनलोड या एडिट का जो बटन होता है वो आपको दिखने को लगेगा

photo 2

5. फ्रेंड आपने जो ऊपर फोटो डाउनलोड किया है उसे आप कोई भी एप्स में घुसकर उसका जो फोटो का पीछे का होता है उसे बदल सकते हैं क्योंकि वह png वाला होता है जिससे उसका जो बैकग्राउंड होता है वह निकल जाता है

6. फ्रेंड्स अगर आप जो फोटो होता है उसका बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हैं तो आपको घबराना नहीं हे आपको एक ऑप्शन दिखेगा edit का उस पर टच कर देना है और आगे आपको इतने सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसकी मदद से आप बैकग्राउंड में कोई भी वेबसाइट में कोई भी फोटो को चिपका सकते हैं उसके अलावा आप डिफरेंट डिफरेंट स्टाइल में कलर इमेज को भी  चिपका सकते हैं

7. फ्रेंड अगर आपके मोबाइल फोन में बैकग्राउंड में जो लगाना है वह फोटो पहले से आपके पास है तो आपको सिलेक्ट वाले बटन पर टच करके सिलेक्ट फोटो कर देना है और उसके बाद अपलोड कर देना है और आप ऐसा करते हैं उसके तुरंत बाद आपको जो फोटो के बैकग्राउंड में लगाना था वह चिपक गया होगा और आपका फोटो एक बेहतरीन बन गया होगा 

photo 3

8. फ्रेंड्स आपने ऊपर के सारे स्टेप अभी तक फॉलो किए होंगे तो आप का बैकग्राउंड चेंज डेफ़िनएतली हो गया होगा और इस इमेज को आप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर की ओर आप को डाउनलोड करने का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर आपको टच कर देना है जिसकी मदद से आप ने जो बैकग्राउंड चेंज किया हुआ फोटो है उसे आप अपने फोन के फोटोस में सेव कर पाएंगे 

photo 4

फ्रेंड्स मैंने जो ऊपर स्टेप्स बताएं हे उन्हें आप आसानी से फॉलो करके अपने फोटोस को आसानी से एडिट कर सकते हैं 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *