safe mode final pic

Safe Mode Off kaise Kare

पाठक मित्रों आप एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं तो आपने जरूर सेफ मोड के बारे में किसी के मुंह से तो सुना ही होगा अगर आपने सुना नहीं है तो आप को डरने की बात नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको पूरी नॉलेज देने वाला हूं कि सेफ मोड क्या है और सेफ मोड आखिर कैसे हटाते हैं और सेफ मोड जो होता है वह एंड्रॉयड फोन जो यूज करता है वह लोगों को फोन में एक फीचर के रूप में दिया जाता है और यह फीचर हम ऑन करते हैं यानी कि इनेबल करते हैं तो हमारे फोन के अंदर जो थर्ड पार्टी एप्स होते हैं वह ऐप्स डिसएबल हो जाते हैं और पाठक मित्रों अगर आपके फोन के अंदर वायरस घुस गया या फिर फोन बहुत चिपक रहा है तो आप लोग सेव मोड ऑन करके उस वायरस को आसानी से भगा सकते हैं 

जो लोग एंड्राइड फोन यूज करते हैं वह लोग सेफ मोड का उपयोग बहुत करते हैं और उसका फायदा भी वह लोगों को बहुत मिलता है और सबसे पहले आपको हो पता होना चाहिए कि सेफ मोड आखिर on/off कैसे होता है और आज के इस आर्टिकल में मैं आपको सेफ मोड क्या है उसके बारे में पूरे से पूरी जानकारी देने वाला हूं और उसके साथ ही सेफ मोड ऑन आखिर कैसे करते हैं वह बताने वाला हूं और सेफ मोड कैसे करें वह भी बताने वाला हु और आपको यह सब जानना है तो आपको सिर्फ यह पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ना है 

safe mode pic

Safe mode kya hota hai

पाठक मित्रों सेफ मोड़ का हिंदी में नाम होता है सुरक्षा मोड और जो सेफ मोड होता है वह ऑपरेटिंग सिस्टम वह मोबाइल में फीचर के रूप में दिया जाता है और सेफ मोड को यूज करके जो थर्ड पार्टी वाली एप्लीकेशन होती है उसे हम आसानी से डिसेबल कर सकते हैं और सेफ मोड कनेक्टिविटी, बैटरी लाइफ और जो समस्या होती है उसे दूर भगाने में बहुत ही अच्छी मानी जाती है 

पाठक मित्रों हमारे फोन में जो थर्ड पार्टी की ऐप होती है वह हमारे मोबाइल का जो डाटा है उसका बहुत उपयोग करती है और उसके साथ ही हमारी जो पर्सनल डिटेल होती है वह चुरा भी लेती है और यह जो थर्ड पार्टी वाली एप्स होती है उसको हमारे डेटा जाने से आसानी से रोक लेती है 

जब फ्रेंड्स आपके मोबाइल में किसी जगह से वायरस अगर गुस आता है तो वह जब आप मोबाइल यूज़ करते हैं उस दौरान आपके बैकग्राउंड मोबाइल में रन आसानी से करता रहता है और आप अपने मोबाइल को बचाने के लिए उस वायरस को सेफ मोड में अगर ले जाते हैं तो वह रन होने से बच सकते हैं और पाठक मित्रों जब आप लोग सेफ मोड ऑन करते हैं तो इसका फायदा यह होता है कि आपके मोबाइल में जो एप्स पहले से मौजूद है वही एप्स काम करते हैं और आपके मोबाइल में वह इंस्टॉल है इसलिए वही काम करते हैं और आप सेफ मोड ऑन कर दिए हैं तो जो थर्ड पार्टी वाले ऐप है वो कभी वर्क नहीं करते है

Safe mode on kaise karen

फ्रेंड्स सेफ मोड ऑन अगर आपको करना है तो वो अलग-अलग मोबाइल में ऑन अलग-अलग तरीके से ऑन होता है और इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूं दो तरीके के बारे में जिन्हें आप फॉलो करके अपने मोबाइल में आसानी से सेफ मोड ऑन कर सकते हैं 

तरीका 1:

safe mode 1

पाठक मित्रों आपने कई दिन से मन में सोच रखा है कि सेफ मोड ऑन करना है मगर आप लोगों को ऑन करने जाते हैं उस वक्त वह एक्टिव नहीं होता है और फ्रेंड्स मैं आपको यह भी बता दूं कि यह सेफ मोड ऑन करना एक बहुत भारी काम माना जाता है और आपका फोन का एंड्राइड का जो डिवाइस होता है वह 6.0 या फिर जो नया अभी प्रचलित है वह है तो तो आपको मैं जो बताने जा रहा हूं वह स्टेप्स को आप को फॉलो करना आवश्यक है 

  1. पाठक मित्रों आपको एंड्राइड मोबाइल में अगर सेफ मोड ऑन करना है तो आपको पावर बटन वाला जो ऑप्शन होता है उसे लॉन्ग प्रेस यानी कि दबाना आवश्यक है 
  2. फ्रेंड्स उसके बाद आपको पावर बटन वाला जो ऑप्शन होता है वह देखने को लगेगा और उसके बाद आपको उस बटन को थोड़े सेकंड तक दबाना आवश्यक है 
  3. आगे आपको एक पॉपअप वाला मैसेज आएगा और वह रिमूव टू सेफ मोड लिखा हुआ दिखेगा उस पर आप लोगों को ओके बटन पर टच कर देना है 
  4. पाठक मित्रों उसके बाद आपका फोन रिबूट हो गया होगा और जैसे ही उसके बाद मोबाइल चालू होगा वह सेफ मोड आपके मोबाइल में चालू हो गया होगा 

तरीका 2: 

  1. फ्रेंड्स सबसे पहले आपको पावर वाला जो बटन होता है उसे दो 3 सेकंड तक दबा के रखना है और उसके बाद आपकी स्क्रीन पर पावर ऑफ का बटन आ गया होगा उसको टच कर देना है
  2. फ्रेंड्स उसके बाद आपको फिर अपने मोबाइल को ऑन करना आवश्यक है और जो पावर बटन होता है उसे दो 3 सेकंड तक दबाकर रखें और आप ऐसा करते हैं तो उसके बाद कंपनी का फोन आपके पर डेफिनेटली आएगा और कंपनी का फोन आएगा तो आपके स्क्रीन पर animated logo दिखाई देना आवश्यक है 
  3. फ्रेंड उसके बाद आपको एनिमेटेड लोगों दिखता है उसके तुरंत बाद आपको जो वॉल्यूम वाला बटन होता है उसे दबा कर रखना है 2 से 3 सेकंड तक 
  4. फ्रेंड्स उसके बाद आपको जो वॉल्यूम वाला बटन दिख रहा है उसको आप को फिर से 2 से 3 सेकंड तक दबाकर रखना है और ऐसा क्यों करना है क्योंकि आपका जो मोबाइल है वह बूट होना चाहिए

पाठक मित्रों इस आर्टिकल में मैंने आपको सेफ मोड कैसे ऑन करते हैं उसके बारे में दो तरीके से बताया है और आपको दोनों तरीके से समझ में आ गया होगा और आप को सेफ मोड ऑन करना तो आ गया है मगर आपको यह भी आना जरूरी है कि सेफ मोड को कैसे हटाते उसके बारे में मैं नीचे बताने वाला हूं तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें 

Safe mod Kaise hataye 

पाठक मित्रों आपको इस आर्टिकल को पढ़कर समझ में आ गया होगा कि सेफ मोड को ऑन करना बहुत ही कठिन माना जाता है मगर सेफ मोड को ऑफ करना यानी कि रिमूव यानी कि डीएक्टिवेट करना है तो वह आप एक 2 सेकंड में आसानी से कर सकेंगे और पाठक मित्रों सेफ मोड आप को ऑफ करना सीखना है तो आप लोग जो मैं नीचे स्टेप्स बता रहा हूं वो स्टेप्स को आपको लास्ट तक जरूर फॉलो करना है अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको सेफ मोड ऑफ करना भी आप लोग आसानी से सीख जाएंगे 

  1. पाठक मित्रों सबसे पहले आप लोगों को राइट साइड ऊपर की ओर पावर बटन का जो ऑप्शन होता है वह दिख रहा है उसको आपको दो से 3 सेकंड तक दबा के रखना है 
  2. फ्रेंड उसके बाद आप लोगों को पावर ऑफ और restart का जो बटन होता है वह आपके सामने दिखने को लगेगा और आपको सिर्फ सेफ मोड से बाहर निकलना और रिमूव कर देना है तो आप को restart वाला बटन दिख रहा है उस पर आपको टच कर देना है 

Safe mode ke fayde

पाठक मित्रों आपको इस आर्टिकल को पढ़कर समझ में आ गया होगा कि सेफ मोड क्या है और सेवर मोड आखिर कैसे हटाते हैं और अब आप लोगों को मैं बताने जा रहा हूं कि आप अपने एंड्रॉयड फोन में सेफ मोड अगर फोन करते हैं तो आपको क्या-क्या फायदे होते हैं 

. फ्रेंड्स अगर आपका मोबाइल सेफ मोड ऑन हो चुका है तो आपकी जो बैटरी है वह बहुत देर चलती है

. पाठक मित्रों अगर आपके मोबाइल के अंदर सेफ मोड ऑन है तो आपके मोबाइल के अंदर जो थर्ड पार्टी वाली एप्स होती है वह सारी एप्स डिसएबल आसानी से हो जाती है 

. फ्रेंड्स अगर आपके मोबाइल के अंदर सेफ मोड अगर ऑन है तो आपका मोबाइल कभी चिपक चिपक क नहीं चलेगा और ना ही कभी स्लो चलेगा

. फ्रेंड्स आपके मोबाइल के अंदर सेफ मोड ऑन है तो आपके मोबाइल के अंदर जो सेटिंग चेंज होकर डिफॉल्ट आसानी से हो जाएगा और पाठक मित्रों अगर आपके मोबाइल के अंदर सिस्टम अगर हैंग होता है तो आपको डेफिनेटली सेफ मोड को ऑन कर देना आवश्यक माना जाएगा 

Conclusion

पाठक मित्रों आपको इस आर्टिकल को पढ़कर समझ में आ गया होगा कि अपने मोबाइल के अंदर सेफ मोड ऑन कैसे करते हैं और उसके साथ ही आपको पता चल गया होगा कि सेफ मोड आखिर डीएक्टिवेट कैसे करते हैं और आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप यह आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स या फिर अपने फैमिली के साथ जरूर शेयर करें क्योंकि यह नॉलेज उन्हें भी मिल जाए और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी तकलीफ है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हमें जब भी टाइम मिलेगा तब हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए आपका दिन शुभ रहे 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *