दोस्तों आजकल भागदौड़ भरी दुनिया में बहुत थकान होना, बालों का झड़ना, टाइम पर पीरियड ना होना, टेंशन लेना और पूरे पसीने से भीग जाना, बार बार भूख लगना आदि यह सारे लक्षण पूरी जिंदगी के अंदर हर व्यक्ति को कोई ना कोई कारण तो होता ही है. और दोस्तों में आपको कहु कि यह थाइरोइड के लक्षण भी हो सकते हैं.

दोस्तों आजकल के जमाने में ऐसा समय आ गया है. कि हर कोई व्यक्ति थाइरोइड का शिकार हो गया है. और दोस्तों जिसको थाइरोइड होता है. वह मरीज शारीरिक समस्याओं में फस जाता है. और आपको थाइरोइड के लक्षण के बारे में पता चल जाए. तो आप उसे रोकने की कोशिश कर सकते हैं. और दोस्तों थकान होना, बालों का झड़ना, टाइम से पीरियड न होना, टेंशन लेना, पसीने से भीग जाना, बार बार भूख लगना आदि लक्षण थाइरोइड के हो सकते हैं. और यह लक्षण पूरी जिंदगी में हर व्यक्ति को कोई ना कोई लक्षण महसूस होता ही है. और दोस्तों जो व्यक्ति की थाइरोइड ग्रंथि बहुत फास्ट काम कर रही होती है. तो उसको यह लक्षण तुरंत दिख जाते हैं.
दोस्तों थाइरोइड की ग्रंथि हमारे शरीर में एक हार्मोन्स के रूप में होती है. और थाइरोइड सबसे ज्यादा महिलाओं में देखा जाता है. और थाइरोइड पूरे दुनिया के अंदर लगभग औसतन 8 महिलाओं में से एक महिला में देखा जाता है. और 60 % महिलाओं को थायराइड होता है. और उन्हें थायराइड के लक्षण के बारे में पता ही नहीं होता है. तो दोस्तों आपको घबराना नहीं है. क्योंकि मैं आपको इस आर्टिकल में थायराइड के सारे लक्षण बताने वाला हूं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.
थाइरोइड का क्या रोल है?

दोस्तों हम हमारे शरीर के अंदर जैसे अन्य अंगों को यूज करते हैं. और वैसे ही थाइरोइड फंक्शन को कंट्रोल में रखना और उसके साथ उसका यूज़ करना भी बहुत मान्य रखता है. और थाइरोइड की ग्रंथि तितली के आकार में एक ग्रंथि होती है. और यह हमारे गर्दन मैं श्वास नली के ठीक सामने होती है. और थाइरोइड का जो हार्मोन होता है. और उसका काम स्रावित करना होता है. और यह हमारे शरीर के अंदर बॉडी के जो भी फंक्शन होते हैं. और उसको बदल कर मैनेज करना होता है. और थाइरोइड के दो हार्मोन्स होते हैं. और उसमें पहला थायरोक्सिन (T4) और दूसरा ट्राईआयोडोथायरोनिन (T3) आदि थाइरोइड के हार्मोन से जाने जाते हैं. और आपके शरीर के अंदर हार्मोन्स में उतार-चढ़ाव होता है. तो आपको अपने शरीर के अंदर लक्षण देखने को मिलते हैं. और यह लक्षण सबसे ज्यादा महिलाओं में देखे जाते हैं.
वजन घटाने या बढ़ाने का स्पष्टीकरण ना होना

दोस्तों थाइरोइड का सीधा असर आपके मेटाबॉलिज्म के ऊपर बहुत निर्भर करता है. और इस वजह से आपको अपने वजन को लिमिट में रखना है. और आपके शरीर के अंदर वजन का बढ़ना और वजन का घटना इसके तो बहुत कारण होते हैं. मगर आपके शरीर के अंदर कुछ ही समय में ज्यादा वजन बढ़ जाना यह थायराइड के लक्षण में आता है. और आपके साथ ऐसा होता है. तो आपको दवा खान जाकर डॉक्टर के पास तपास करवानी जरूरी है. और आप इलाज करवाते हैं. तो आपको पता चल जाएगा. कि थाइरोइड के हार्मोन छोटे स्तर में वजन बढ़ता है. और एक भयानक थाइरोइड दिशाहीन दिसा में चलता है. और यह वाली स्थिति में आपका वजन बहुत ही कम हो जाता है. और हाइपोथायरायडिज्म यह लक्षण महिलाओं के अंदर बहुत देखा जाता है. मगर यह बहुत ही आम लक्षण होता है. और इसकी महिलाओं को भनक भी नहीं लगती है.
थकान और कमजोरी

दोस्तों हमारे शरीर के अंदर काम करने में उर्जा नहीं आती है. और थकान लगता है. और यह उम्र बढ़ने के साथ हमारे शरीर के अंदर यह संकेत देखने को मिलते हैं. और दोस्तों आपको पहले का थकान है. और आपको अपने मन के अंदर थकावट की भावना महसूस होती है. तो यह भी थायराइड के परिणाम में आता है. और हमारे शरीर के अंदर थाइरोइड की जो ग्रंथि होती है. वह चया पचन की जो प्रक्रिया होती है. और उसको निभाती है. और इस वजह से थाइरोइड ग्रंथि आपके शरीर के अंदर चया पचन की क्रिया को धीमा कर के बंद कर देता है. और इसके कारण आपको थकान महसूस होता है. और बेचैनी जैसा लगता है.
अच्छी नींद लेने में कठिनाई

दोस्तों थाइरोइड के लक्षण के अंदर यह भी लक्षण मौजूद है. जिसके अंदर आपको सोने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है. या फिर आपको नींद नहीं आती है. और आती है. तो बहुत ज्यादा देर तक आप सोते हैं. और दोस्तों थाइरोइड की जो शिथिलता ग्रंथि आपकी नींद को असर करती है. और थाइरोइड की ग्रंथि आपको लंबी देर तक नींद आती है. और आप सोते रहते हैं. और आपको सोने में दिक्कत होती है. और आप कम सो पाते हैं. और यह दोनों तरीके के अंदर थाइरोइड की ग्रंथि जुड़ी हुई होती है.
चिंता, घबराहट और ब्रेन फोग

दोस्तों आपके शरीर के अंदर मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ता है. तो आपको इसे कम नहीं समझना चाहिए. और आपके शरीर के अंदर बहुत सारी जो स्वास्थ्य स्थिति होती है. वह मूड स्विंग से कनेक्टेड होती है. और महिलाओं को थाइरोइड होने की वजह से महिलाओं में चिंता के मुद्दों, घबराहट, कंपकंपी, चिड़चिड़ापन, तीव्र मिजाज, ब्रेन फोग आदि चीज होने का डर रहता है. और यह लक्षण में मौजूद होते हैं.
मासिक धर्म की अनियमितता और परिवर्तन

दोस्तों महिलाओं के अंदर मानसिक धर्म में परिवर्तन या फिर अनियमितता होती है. तो यह कारण रूप से पीसीओएस या बांझपन के मुद्दों के संकेत होते हैं. और यह हर बार नहीं होता है. और यह तब होता है. जब आपके शरीर के अंदर थाइरोइड का लेवल बैलेंस हिल जाता है. और उस दौरान लड़कियों के अंदर पीरियड की अनियमितता देखने को मिलती है. और इसका कारण यह है. कि थाइरोइड आपके प्रजनन तंत्र पर सीधा असर करता है.
निष्कर्ष
दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि थाइरोइड कैसे होता है? और आपने हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ा होगा. तो आपको समझ में आ गया होगा. कि आखिर थाइरोइड कैसे होता है. और आपको यह आर्टिकल पढ़कर कुछ नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपनी फैमिली के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपनी फैमिली के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.