english speaking english kaise sikhe

इंग्लिश स्पीकिंग कैसे सीखें? घर बैठे आसानी से सीखें इंग्लिश बोलना

English Speaking Kaise Sikhe: Friends क्या आप लोगो-को पता है की दुनिया में सबसे अधिक बोलने वाली इंग्लिश भाषा है. जिसको भारत के अलावा और भी देशों में बोली जाती है. आज की जनरेशन में English Study करना और इंग्लिश में बातचीत करना बहुत बहुत जरुरी हो गया है, क्योंकि हम जहां जाए वहां इंग्लिश बात करने वालो-को बहुत मान मिलता है. जहां जाओ वहां लोग इंग्लिश को स्पीकिंग करना चाहते है लेकिन उन्हें कहा पता है की इन 5 आसान नुस्खों की मदद से सीखें फर्राटेदार अंग्रेजी को बोलने का तरीका. इसलिए Friends आज हम आपको इस Post में, इंग्लिश कैसे आसानी से बोला जाता है यह सिखाएंगे, तो चलिए शुरू करते है.

आज की दुनिया में इंग्लिश का बहुत महत्व है क्योंकि आप लोगो को Job पाना हो या आप लोगो को बहार जान हो या आप लोगो को किसी बड़ी कंपनी में जॉब करना हो इस सबके लिए आप लोगो को इंग्लिश बोलना और इंग्लिश पढ़ना आपके लिए ज़रूरी है. आपकी अगर क्वालिफिकेशन अच्छी नहीं है या कम है पर आप अच्छी इंग्लिश बोलते है तो आपका सम्मान होगा तथा आप लोगो को सब मे से अच्छा व्यक्ति का दर्जा आपको दिया जाएगा क्योंकि आज की दुनिया मे जो इंग्लिश को बोलना और इंग्लिश को पढ़ना जनता है उसको बहुत सम्मान मिलता है.

भाईओ और बहनों आपको इंग्लिश नही आती है और आप इंग्लिश दिल से सीखना चाहते है.  तो आज हम आपको इंग्लिश बोलना और इंग्लिश लिखना सिखाने वाले है. तो चलिए शुरु करते है.

English Speaking Kaise Sikhe – इन 5 आसान नुस्खों की मदद से सीखे फर्राटेदार अंग्रेजी को बोलने का तरीका

जैसे आप और हम जानते है की इंग्लिश अन्तरराष्ट्रीय भाषा है इसे सीखना बोहोत कठिन नही है बस आपको मन लगाकर सीखने की चाहत होनी चाहिए क्योंकि दुनिया मे सीखने जैसा कोई काम नहीं बस आपको थोड़ा Hardwork करना पड़ेगा. फिर थोड़े दिन के बाद आप फर्राटेदार इंग्लिश बोलना और इंग्लिश पढ़ना सिख जाएँगे. क्योंकि आजके काल के समय मे आपकी क्वालिफिकेशन अच्छी नही है लेकिन आप बोहोत hard इंग्लिश बोलना और इंग्लिश लिखना आता है तो आपका सम्मान लोग करेंगे.

भाई ओ और बहनों क्या आप भी हिंदी मे पढ़े हुए छात्र है और आप भी हिंदी स्कूल मे पढ़े हुए हो तो आप लोगो को कोई डरने की बात नही है तो क्या हुआ आप भी बोहोत अच्छी इंग्लिश बोल सकते है बस आपको अब Steps को Follow करना है.

ग्रामर (Grammar)

भारत देश मे सबसे ज्यादा बोलने वाली भाषा हिंदी है या कोई भाई दूसरी भाषा बोलता हो उस भाई को इंग्लिश लिखना और बोलना सीखना चाहता है उस भाई को इंग्लिश ग्रामर का पाया मजबूत होना चाहिए. इंग्लिश ग्रामर मे Rules बोहोत होते है.

आप लोग कभी जब प्रतियोगी Exam की तैयारी कर हरे है तो आप लोगो को सारी ग्रामर समझनी पड़ेगी या आपका गोल अकेले इंग्लिश बोलना चाहते है तो आप लोगो को सारा ग्रामर करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप लोगो को इंग्लिश पढने के Rules सारे आने चाहिए तथा Rules आपको Follow करने पड़ेंगे.

ग्रामर का पाया मजबूत होना चाहिए इंग्लिश सीखने के लिए, ग्रामर का पाया मजबूत करने के लिए आप बाजार जा कर इंग्लिश ग्रामर की बुक ख़रीद सकते है तथा ग्रामर के Rules को मन में समझ ना है. आप लोग हमारी इस Post English Bolna Kaise Sikhe In Hindi की मदद से इंग्लिश ग्रामर आसानी से समाज सकते है.

वोकैबुलारी (Vocabulary)

इंग्लिश में आप लोगो-को स्पीक करने के लिए लगभग व्यक्ति को 1400-1500 word की ज़रुर होती है बाकी के वर्ड्स हम जब एक दूसरे से बात करते है तब हम सिख जाते है हम लोगो-को शब्द के मायाजाल में नहीं फंसना है और आपको उन्हें गोखना नहीं है.

शब्दों को ज्यादा से ज्यादा सीखने के लिए आप सबसे पहले डिक्शनरी या बुक में से 5 से 10 वर्ड को ले और उसको वहा लिखे जहा आपकी नजर बार बार जाती हो, यह आप अपने घर में या ऑफ़िस में काम करने के टेबल पर या दीवाल पर कर सकते है और उन वर्ड को पूरे दिन में बार बार पढना है और याद रखना है.

इंग्लिश में सोचना शुरू करे/ वातावरण बनाए

इंग्लिश आपको अच्छे से आने के लिए आपके आस पास की प्रकृति ऐसी होनी चाहिए के हर इन्सान के मुख पर इंग्लिश बोला जाता हो ऐसे आप जल्दी से इंग्लिश बोलना आसानी से सिख सकते है और आपके आस पास कोई इन्सान इंग्लिश बोलना नही है तो आप इंग्लिश बोलना क्रिएट कर सकते हो.

मोहोल को गरम करने के लिए आपको मन की सोचने की पावर को इंग्लिश मे ट्रान्सफर कर देना है और आप किसी जगा जाने की बात सोच रहे है या किसी और विचार कर रहे है तो अब तक आप हिंदी मे सोच रहे थे अब आपको सब चीज इंग्लिश मे सोचना है. आप लोगो को ग्रामर या स्पेलिंग मिस्टेक आ रही है तो आने दो क्योंकि आपको ही पता है किसी और को कहा पता है तो आपको डर नही रखना है डर को ताकत बनाना है और हमेशा यही सोचना है की English Speaking Kaise Sikhe.

किताबें पढ़िए

इंग्लिश को आसानी से सीखने के लिए आपको books का सेवन करना आवश्यक है आपको रोज़ाना 1 घंटा books को ज़रूर देना है आप बाजार जाकर किसी books store जाकर अपनी पसंद की books ख़रीद सकते है book को ख़रीद ने के बाद आपको उस book को पहले पेज से लास्ट पेज तक पढ़ना पड़ेगा.

उस Book me लिखे word को आपको चिल्ला कर बोलना है और आपको किसी बी word का अर्थ नही पता है या उस वर्ड का उच्चारण कर नही सकते तो कोई बात नही Friends इसे आप अपने नोट book मे एड कर दीजिए और आगे पढ़ना शुरु कर दीजिए.

कोन-कोन सी किताबें पढ़ें?

भाई ओ और बहनों इंग्लिश पढ़ते समय मन मे ऐसे विचार नही लाने की आपको तो किसी बी वर्ड का मतलब नही पता है और आपको परेशान होना नही है और आप वर्ड को आगे लिखते जाए और आधे घंटे रोज़ाना पढ़ने के बाद आपको मार्क लगा के छोड़ना है और उसके बाद अपनी डिक्शनरी लेना है और आपने जो book मे लिखे वर्ड को डिक्शनरी मे खोज ना है.

अब आप उन वर्ड को उसके के अर्थ के सामने लिखना है और उस वर्ड के सामने लिखे अर्थ को स्पेलिंग के साथ याद करना है जब आपको लगता है की वो सारे वर्ड याद हो गए है जो आपको नही आते थे, और आप फिर से वो book ले और वही सारे पेज पढ़ना है और इसके बाद आप देखिए की आप बिलकुल भी नही अटकेगे.

अब आगे आपने जो मार्क लगाया था उसके आगे पढ़ना शुरु करना है और आगे करी हुई प्रक्रिया दोहराए, शुरु के 15-17 पेज पर आपको नए नए शब्द मिलेंगे, उसके बाद आप बोहोत फास्ट पढ़ पाएंगे और जब किताब खत्म होने लगे तब बोहोत से नए वर्ड आपने सिख लिए होंगे. उसके बाद आप लोग इंग्लिश पढ़ने की स्पीड और इंग्लिश मे बात करने का तरीका भी सिख सकते है.

दैनिक चीजों का ले सहारा

भाई ऑ और बहनों आप रोज़ाना करने की चीजों के मदद से आप लोग इंग्लिश बोलना और इंग्लिश लिखना सिख सकते है, आप लोग सुबह उठकर न्यूज़ पेपर पढ़ते होंगे पर आप लोगो को दूसरा अंग्रेजी अख़बार या बाजार जाकर इंग्लिश मैगज़ीन का भी सेवन कर सकते हो. आप लोग टीवी तो देखते होंगे तो आप टीवी से भी इंग्लिश सिख सकते है Hollywood की Movies को देखकर. टीवी पर इंग्लिश न्यूज़ भी बोहोत आते है जिसका रोज़ाना सेवन करने से भी आप इंग्लिश आसानी से भी सिख सकते है. इंग्लिश Movies जब आप देखते है तब आप नीचे Subtitle पढ के भी आप आसानी समझ सकते हो और इसके अलावा आपकी सुनने की पावर भी बढ़ने लगेगी.

इंग्लिश बोलना कैसे सीखे एप्लीकेशन कि मदद से – English Speaking English Kaise Sikhe

भाई ऑ और बहनों आप लोगो के पास स्मार्टफ़ोन तो होगा इ तो फ़ोन की मदद से आप आसानी से इंग्लिश सिख सकते है. फ़ोन में प्ले स्टोर नाम की Apps आती है जिसमे आप फ्री में बोहोत सारी एप्लीकेशन को चला के आसानी से इंग्लिश सिख सकते है,तथा Apps की मदद से सिखनेमे काफी हेल्पफुल है. यह एप्लीकेशन के मदद से आप लोग कई Steps से भी इंग्लिश सिख सकते है ओर यह आप लोगो का टेस्ट भी लेती है

यह एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने ने के बाद आप लोग अपने Friends से जब मिलते है तब आप Friends के साथ ग्रुप डिस्कश करना है आप लोग कई गलत वर्ड बोलते है या आप लोगो को स्पेलिंग बिल्कुल नही आती हो आप लोगो को किसी से बिल्कुल डरना नही है ओर सबके सामने हिम्मत करनी है ओर आपके भीतर के दर को बहार निकाल ना है वे लोग आपके क़रीबी friend है कोई दुश्मन नही है तो उसके सामने खुल कर बातें करनी है किसी भी तरह पर करना है.

Conclusion

भाई ओ बहनों आप लोग इंग्लिश बोलना ओर इंग्लिश सीखने के लिए ऊपर के आसान Steps को Follow करके अपने जीवन मे रोज़ाना उपयोग करना है जिसके हेल्प से आप लोगो की इंग्लिश बोहोत Improve हो जाएगी. आप एक बार मन मे ठान ले तो बड़ी बात नही है हमारे अंदर सिखनेकी डेडिकेशन होनी चाहिए. एक कहावत बोहोत प्रचलित है – “जब जगो तब सवेरा”.

एक उदाहरण बोहोत प्रचलित है जो में आपको बताता हूँ की कोई भी काम करने में हमको देर लगानी नही चाहिए. आपको किसी भी चीज़ कल से करुँगा यह कहना नही चाहिए बल्कि यह कहना चाहिए कि बल्कि अभी से शुरु करना है ओर आप लोगो को इंग्लिश बोलना ओर इंग्लिश सीखना कोई मुश्किल नही है ओर इसे सीखने के लिए आपको उम्र की कोई जरुरत नही है.

भाई ओ बहनों आप लोगो को हमारी यह पोस्ट English Speaking Kaise Sikhe – english speaking english kaise sikhe In Hindi कैसी लगी Comment करके ज़रूर बताना है ओर अपने Friends, Family के साथ इस पोस्ट को ज़रूर शेयर करना है क्योंकि आपके friends, Family भी इंग्लिश आसानी से सिख सकते है.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *