avedan fianl pic

Avedan Patra kaise Likhe

दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा कि हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं. क्योंकि आज के जमाने में कई लोगों को तो हिंदी में एप्लीकेशन लिखना तो आता ही नहीं है. और इस ख़याल को देखते ही मेरे मन में विचार आया कि मैं इस आर्टिकल में आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं. और वह आपको पूरी डिटेल के साथ बताने वाला हु तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और दोस्तों आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते हैं. तो आपको आवेदन पत्र कैसे लिखना है. वह अच्छे से समझ में आ जाएगा. और आपको आवेदन पत्र लिखने में कोई दिक्कत का सामना करना नहीं पड़ेगा. और मैं आपको इस आर्टिकल में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं. और वह फोटो के जरिए और टेक्स्ट दोनों के जरिए एकदम आसान तरीके से बताने वाला हु तो आप इस आर्टिकल को जरूर फॉलो करें. 

दोस्तों यह आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रहा हूं. कि हिंदी में एप्लीकेशन आखिर कैसे लिखते हैं. और हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखें. और यह सारी जानकारी में आपको इस आर्टिकल में देने वाला हु तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखें?

avedan pic

दोस्तों आज ऐसा जमाना आ गया है. कि आपको खुद को एप्लीकेशन लिखना आना जरूरी हो गया है. दोस्तों अगर आप स्कूल में गए हैं. और आपकी तबियत एकदम से खराब हो गई है. और आपको एप्लीकेशन लिखनी है. कि आप की तबीयत खराब हो गई है. और वह एप्लीकेशन में लिखना है. कि मुझे छुट्टी चाहिए. और वह एप्लीकेशन में आपको लिखना है. कि मेरे को पेट में दर्द हो रहा है. और उस वक्त आपको हिंदी में अगर एप्लीकेशन लिखना नहीं आता होगा. तो आप क्या करेंगे? और दोस्तों आपके मन में ऐसा विचार आ रहा होगा. कि उस वक्त में अपने फ्रेंड के थ्रू एप्लीकेशन लिखवा लूंगा. मगर आप कब तक अपने फ्रेंड के थ्रू एप्लीकेशन लिखवा ते रहेंगे. और कभी ना कभी ऐसा समय आता है. कि आपको अपने आप खुद एप्लीकेशन लिखना आना जरूरी है.

दोस्तों अगर आपको एप्लीकेशन लिखवा नी है. और उस वक्त आपका कोई फ्रेंड या फिर कोई और व्यक्ति नहीं होगा. उस समय आप क्या करेंगे? और दोस्तों अगर आप खुद ही एप्लीकेशन लिखना सीख जाते हैं. तो आपको जब भी भी एप्लीकेशन लिखने की नौबत आती है. तो आप खुद एक अच्छी एप्लीकेशन लिख पाते हैं. और दोस्तों मैंने नीचे एक फोटो बताया है. उस फोटो में देखकर आपको समझाता हूं कि हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं. और उसके बाद हम टेक्स्ट के जरिए समझेंगे. तो चलिए मैं आपको नीचे बताता हूं कि हिंदी में आवेदन पत्र लिखना है. तो उस का प्रारंभ कैसे करना है.

हिंदी में आवेदन लिखने की प्रक्रिया

avedan pic1

पहले अभिवादन लिखें: –

दोस्तों आप आवेदन पत्र लिखना शुरू करें. और उसके पहले आपको अभिवादन लिखना पड़ता है. और दोस्तों अगर आप कोई व्यक्ति को मिलते हैं. और वह व्यक्ति आपसे बड़ा है. तो आपको उसको इज्जत देनी है. तो आप उसे नमस्ते करते हैं. और इसी तरह आप एप्लीकेशन हिंदी में लिखते हैं. तो आपको जिसको अभिवादन लिखकर आवेदन पत्र लिख रहे हैं उसको आपको इच्छा जरूर देनी है.

  • दोस्तों आपको सबसे पहले सेवा वाली जगह देख रही होगी. उधर आपको जो लिखना होता है. वह लिख सकते हैं.
  • दोस्तों आगे आपको जिस व्यक्ति को आप को आवेदन पत्र देना है. उसका नाम और उसका पता नीचे लिखना होता है.

जैसे :- शाखा प्रबंधन,प्राचार्य महोदय ,स्वास्थ मंत्री,नगर निगम, प्रिय बॉस आदि में से लिखना होता है.

  • दोस्तों आप नाम लिखते हैं. उसके नीचे आपको अपना पता लिखना होता है. और आपको समझ में आए इसलिए मैंने आपको ऊपर एक फोटो भी दिखाया है. उसमें आप देख सकते है. 
  • दोस्तों अब विषय के रिलेटेड लिखना होता है. और विषय में आपको लिखना होता है. कि आप क्यों आवेदन पत्र लिख रहे हैं. और किसको आपको विषय में लिखना पड़ता है.

जैसे- चेक बुक बंद कराने के लिए, नौकरी के लिए ,छुट्टी के लिए लिख सकते है.

  • दोस्तों लास्ट मैं आपको उस व्यक्ति को महोदय या महाशय लिखना पड़ता है.

अप सूचना लिखें: –

दोस्तों अब आपको यहां पर जो लिखना है. वह लिख सकते हैं. मगर आपको ऐसा लिखना है. कि यह एकदम देखने में अच्छा लगे. और शब्दों भी कम होने चाहिए. क्योंकि सामने वाला देखे तो उसकी नजर में एकदम अच्छा लगे और आपकी इंप्रेशन भी बनी रहे.

दोस्तों आप पत्र लिखते हैं. तो आपको सबसे पहले ‘सविनय निवेदन’ यह जरूर लिखना है. क्योंकि यह सब सामने वाला सुनता है. तो उसको अच्छा लगता है. और उसका सम्मान हो रहा है. वैसा उसको फील होता है.

धन्यवाद संदेश दे: –

दोस्तों आप अपना जो भी शब्दों लिखना चाहते हैं. वह संदेश में लिख देते हैं. और उसके बाद आपको नीचे वाले पैराग्राफ में आपको यह जरूर लिखना है. कि आपका आभारी रहूंगा. और यह आप लिखते तो सामने वाले को बहुत दिल से अच्छा लगता है.

दिनांक लिखें:-

दोस्तों एप्लीकेशन आप जिस दिन लिख रहे हैं. उस दिन को देखते हुए. आपको एप्लीकेशन के अंदर उस दिन की तारीख लिखनी है. और आपको दिनांक दाई और या बाई और जहां भी लिखना चाहते हैं. आप लिख सकते हैं. और यह लिखने में कोई दिक्कत आपको बिल्कुल नहीं होगी.

यहां पर अपना नेम, मोबाइल नंबर, सिग्नेचर लिखें

दोस्तों ऊपर जो मैंने बताया. वह सब लिखने के बाद आपको दाई और यह लिखना है. कि आपका विश्वास. और यह तो जरूर लिखना है. और आगे आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि सब कुछ लिखना होता है. 

Application के लिए जरूरी बातें:-

  • दोस्तों आप एप्लीकेशन लिख रहे हैं. तो आपको एप्लीकेशन के अंदर ओवरराइट बिल्कुल करना नहीं है.
  • दोस्तों आप एप्लीकेशन के अंदर जो भी बताना चाहते हैं. और वह आपको बहुत कम शब्दों में समझाने की कोशिश करनी चाहिए.

दोस्तों मैंने आपको ऊपर की ओर हिंदी में कैसे एप्लीकेशन लिखते हैं. और वह अच्छे से और स्टेप बाय स्टेप बताया है. और मैं उम्मीद करता हूं. कि आपको इस आर्टिकल पढ़ने के बाद एप्लीकेशन लिखना आप सीख गए होगे.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको बताया कि आवेदन पत्र कैसे लिखें? और आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा. तो आपको समझ में आ गया होगा. कि आखिर आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं. और आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद कुछ भी नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या अपनी फैमिली के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *