qr final pic

Qr Code Scan kaise kare

दोस्तों आजकल क्यूआर कोड का चलन बहुत ही बढ़ गया है और आप जहां पर भी जाते हैं वहां पर आपने देखा होगा क्यूआर कोड और qr कोड को देखने के बाद उसे कैसे स्कैन किया जाता होगा और दोस्तों आप ने क्यू आर कोड तो सभी जगह देखा है मगर उसे कैसे स्कैन करते हैं वह आपको पता नहीं होगा और वह क्यूआर कोड को क्या मशीन स्कैन करता है या फिर हमारा स्मार्टफोन उस क्यूआर कोड को स्कैन कर सकता है और यह सब आप जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल पर सही आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में यह सब कुछ मैं आपको बताने वाला हूं और qr code को सबसे पहले बनाने वाला डेसो वेव ने बताया था और उस समय qr कोड का उपयोग वाहनों की बनावट के समय उसका जो पार्ट होता है उसको ट्रैक करने के लिए किया जाता था मगर आजकल तो सभी जगह इसका उपयोग होने लगा है 

दोस्तों आजकल हर प्रोडक्ट में आपको क्यू आर कोड देखने को मिलता है और यह क्यूआर कोड के अंदर जो आपका प्रोडक्ट है उसकी सब जानकारी छुपी हुई रहती है और जैसे ही आप इस क्यूआर कोड को स्कैन करते हैं वैसे आपको जो प्रोडक्ट है उसकी जो माहिती है वह आप जान सकते हैं और आप qr कोड स्कैन करते हो तो उसके अंदर टेक्स्ट, sms, url या फिर मोबाइल नंबर छिपा हो सकता है और दोस्तों पहले इस क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए एक मशीन होता था मगर अब हम हमारे स्मार्टफोन की मदद से भी इसका स्कैन कर सकते हैं और दोस्तों आजकल तो ऐसी एप्स आ गई है हमारे फोन के अंदर जो हमें मिनटों में qr कोड स्कैन करके उसके अंदर जो भी माहिती छुपी होती है वह बता देती है 

QR code scan kaise karen

दोस्तों जो पहले क्यूआर कोड का इस्तेमाल होता था वह सबसे ज्यादा पेमेंट के लिए किया जाता था और आप इस क्यूआर कोड को स्कैन करके कहीं पर से भी पेमेंट कर सकते थे और आज ऐसा वक्त आ गया है कि हर कोई ऑनलाइन पेमेंट करता है और ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए इस qr-code ने और भी काम आसान कर दिया है और दोस्तों अगर आप लोगों को भी क्यूआर कोड स्कैन करना सीखना है और उसके साथ ही क्यू आर कोड से स्कैन करके पेमेंट करना सीखना है तो आप सही आर्टिकल पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको पूरी जानकारी देने वाला हूं 

दोस्तों अगर आप लोगों के पास स्मार्टफोन है तो आप लोगों को क्यूआर कोड स्कैन करने वाला जो ऐप्स आता है वह आपको अपने स्मार्टफोन में जरूरत पड़ेगा और दोस्तों जो मैं क्यूआर कोड स्कैन करने की एप्स बता रहा हूं वह ऐप्स का नाम में क्यूआर स्कैनर एप्स है और यह एप्स को डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर में एप्स का नाम सर्च करके डाउनलोड कर देना है और आपको यह करने में दिक्कत आती है तो मैं आपको एक लिंक नीचे प्रोवाइड करता हूं जिसे आप क्लिक करके आसानी से डाउनलोड करके उसे इंस्टॉल करके यूज कर सकते हैं 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gamma.scan

दोस्तों यह एप्स जो मैंने बताई है वह ऐप्स क्यूआर कोड स्कैन करने में बहुत ही लोकप्रिय एप्स है और यह एप्स लोकप्रिय क्यू है यह आप प्ले स्टोर में जाकर खुद देख सकते हैं क्योंकि इस एप्स को लोगों ने 100 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इस एप्स की रेटिंग की बात करूं तो रेटिंग भी 4.4 है जोकि बहुत अच्छी मानी जाती है और इस एप्स को कैसे यूज करना है उसकी पूरी डिटेल मैं आपको नीचे बताने जा रहा हूं तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें 

Step 1:- दोस्तों सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर सर्च बार में क्यूआर स्कैनर एप्स को सर्च करना है और एप्स सर्च करने के बाद उस एप्स को डाउनलोड कर देना है और जैसे ही डाउनलोड हो जाए उस एप्स को इंस्टॉल भी कर देना है 

Step 2:- दोस्तों आप इस एप्स को इंस्टॉल कर दे उसके बाद आपको इस एप्स को ओपन करना है जैसे एप्स ओपन हो जाए आपको कुछ परमिशन के लिए allow करने को बोलता है तो आपको allow कर देना है जैसे ही आप allow करेंगे वैसे यह एप्स सही तरीके से ओपन हो जाएगा 

Step 3:- दोस्तों उसके बाद आप कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको क्यूआर कोड स्कैन करना है तो आपको इस ऐप को ओपन कर देना है 

qr code pic

Step 4:- दोस्तों जैसे आप इस एप्स को ओपन करेंगे वैसे आपके फोन का कैमरा ऑन हो जाएगा जिसके बाद आपको qr-code के ऊपर ले जाना है 

qr code pic1

Step 5:- दोस्तों आप qr स्कैन करने के लिए कोई भी फोटो या फिर कोई बटन दबाना पड़ता नहीं है आपको सिर्फ अपने कैमरे को ऑन करके जहां पर भी qr code है उसके पर कैमरे को ले जाना है उसके बाद 2 से 3 सेकंड में ऑटोमेटिक यह ऐप उस qr code के अंदर जो भी माहिती छुपी हुई होती है वह आपके सामने ओपन कर देता है 

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि क्यूआर कोड स्कैन कैसे करें और आपने हमारा इस आर्टिकल पूरा पढ़ लिया है तो आपको समझ में आ गया होगा कि क्यूआर कोड स्कैन आखिर कैसे करते हैं और आपको इस आर्टिकल पढ़ने के बाद कुछ भी नॉलेज मिला है तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने फैमिली के साथ जरूर शेयर करें क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी तकलीफ महसूस होती है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *