
दोस्तों आज ऐसा जमाना आ गया है कि लोगों को रोटी, कपड़ा और मकान के साथ बिजली भी बहुत जरूरत पढ़ती है और घर चलाना हो या फिर ट्रेन चलाना हो दोनों में बिजली बहुत जरूरत पड़ती है और मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं कि आप बिजली कैसे उत्पादन कर सकते हैं
कॉल पावर प्लांट
दोस्तों कॉल पावर प्लांट जो होता है वह बिजली उत्पन्न करने का सबसे अच्छा तरीका है और इसके अंदर जो कोयले आते हैं उसकी मदद से पानी गर्म किया जाता है और इसके जो बाप उत्पन्न होता है उसकी मदद से उच्च दाब से टरबाइन बहुत फास्ट घूमने लगता है और ऐसा होने की मदद से बिजली बहुत उत्पन्न होता है
हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी पावर प्लांट
दोस्तों हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी पावर एसी अच्छी जगह पर बनाए जाते हैं जहां पर बहुत पानी का प्रहार वहेता हो और दोस्तों जो पहला काम किया जाता है वह बंद बना दिया जाता है क्योंकि पानी का रोकना किया जाए और उसके बाद यह पानी नीचे गिरने लगता है और गिरने के बाद जो नीचे टरबाइन होता है वह तेजी से घूमता है और घूमने के बाद बहुत बिजली उत्पन्न होती है
सौर ऊर्जा
दोस्तों जो सौर ऊर्जा का प्लांट वहां किया जाता है जहां पर सूर्य की रोशनी होती है वह ज्यादा पड़ती है और दोस्तों जो सूर्य के किरण आते हैं उस को बदलने में फोटो वॉल्टिक सेल बहुत अच्छे से उपयोग होता है और यह फोटो वॉल्टिक सेल होता है उसके साथ एक बैटरी जुड़ी हुई होती है और यह बैटरी की मदद से बिजली जमा की जाती है और जो फोटो वोल्टिक सेल में पैदा होने वाली जो बिजली होती है उसे डायरेक्ट करंट के रूप में जमा की जाती है

पवन चक्की
दोस्तों पवनचक्की ऐसे विस्तार में लगाई जाती है जहां पर हवा बहुत ज्यादा तेजी से होती है और एसी जहर पर पवन चक्की लगाया जाता है और पवन चक्की एक टावर होता है उसके ऊपर एक पंखे लगाए जाते हैं और दोस्तों ज्यादा पवन आता है उसकी वजह से यह पंखे घूमने लगते हैं और यह पंखे के साथ साफ्ट जुड़ा हुआ होता है और यह साफ्ट के साथ एक जनरेटर भी जुड़ा हुआ होता है और यह जनरेटर बहुत तेजी से घूमता है और उसकी वजह से बहुत बिजली भी उत्पन्न होती है
न्यूक्लियर पावर प्लांट
दोस्तों न्यूक्लियर पावर प्लांट होता है उसके अंदर uranium-235 को जो इंधन होता है उसके रूप में यूज किया जाता है और यूरेनियम के जो परमाणु होते हैं उसको विखंडित करने के लिए एटॉमिक रिएक्टर का यूज़ होता है और यह उस्मा से भाप बहुत पैदा की जाती है और दोस्तों आपने जो भाप पैदा की है वह भाप की मदद से टरबाइन घूमता है और टरबाइन घूमने की वजह से बिजली बहुत उत्पादित होती है और दोस्तों जो 1 kg uranium-235 को जलाने से जितनी उर्जा उत्पन्न करते हैं वह 1 क्विंटल कोयले को जलाने से हुई उर्जा के बराबर मानी जाती है
डीजल पावर प्लांट
दोस्तों डीजल पावर प्लांट ऐसी जगह पर होता है जहां पर कोयला या फिर पानी की उपलब्धता बहुत मात्रा में नहीं होती है और डीजल मोटर आती है उसकी वजह से जनरेटर चलता है और जनरेटर चलने की वजह से बहुत बिजली उत्पन्न होती है और यह करने के लिए यह बेस्ट ऑप्शन माना जा रहा है और इसका यूज सिनेमा हॉल, घर, शादी, विवाह या फिर किसी कार्यालय में अगर बिजली चली जाती है उस दौरान इसका बिजली यूज करने में यूज किया जाता है
जियो थर्मल पावर प्लांट
दोस्तों आज ऐसा वक्त आ गया है कि हम पृथ्वी के गहराई में जैसे जाते हैं गर्मी शुरू हो जाती है और एक ऐसी जगह भी आ जाती है जहां पर बहुत गर्मी आती है और उसकी वजह से सारे पदार्थ पिगल ने लगते हैं और दोस्तों यह बहुत गर्मी को यूज करके भी बिजली बना सकते हैं और ऐसा करने के लिए जमीन के अंदर बहुत बदा कुआ खोदे जाते हैं और कुआं खोदने के बाद उसके अंदर गर्म पानी और जो भाप होती है उसके अंदर टरबाइन को बहुत घुमाया जाता है और यह घुमाने के बाद बहुत बिजली उत्पन्न होती है
- यह भी पढे
निष्कर्ष
दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि बिजली कैसे उत्पन्न करते हैं और आपने यह आर्टिकल पूरा पढ़ा है तो आपको समझ में आ गया होगा कि बिजली कैसे उत्पन्न करते हैं तो आपको इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स या फिर फैमिली के साथ जरूर शेयर करना है क्योंकि यह नॉलेज उन्हें भी मिल जाए और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना शेयर करना है कि आप के 1 शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा होता है तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद