PINTEREST FINAL PIC

Pinterest से Paise कैसे कमाए

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं. कि Pinterest से Paise कैसे कमाए – Pinterest Se Paise Kaise Kamaye और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और दोस्तों आपने बहुत बार pinterest से पैसे को कमाने के लिए प्रयत्न किए होंगे. और जब भी कोई व्यक्ति को पैसे कमाने होते हैं. तो वह इंटरनेट का सहारा लेता है. क्योंकि इंटरनेट से आप बहुत सारे पैसे को EARN कर सकते हैं. और पैसे कमाने के लिए इंटरनेट ही जरूरी है. और ऐसा नहीं है. इंटरनेट तो जरूरी है. और उसके साथ सोशल नेटवर्क भी बहुत जरूरी होता है.

दोस्तों सोशल नेटवर्क का उपयोग हम अपने माइंड का मनोरंजन, बात करने के लिए, शेयर करने के लिए आदि चीज के लिए यूज करते हैं. और यह तरीके को यूज करके हम ऑनलाइन बहुत सारे पैसे EARN कर सकते हैं. और यह तरीका बहुत प्रचलित है. और pinterest भी आपको एक सोशल नेटवर्क मैं देखने को मिलता है. जो आपको ऑनलाइन पैसे को कमाने में हेल्प करता है.

दोस्तों आप pinterest के जरिए फैशन, कपड़े, शिल्प, जीवन शैली आदि चीज को आप कुछ मिनटों में ही सर्च कर पाते हैं. और दोस्तों आप pinterest के अंदर यूजर है. तो आप डिजिटल फोटो एल्बम के जरिए अपने जितने भी फ्रेंड है. और उनको अपनी तरफ खींच सकते हैं. और आप रोजाना क्या-क्या चीज करते हैं. और उनको दिखा सकते हैं. और इसके अंदर आप फोटो सभी पब्लिक के साथ शेयर कर सकते हैं. और इसीलिए इसको फोटो शेयरिंग नेटवर्क भी कहा जाता है.

दोस्तों आपका अकाउंट pinterest के अंदर बहुत समय से है. और आप एक्सपोर्ट यूजर है. तो आप pinterest को यूज़ करते हैं. तो यह प्लेटफार्म बहुत अच्छा प्लेटफार्म है. पैसे को कमाने के लिए. और साथ में ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म है. और मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर pinterest को यूज करके कैसे बहुत सारे पैसे को कमा सकते हैं. और उसके बारे में पूरी डिटेल के साथ बताने वाला हूं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

Pinterest Kya Hai? (What is Pinterest in Hindi) 

दोस्तों Pinterest एक मोबाइल एप्लीकेशन के रूप में है. और इस ऐप के अंदर हम फोटो को शेयर करने के लिए वेबसाइट की तरह यूज करते हैं. और Pinterest मार्च 2010 के दौरान पॉल शीयर, इवान शार्प और बेन सिलबरमैन आदि 3 लोगों के द्वारा इसे बनाया गया था. और हमारे सोशल मीडिया पर पहले नंबर पर फेसबुक का आता है. और दूसरे नंबर पर Pinterest, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि 3 लोगों के बीच में बहुत Competition चल रहा है. और इसके अंदर 80 मिलियन यूजर मौजूद है. और 80 मिलियन के अंदर कंपनियां, ब्रांड, ब्लॉगर, बिजनेस आदि लोग शामिल है.

दोस्तों आजकल सोशल मीडिया पर Pinterest बहुत प्रचलित है. और Pinterest ऐप के अंदर हमें फोटो को शेयर करने का ऑप्शन मिलता है. और Pinterest पर बिजनेस करना है. तो ऐसी ऐप हमें दूसरी कोई नहीं मिलेगी. क्योंकि इसके अंदर हमें बहुत सारी सुविधा मिलती है. और Pinterest ऐप को यूज करके आप अपने जो भी प्रोडक्ट होते हैं. और उसको Pinterest पर बहुत लोगों तक शेयर करके अपने बिजनेस को बहुत बढ़ा सकते हैं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. Pinterest से Paise कैसे कमाए – Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

Pinterest Par Account Kaise Banaye?

दोस्तों आप कहीं दिन से Pinterest ऐप को यूज़ करना चाहते हैं. तो आपको Pinterest एप पर अकाउंट बनाना जरूरी है. और दूसरा ऑप्शन आपके पास है. कि आप फेसबुक या फिर जीमेल अकाउंट है. और उसको यूज़ करके लॉगिन कर सकते हैं. और दोस्तों में आपको नीचे की ओर Pinterest पर ईमेल आईडी को यूज करके अकाउंट कैसे बनाते हैं. और उसके बारे में पूरी डिटेल के साथ बताने वाला हूं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े.

STEP 1. दोस्तों सबसे पहले आपको कोई भी ब्राउज़र को ओपन करना है. और Pinterest.Com को लिखना है. और सर्च कर देना है. और जो पहली वेबसाइट आती है. और उसको ओपन करके SIGN-UP पर टच कर देना है. और अब यहां पर आपको अपनी ईमेल आईडी को डाल देना है. और NEXT वाला बटन दिख रहा होगा. और उस पर टच कर देना है. और अब आपको पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा. और जहां पर आपको पासवर्ड डालकर NEXT वाले ऑप्शन पर टच कर देना है.

STEP 2. दोस्तों आगे आपकी स्क्रीन पर एक पेज OPEN होगा. और वह पेज के अंदर आपको Name, Age और Gender आदि 3 चीज को भरना है. और भरने के बाद आपको FINISHED वाले ऑप्शन पर टच कर देना है.

STEP 3. दोस्तों आगे की ओर Pinterest आपका इंटरेस्ट किस चीज मैं है. और वह इंटरेस्ट को सिलेक्ट करने को कहेगा. तो आपको अपने सभी इंटरेस्ट को डालकर DONE वाले ऑप्शन पर टच कर देना है.

STEP 4. दोस्तों अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आने लगेंगे. तो आपको वह सारे ऑप्शन को SKIP कर देना है.

STEP 5. दोस्तों आपने अपना ईमेल आईडी डाला है. और उसको कंफर्म करने के लिए Pinterest आपके ईमेल आईडी पर कन्फर्मेशन कोड भेजता है. और आपको वह कन्फर्मेशन CODE को डालकर अपनी ईमेल आईडी को वेरीफाई कर देना है. और वेरीफाई करने के लिए आपको अपना ईमेल आईडी अकाउंट को ओपन कर देना है. और बाद में Pinterest के द्वारा मिले ईमेल को ओपन करना है. और कन्फर्मेशन कोड पर टच कर देना है. और यह करने के बाद आपका Pinterest का अकाउंट बन गया होगा. और अब आप Pinterest पर कोई भी फोटो को अपलोड कर पाएंगे.

Pinterest Se Paise Kaise Kamaye | How to Earn Money From Pinterest Account in Hindi

दोस्तों Pinterest के जरिए पैसे को कमाना बहुत हार्ड नहीं है. और Pinterest के जरिए पैसे को कमाने के लिए बहुत सारे तरीके मौजूद है. और वह तरीके मैं आपको नीचे की और बताने जा रहा हूं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

तरीका 1. Pinterest से अपने ब्लॉग पर ट्रैफ़िक लाकर पैसे कमाएँ

दोस्तों आप Pinterest का यूज करके आपके कोई भी ब्लॉग है. और उस पर बहुत सारे ट्राफिक को जनरेट कर सकते हैं. और यह करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट के रिलेटेड फोटो या फिर कोई भी चीज को Pinterest पर अपलोड करना होता है. और आप अपनी फोटो को अपलोड करते हैं. और उस दौरान आपको अपनी वेबसाइट की URL को डालना है. और आप यह डालेंगे. तो आपके वेबसाइट की ट्रैफिक बहुत ज्यादा होंगी. और ज्यादा ट्राफिक आपके वेबसाइट पर आती है. तो उसके कारण आपके वेबसाइट की EARNING भी बहुत ज्यादा बढ़ेगी.

दोस्तों आपने कहीं ना कहीं तो एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे EARN होते हैं. और वह जरूर सुना होगा. और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक अच्छी वेबसाइट या फिर BLOG का होना जरूरी है. और तभी आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं. और आपको अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट पर अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट को बेचना होता है. और आप ऐसा करते हैं. तो वह प्रोडक्ट का कमीशन आपको मिलता है. और आप अगर Pinterest को यूज़ करके Pinterest  पर जितने भी व्यक्ति है. और बहुत सारे व्यक्ति को अपने ब्लॉग पर ले जाते हैं. तो आपके प्रोडक्ट बहुत सारे बिकना शुरू हो जाएंगे. और इसके कारण आपको बहुत सारे पैसे कमाने को मिलेगे. और यह सब करने के लिए आपको वह पोस्ट है. और उसकी फोटो को Pinterest पर अपलोड करना है. और अपलोड करने के बाद अच्छा सा टाइटल रखना है. और डिस्क्रिप्शन भी अच्छा लिखना है. और दोस्तों आपको यहां पर एक बात का ध्यान रखना है. कि आपको अपनी यह फोटो के अंदर एफिलिएट लिंक को डालकर फोटो को अपलोड कर देना है. और जिसकी वजह से जितने भी लोग आपके पोस्ट पर आते हैं. और वह लोग वह लिंक से प्रोडक्ट को खरीद सके. और जिसके बदले में आपको उसका कमीशन मिल जाता है. और आपको बहुत सारे पैसे कमाने को मिलते हैं.

निष्कर्ष 

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के अंदर बताया कि Pinterest से Paise कैसे कमाए – Pinterest Se Paise Kaise Kamaye और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरुर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल के अंदर कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद. 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *