block final pic456

Block Number Ko Unblock Kaise Kare

पाठक मित्रों आज हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं कि आप कोई भी नंबर को ब्लॉक या अनब्लॉक कैसे करते हैं तो आपको यह नहीं आता है तो आप हमारी पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें और कहीं बार हमारे फोन पर ऐसा होता है कि ऐसे लोग हमें फोन करते हैं जो कि हम उन्हें कभी नहीं जानते हैं और परेशान होकर हम टेंशन में आ जाते है तो आप को डरने की बात नहीं है आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप कोई भी नंबर को ब्लॉक अनब्लॉक कैसे करते हैं और आप लोग काम में व्यस्त होते हैं उस दौरान आपको अननोन नंबर से कॉल आता है और वह व्यक्ति आपको परेशान करता है तो आप बहुत टेंशन में आ जाते है तो आपको वह व्यक्ति के नंबर को ब्लॉक लिस्ट में डालना आवश्यक माना जाता है और आप ऐसा करते हैं तो उसके बाद वह व्यक्ति आपको कभी कॉल नहीं कर पाएगा दावे के साथ में कहता हूं 

unblock

पाठक मित्रों हमारे देश में जो अनजान नंबर होते हैं यानी कि अननोन व्यक्ति जो कॉल करते हैं वह सबसे ज्यादा जो लड़की होती है उसे करते हैं और ऐसा नहीं है कि लड़की को ही अननोन नंबर से फोन आते है बहुत किस्सों में सुना है कि लड़के को भी बहुत सारे अननोन व्यक्ति के फोन आते हैं और पाठक मित्रों ऐसा आपके साथ होता है या आपकी फैमिली के साथ होता है तो आपको उस दौरान ऐसा विचार आता है कि एंड्रॉयड फोन में आखिर नंबर को कैसे ब्लॉक करते हैं तो आपको घबराने की बात नहीं है आज इस आर्टिकल में में अच्छे से आप को समझाने वाला हु तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े

Android मोबाइल में नंबर block कैसे करें

पाठक मित्रों एंड्रॉयड फोन में आपको किसी का भी नंबर ब्लॉक अगर करना है तो वह सबसे आसान तरीके से होता है और कई एंड्राइड फोन ऐसे हैं जिसमें आपको ब्लॉक या कॉल को ब्लैक लिस्ट में डालना है तो उसका ऑप्शन भी आप को दिया जाता है मगर जो पुराने मोबाइल है उसमें ऐसा फीचर नहीं आता था और पाठक मित्रों अगर आपके मोबाइल में ऐसा फीचर नहीं है तो आपको बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारा जो प्ले स्टोर है उसके अंदर ऐसी कितनी ऐप है जो हमें अननोन व्यक्ति के कॉल आते हैं तो उसे ब्लॉक करने में सहायता करती है

पाठक मित्रों में इस आर्टिकल में एक ऐसी एप्स के बारे में आपको बताने जा रहा हूं जो आप यूज करेंगे तो आप मिनटों में जो अननोन व्यक्ति का कॉल आया है उसे आसानी से ब्लॉक कर पाएंगे और वह ऐप का नाम है mr number block call और आपकी जानकारी के लिए फ्रेंड्स बता दूं तो इस ऐप को प्ले स्टोर से 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड किया हुआ है और इसकी रेटिंग 4.4 यानी की बहुत ही अच्छी मानी जाती है तो पाठक मित्रों में नीचे बताता हूं कि इस एप्स को आप इंस्टॉल करके कैसे कॉल को ब्लॉक कर सकेंगे 

Android मोबाइल में नंबर block कैसे करते हैं

पाठक मित्रों सबसे पहले आपको प्ले स्टोर ओपन करना आवश्यक है और जैसे प्ले स्टोर ओपन हो जाए उसके बाद सर्च बार मैं आपको सर्च करना है Mr number caller ID spam protection लिखने के बाद उसे टच कर देना है और उसके बाद आप का लिखा हुआ सर्च हो जाएगा और जैसे ही आप लोग सर्च कर देंगे उसके बाद जो सबसे पहला लिखा हुआ दिख रहा होगा वह आपको डाउनलोड कर देना है और डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टॉल कर देना है 

  1. पाठक मित्रों जैसे आप ऐप को ओपन करें उसके तुरंत बाद आपको गेट स्टार्टेड वाला ऑप्शन दिख रहा है उस पर आपको टच कर देना है 
unblock 1
  1. पाठक मित्रों उसके बाद आपको allow वाला ऑप्शन दिख रहा है उस पर आपको टच कर देना है ऐसा करने का मतलब है कि आपकी जो हिस्ट्री होती है कॉल लिस्ट कि वह और आपका कांटेक्ट नंबर वह इस ऐप में दिखे उसके लिए आपको allow करना आवश्यक है 
unblock 23
  1. पाठक मित्रों उसके बाद आपके सामने कॉल लिस्ट जो होगी आपकी वह आ जाएगी और आपको नंबर जिसका ब्लॉक करना है उसका नंबर ब्लॉक करने के लिए वह कॉल लिस्ट को ओपन करना है और पाठक मित्रों आप इस ऐप के अंदर ब्लॉक साइन वाला ऑप्शन दिख रहा है उस पर टच करने के बाद इसकी जो ब्लॉक लिस्ट होती है उसके अंदर आसानी से चले जाएंगे 
unblock 556
  1. और पाठक मित्रों आपको उसके बाद प्लस वाला जो ऑप्शन होगा उस पर टच कर देना है जैसे आप लोग टच करेंगे उसके बाद आपके सामने ब्लॉक करने के चार ऑप्शन दिखने को लगेंगे 
  • Enter a number – पाठक मित्रों यह ऑप्शन पर आप जैसे जाएंगे उसके बाद आप जो भी नंबर टाइप करते हैं उसे आसानी से ब्लॉक कर सकेंगे
  • Recent call or text – पाठक मित्रों आप इस ऑप्शन में जो recent कॉल यानी कि आपने पिछले दो-तीन मिनट पहले जो कॉल किया है वह नंबर आप इस में आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं 
  • Choose from contact – पाठक मित्रों आप लोग भी ऑप्शन में आपके जो contact होते हैं उसके अंदर जो आपको बहुत परेशान करते हैं या तो आपको बहुत सारे फोन करते है तो आप लोग उसे ब्लॉक करना चाहते हैं तो यह ऑप्शन का यूज आसानी से करके उसे ब्लॉक कर सकते हैं 
  • Numbers that being with – पाठक मित्रों यह ऑप्शन जो हमें कंपनी के बहुत सारे फोन आते हैं और हमें परेशान करते हैं तो आपको घबराने की बात नहीं है क्योंकि यह ऑप्शन हमारे लिए सबसे आसान और अच्छा माना जाता है क्योंकि कंपनी के नंबर सभी एक ही समान से शुरू होते हैं तो आप यह ऑप्शन को यूज करके कंपनी के नंबर को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं 

पाठक मित्रों जो मैंने ऊपर बताया वह ट्रिक को आप फॉलो करके और mr नंबर वाली जो ऐप मैंने बताई उसको डाउनलोड करके आप लोग किसी का भी नंबर आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं और इस ऐप में बहुत सारे दूसरे भी फ्यूचर है तो आप इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद यूज करके उस फ्यूचर को भी यूज करना ना भूले 

Android मोबाइल में नंबर unblock कैसे करें

पाठक मित्रों अगर आपने किसी भी व्यक्ति का नंबर ब्लॉक किया है और उसके बाद आपको वह नंबर अनब्लॉक करना है तो आपको वह ऐप से उसके होम पेज पर जाना आवश्यक है उसके बाद ब्लॉक साइड होती है उसके पर आपको टच करना है और उसके बाद आपको वह लिस्ट मिल जाएगी जो नंबर आपने ब्लॉक किए हुए हैं और उसके बाद आपको रिमूव वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर आपको टच कर देना है जैसे आप लोग टच करेंगे उसके तुरंत बाद वह नंबर अनब्लॉक हो जाएगा 

पाठक मित्रों अब आप लोगों को पता चल गया होगा कि एंड्रॉयड फोन होते हैं उसके अंदर नंबर को ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करते हैं वह आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा और पाठक मित्रों कोई व्यक्ति आपको बहुत दिन से परेशान कर रहा है तो आप उसका नंबर ब्लॉक लिस्ट में आसानी से कर सकते हैं और उसके अलावा जो कंपनी वाले हमें बहुत परेशान करते हैं कॉल करके तो हम उसे भी आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं तो फ्रेंड इस पोस्ट को आप अच्छे से फॉलो करके आसानी से कोई भी नंबर ब्लॉक या अनब्लॉक आसानी से कर पाएंगे

निष्कर्ष

पाठक मित्रों आपको यह पोस्ट में अच्छे से समझ में आ गया होगा कि एंड्राइड फोन में किसी भी नंबर को ब्लॉक या अनब्लॉक कैसे करते हैं और आपको यह आर्टिकल पढ़ के कुछ नॉलेज मिला है तो आप इस आर्टिकल को सोशियल मीडिया पर शेयर करना कभी ना भूले और आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप यह पोस्ट को अपने फ्रेंड या फिर फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करें क्योंकि यह नॉलेज उन्हें भी मिल जाए और आपको यह पोस्ट में कुछ भी तकलीफ है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें जब टाइम मिलेगा तो हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए आपका दिन शुभ रहे 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *