uan final pic

Uan kaise Activate kare

uan pic

दोस्तों आपको UAN से कोई भी जुड़ी जानकारी जाननी है. तो आपको EPFO के जो यूनिफाइड मेंबर पार्टनर होते हैं. वहां पर जाना होता है. और उधर जाके आपको अपना यूनियन स्टेटस वाला विकल्प को चूस कर लेना है. और बाद में आपको दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है.

दोस्तों आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर वह होता है. जिसके अंदर कर्मचारी भविष्य नीति जमा हो की जाती है. और दोस्तों आपको अपनी भविष्य नीति के अंदर कितनी राशि जमा हुई है. और यह पता करना है. तो आपको सबसे पहले यूएएन नंबर क्रिएट करना पड़ता है. और दोस्तों जैसे आप यूएएन नंबर क्रिएट करोगे. और वैसे ही आप लोग अपना पीएफ बैलेंस आसानी से ऑनलाइन की मदद से चेक कर सकते हैं. और दोस्तों यूएएन नंबर एक व्यक्ति को एक ही खाता मिलता है. और मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं. कि अगर कोई व्यक्ति है. जो बहुत सारी कंपनी बदलता है. और फिर भी उसको यूएएन नंबर एक ही मिलता है.

दोस्तों आप अपनी नौकरी अगर बदल रहे हैं. तो आपको नई कंपनी को अपना यूएएन नंबर जमा करवाना होता है. और ऐसा क्यों करवाना है. क्योंकि आपका जो पिछला जितना अमाउंट है. वह नए खाते में ट्रांसफर हो जाए. और इसीलिए यह करना होता है. और मैं नीचे आपको बताने वाला हूं. कि आप अपना यूएएन नंबर ऑनलाइन की मदद से कैसे अपडेट कर पाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं.

कैसे पता करें अपना यूएएन नंबर

दोस्तों आप कोई भी कंपनी में बहुत सालों से अगर काम कर रहे हैं. और आपको अपना यूएएन नंबर पता ही नहीं है. तो दोस्तों आपको बिल्कुल घबराना नहीं है. और आप सबसे पहले कंपनी के अंदर जो एचआर बैठते हैं. उसके ऑफिस में जाएं. और अपने एचआर से आप अपना uan नंबर पूछ सकते हैं. और इसके अलावा आप ईपीएफओ के यूएएन पाटनर होते हैं. उस के माध्यम से भी आप अपना यूएएन नंबर पता कर सकते हैं.

दोस्तों आपको यूएएन के रिलेटेड कुछ भी जरूरत होती है. तो आप को EPFO के जो मेंबर पार्टनर होते हैं. उसके पास जाना होता है. और वहां पर जाने के बाद यूएएन स्थिति जाननी है. तो आपको वह विकल्प चूस करना पड़ता है. और जैसे आप ऑप्शन चूस करेंगे. और वैसे ही आपको दूसरे पेज पर ले जाया जाएगा. और यह वर्तमान सदस्य आईडी या फिर यहां पर आपको अपना ईपीएफ खाता संख्या, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, और ईमेल आईडी, जैसे आदि को आपको दर्ज करना होता है. और इपीएफ सदस्य जो आईडी होती है. वह पे स्लिप पर लिखी हुई दिख जाएगी.

ऑनलाइन UAN नंबर एक्टिवेट ऐसे करें

  • दोस्तों आपको EPFO की जो वेबसाइट होती है. उसके ऊपर जाना है. और जाने के बाद SERVICES में मेनू में से आपको for employee का ऑप्शन दिख रहा होगा. उस ऑप्शन पर आपको टच कर देना है
  • दोस्तों आगे आपको services पेज पर ले जाया जाएगा. और जहां पर आप को member uan/ online service का ऑप्शन दिख जाएगा. जिस पर आपको टच कर देना है.
  • दोस्तों अब आपकी स्क्रीन पर एक लॉगइन पेज ओपन होगा. और लॉगइन के नीचे आपको एक्टिवेट यूनिवर्सल अकाउंट नंबर का ऑप्शन दिख जाएगा. और जिस पर आपको टच कर देना है.
  • दोस्तों आगे आप लोगों को अपना यूएएन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और कैप्चा टेक्स्ट भरते हैं. और उसके तुरंत बाद get authorization pin पर आपको टच कर दे रहा है।
  • दोस्तों उसके तुरंत बाद आपका जो रजिस्टर नंबर होता है. और उसके पर एक ओटीपी आएगा. और आप जैसे ओटीपी डाले उसके बाद आपको अपना डिटेल को वेरीफाई करना पड़ता है. और आप वेरीफाई कर दें. और उसके बाद आपको i agree पर टच कर देना है. और आगे आपको अपना uan को एक्टिवेट करना होता है. 
  • दोस्तों uan नंबर एक्टिवेट होने में 5 से 6 घंटा समय लगता है. और आपका uan नंबर एक्टिवेट हो जाता है. और उसके बाद आप अपने PF अकाउंट से जो भी जानकारी जानना चाहते हैं. वह जान सकते हैं.

दोस्तों आप मैसेज की मदद से भी आप अपने पीएफ अकाउंट की जानकारी ले सकते हैं. और दोस्तों यह करने के लिए आपको यूएएन नंबर से जो रजिस्टर मोबाइल नंबर है. उससे 7738299899 पर EPFOHO UAN लिखना है. और SMS कर देना है.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि यूएएन कैसे एक्टिवेट करें. और आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लिया है. तो आपको समझ में आ गया होगा. कि आखिर यूएएन नंबर को एक्टिवेट कैसे करते हैं. और आपको इस आर्टिकल पढ़ने के बाद कुछ भी नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने फैमिली के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना हैं. क्योंकि आपके 1 शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके तो मिलते हैं. अगले आर्टिका में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *