competitive-Exam-Ki-Taiyari-Kaise-Kare-in-hindi

कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कैसे करे | Competitive Exam Ki Taiyari Kaise Kare

अभी के वक्त की बात करूं तो मैं प्रतियोगी परीक्षा का चलन बढ़ गया है. कहीं भी आपको प्रवेश करना है तो आप लोगों को प्रतियोगी परीक्षा के क्षेत्र में से निकलना होगा. और प्रतियोगी परीक्षा में निकलने के लिए आप लोगों को एक रणनीति या प्लान करना होता है.और फ्रेंड्स आप प्रतियोगी परीक्षा में निकलने के लिए रात दिन एक कर देते हैं और मेहनत और कठिन परिश्रम भी करते हैं. पर फ्रेंड्स आप सारे प्रतियोगी परीक्षा के लिए मेहनत और परिश्रम करते हैं परंतु कूची छात्रों को इस में से निकलने का मौका मिलता है. और इस प्रतियोगी परीक्षा में आप उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो आप लोगों को मैं इस पोस्ट प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे में उसके बारे में बयान देने वाला हूं तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरूर पढ़ना है.

ऐसे करे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

comprtition-exam-ki-taiyari-kaise-kare

आप लोगों को पता है क्या प्रतियोगी परीक्षा आप लोग जो स्कूल में पढ़ाई करते हो उससे बहुत ही अलग रहती है. साथ ही प्रतियोगी परीक्षा के अंदर आप लोगों को निकालने के लिए दूसरी तरह से तैयारी करनी होती है. प्रतियोगी परीक्षा में हर साल हजारों की संख्या में छात्रों भाग लेते हैं. लेकिन लाखो हजारों में से कूची छात्रों को सफलता मिलती है.और मित्रों आप लोगों को प्रतियोगी परीक्षा में सिलेक्ट होने के लिए मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक बताऊंगा उसको आप लोगों को फॉलो करने होंगे.

1.टाइम-टेबल के मुताबिक अभ्यास करें

मित्रों आप लोगों को 1 दिन के अंदर 24 घंटो का समय और छात्रों को जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको मिलता है. और मेरी माने तो जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह लोग अपने टाइम का सही उपयोग करें तो वही सब स्टूडेंट अपनी लाइफ में सफल हो सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षा में आप लोगों को शुरू में अपने अभ्यसक्रम के अनुसार आप लोगों को एक टाइम टेबल तैयार करना होता है.और वह जो टाइम टेबल आपने बनाया वह टाइम टेबल में पढ़ने के साथ में जीवन जरूरी कामों के लिए भी आप लोगों को टाइम निकालना होता है. और आपके जो सभी विषय है उनको समय से बारी-बारी से आप लोगों को पढ़ना पड़ेगा. लेकिन मेरी माने तो आप लोग जब इस टाइम टेबल को फॉलो करेंगे तो शुरुआत में आप लोगों को बहुत सारी परेशानी होगी. लेकिन आप एक बार इस विषय को रोज़ाना फॉलो करने लगेंगे तो आप लोगों को सफलता मिलने लगेगी.

2.मेथड का प्रयोग करें

भाइयों आप लोगों को प्रतियोगी परीक्षा के टाइम टेबल को फॉलो करते हैं तो आप लोगों को नोट्स भी बनाने पड़ेंगे. भाइयों नोट्स बनाना इसका मतलब यह नहीं होता है कि आप लोग जो बुक में है वह सारा अपने नोट्स में नहीं लिखना है सिर्फ आप लोगों को समझ में आए वैसे ही Imp-Imp को ही आप लोगों को नोट्स में लिखना है. और मेरी माने तो आप लोग अपने नोट्स में आपको जो पसंद आए वह तरीके से नोट्स में लिखें. और ऐसे नोट्स में लिखे कि आपने जो लिखा है वह आप लोगों के मन में सेव हो जाए.

3.कोर्स के छोटे-छोटे टुकड़े कर दें

दोस्तों आप जब बड़े कार्य को देखते हैं तो आप लोगों को डिप्रेशन आ जाता है. और उसके कारण काम करने में आप लोगों को कठिन और बहुत हार्ड वर्क लगता है. पर दोस्तों आप जो काम कर रहे हो वह काम को आप टुकड़ों टुकड़ों में विभाजन करने के बाद आप लोगों को वह काम कठिन नहीं लगता है. ऐसा करते हैं तो दोस्तों आपका जो काम है वह आप लोगों को आसान लगता है. और इस तरह आप अपने पढ़ाई में जो बड़ा अध्याय है उसको छोटा छोटा पाठ में डिवाइड कर देते हैं तो वह आप लोगों को आसान लगता है. अगर फ्रेंड्स आप लोग ऐसा करते हैं तो आप लोगों को पढ़ने में आसानी और याद करने में काफी मदद मिलती है.

4.आरामदायक जगह पर बैठकर पढ़ाई करे

मित्रों पढ़ाई करना मेरी माने तो एक तपस्या करना जैसा ही आसान कार्य नहीं है. इसलिए आप लोगों को अभ्यास करने से पहले आप लोगों को शांत वातावरण हो वैसी जगह आप लोग अभ्यास करें तो आप लोगों को बहुत फायदा मिलता है. आप लोग जहां अभ्यास करते हैं वहां एक ऐसा वातावरण होना चाहिए की आप लोगों का मन शांत रहे और आप लोगों की एकाग्रता बनी रहे वैसा वातावरण होना चाहिए. अगर दोस्तों आपका घर छोटा है या आपके घर में शांत वातावरण नहीं है तो आप लोग अपने फ्रेंड्स के घर जा सकते है या आप पुस्तकालय में जा सकते हैं या तो आप अपने घर के आस-पास किसी भी शांत जगह पर जाकर आप अपना अभ्यास अच्छे से अच्छा कर सकते हैं.

बिना कोचिंग क्लास के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

अभी के समय की बात करूँ तो प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों कोचिंग क्लास की मदद लेते हैं. परंतु भाइयों कुछ छात्रों कोचिंग क्लासेज मैं नहीं जा सकते है.परंतु दोस्तों आपको डरना नहीं है आप कोचिंग क्लास में नहीं जा सके तो कोई बात नहीं और दोस्तों आपको मैं जो कुछ टिप्स बताने जा रहा हूं उस स्टेप्स को लास्ट तक फॉलो करना है.

1.आत्मविश्वास रखें

मित्रों प्रतियोगी परीक्षा में आप सफल होना चाहते हैं तो आप लोगों के मन में आत्मविश्वास के साथ दृढ़ निर्णय होना चाहिए. और जब भी आप परीक्षा की तैयारियां करने बैठे तो आपको मन में आत्मविश्वास के साथ ही बैठना है. और मन में एक निर्णय कर देना है कि आपको सफलता मिल गई है. अगर दोस्तों अपने प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी पूरे मन लगाकर की है परंतु जब आप प्रतियोगी परीक्षा देने जाए तो पूरे मन के आत्मविश्वास के साथ नहीं करेंगे तो आपको जो आते हैं वह भी आप शी नहीं कर पाएंगे.

2.पाठ्यक्रम के अनुसार उपयुक्त पुस्तके रखें

मित्रों आप लोग कोई भी परीक्षा की प्रिपरेशन करने का विचार कर रहे हैं तो उस परीक्षा में यूज होने वाले विषय वस्तु होना आवश्यक है. यदि आप लोगों के पास उस परीक्षा के यूज होने वाले चीज वस्तु नहीं होते है तो आप लोग वह परीक्षा के अंदर सफलता को नहीं पा सकते है. इसलिए दोस्तों आप पाठ्यक्रम के साथ ही सभी पुस्तकें, सामग्री, चीज वस्तु अपने पास ही रखना आवश्यक है. यह चीजें आप अपने पास रखेंगे तो आप लोगों को जभी भी कुछ समझ में नहीं आया तो आप इसका सही समय पर यूज कर सकते हैं.

3.टाइम टेबल बनाये

मित्रों आप लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी बिना कोचिंग क्लास के कर रहे हैं तो आप लोगों को समय का सदुपयोग करना एक लाभदायक है. अगर आप लोग समय का सही उपयोग करते हैं तो मेरी मां ने आप लोग प्रतियोगी परीक्षा में कोई सा विषय छूट नहीं जाएगा. अगर आप लोग ऐसा करते हैं तो आप सभी विषय को थोड़ा थोड़ा टाइम दे सकते हैं. अगर आप समय का सही इस्तेमाल करते हैं तो इंग्लिश, मैथ्स, हिंदी, साइंस जैसे सभी विषय की तैयारी आप लोग आसानी से कर पाएंगे. इसके साथ आप हिंदी के अंदर व्याकरण, Science में केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स जैसे सारे टॉपिक को आप लोग समय पर आसानी के साथ तैयार कर पाएंगे.

4. पर्सनली नोट्स बनाये

अगर आप लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी सही समय के साथ करते हैं तो आप लोग अपनी मदद से नोट्स को तैयार करना आवश्यक है.अगर आप लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आप अपने फ्रेंड्स के नोट्स का इस्तेमाल कर रहे है तो आपके लिए यह गलत बात है आपको अपनी मदद से नोट्स को तैयार करना पड़ेगा. और आप लोग जो नोट्स बना रहे हैं वह नोट्स को बनाते समय आप लोगों को यह बातों का ध्यान रखना आवश्यक है जो मैं नीचे बता रहा हूं.

  1. दोस्तों आप जो नोट्स बना रहे हैं वह नोट्स बनाते पहले आप लोगों को जो टॉपिक आई एम पी लगते हैं उसे बारी बारी लिखना है.अगर आप लोग ऐसा करते नहीं है तो आप लोगों ने जो लिखा है वह आप को जल्दी से समझ नहीं आएगा और आपको दिक्कत होगी.
  2. दोस्तों आप जो नोट्स बना रहे हैं वह नोट्स में आप लोगों को अपनी भाषा में नोट्स बनानी है जिससे कि आप लोगों को आसानी से समझ में आ जाए.और जो आपने नोट्स बनाई है उसे आप जब रिवीजन करें तो आप लोगों को कोई भी दिक्कत ना आए वैसे अपनी भाषा में लिखना है.
  3. दोस्तों आप चाहे तो वॉइस नोट्स बी स्वयं बना सकते हैं.जिसे आप लोगों को टाइम मिले तो रिवीजन करने के लिए स्वयं आपने जो वॉइस नोट्स बनाएं है उसको सुनना है जिसके कारण आप लोगों को याद करने में आसानी हो जाए.
  4. दोस्तों आपने जो नोट्स बनाए हैं उसमें जो टॉपिक आपने लिखे हैं वह लिखने के बाद लास्ट में आप लोगों को वह नोट्स में लिखें टॉपिक को पढ़ना आवश्यक है. ऐसा करने से आप लोगों को याद करने में काफी आसानी हो जाएगी.

ऊपर की ओर हमने आप लोगों को समझ में आए वैसे competition exam ki taiyari kaise kare के बारे में हमने बताएं.अगर हमने बताया और आपको कुछ समझ में नहीं आया या आपके मन में कोई प्रश्न है. आप लोगों को कोई भी जानकारी चाहिए तो आप लोग हमें कमेंट बॉक्स के मदद से आप हमें पूछ सकते हैं. दोस्तों हम आपके दिए गए सुझाव का इंतजार करते हैं.

मित्रों आप लोग हमारी वेबसाइट kaisekarenhindime के उपयोग से आप लोग ऐसी पोस्ट के कारण और भी ऐसी जानकारी जान सकते हैं. अगर दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो आप लोग हमारी इस पोस्ट को फेसबुक पेज पर लाइक करना ना भूले और हमारे इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स, फैमिली के साथ शेयर करना अवश्य ना भूले.

दोस्तों के साथ शेयर करें

1 thought on “कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कैसे करे | Competitive Exam Ki Taiyari Kaise Kare”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *