SWAR FINAL PIC

स्वर और व्यंजन कितने होते है

हिंदी वर्णमाला में कितने स्वर और व्यंजन हैं?

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं. कि Swar Aur Vyanjan Kitne Hote Hai – स्वर और व्यंजन कितने होते है और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. 

दोस्तों इस प्रश्न को बड़ी से बड़ी एग्जाम में बहुत बार पूछा गया है. और बहुत सारे लोग इस प्रश्न का जवाब गलत ही देते हैं. और आपको इस आर्टिकल में मौका मिला है. कि आप इस प्रश्न का सही से सही जवाब जरूर दें.

दोस्तों सभी लोगों का जवाब गलत होता है. और उसकी बड़ी वजह है. कि जो बच्चे अपने किताब के अंदर जो अक्षर पढ़ते हैं. और वह 49 अक्षर होते हैं. और दोस्तों आपको अक्षर में दो प्रकार पढ़ते हैं. और वह प्रकार के बारे में जानना जरूरी है.

दोस्तों अक्षर के अंदर स्वर और व्यंजन आदि दोनों को अलग अलग किया गया है. और 49 अक्षर के अंदर 36 व्यंजन होते हैं. और 13 स्वर होते हैं. और यह जानकारी बहुत ही गलत है.

अब प्रश्न उठ रहा होगा कि सही मायने में व्यंजन एवं स्वर कितने होते हैं?

दोस्तों डॉ नर्मदेश्वर चतुर्वेदी के हिसाब से उन्होंने अपने पुस्तक के अंदर 52 अक्षर बताए हैं. और यह 52 अक्षर के अंदर 11 स्वर मौजूद है. और 33 व्यंजन मौजूद है. और यहां पर जो मिश्र व्यंजन है. और उसकी संख्या 4 गिनी जा रही है. और अलौकिक गुण वाले व्यंजन की संख्या दो गिनी जा रही है.

दोस्तों यहां पर सभी अक्षरों की गिनती करें. तो 52 अक्षर मौजूद है. और यह 52 अक्षर नीचे की ओर जो माहिती दी हुई है. और उसके साथ मैच होता है.

  • स्वरों की संख्या – 11

दोस्तों आजकल हिंदी लैंग्वेज के अंदर 11 स्वर मौजूद है. जैसे कि अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ आदि स्वर मौजूद है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. Swar Aur Vyanjan Kitne Hote Hai – स्वर और व्यंजन कितने होते है

  • व्यंजनों की संख्या – 33

दोस्तों हिंदी लैंग्वेज के अंदर व्यंजनों की संख्या करीबन 33 मानी जा रही है. जैसे कि क ख ग घ ड़, च छ ज झ ञ, ट ठ ड ढ ण, त थ द ध न, प फ ब भ म, य र ल व, श ष स ह आदि व्यंजनों की संख्या है.

  • संयुक्त व्यंजनों की संख्या – 4

दोस्तों संयुक्त व्यंजन की संख्या करीबन 4 मानी जा रही है. और वह व्यंजन क्ष त्र ज्ञ श्र आदि को संयुक्त व्यंजन के तौर पर जाना जाता है.

  • द्विगुण व्यंजनों की संख्या – 2

दोस्तों हिंदी लैंग्वेज के अंदर द्विगुण व्यंजन की संख्या दो मानी जा रही है. और द्विगुण व्यंजन ड़ ढ़ आदि को द्विगुण व्यंजन के तौर पर जाना जाता है.

  • अनुस्वार यानि चंद्रबिंदु की संख्या – 1

दोस्तों हिंदी लैंग्वेज के अंदर बिंदु या फिर चंद्रबिंदु आदि दोनों को मैं जो नीचे संज्ञा बता रहा हूं. और वैसे लिखते हैं. जैसे की अं (ं) या अँ (ँ) आदि को दर्शाया जाता है.

  • विसर्ग की संख्या – 1

दोस्तो हिंदी लैंग्वेज के अंदर विसर्ग को मैं नीचे की ओर बता रहा हूं. और वैसे बताते हैं. जैसे कि अः या (:) आदि संज्ञा से दर्शाते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि Swar Aur Vyanjan Kitne Hote Hai – स्वर और व्यंजन कितने होते है और आपको यह पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद. 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *