jio-phone-blacklist-number

जिओ फोन में नंबर ब्लॉक कैसे करें? जान छुड़ाएं कंपनी वालों से

Jio Phone में नंबर ब्लॉक कैसे करें: आज के जमाने में दिनभर लोगों के पास मोबाइल रहता ही है और उस मोबाइल पर हजारों फोन आते रहते हैं. और वह हजारों पल में से आप कुछ कौन को अटेंड करते हैं. और कुछ नंबर ऐसे होते हैं कि आपका मन डर जाता है. और वह नंबर देखकर आपके मन में एक ही विचार आता है कि यह कॉल आया ही क्यों मुझे या आपके मन में एक और विचार आता है कि इस नंबर को आने से पहले मैंने ब्लॉक क्यों नहीं किया. ब्लॉक करने की सेवा कई मोबाइल में ही होती है. और कई मोबाइल में यह सेवा उपलब्ध नहीं होती है.अगर आप लोगों के फोन में यह सेवा उपलब्ध नहीं है तो डरने की बात नहीं है थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करके यह कर सकते हैं.

अगर मित्रों आपके पास Jio 4G है या आप लोग Jio का जो फोन आता है वह यूज करते हैं तो आप लोग आसानी से अपने फोन में कर सकते हैं. मित्रों कई भाइयों के मोबाइल में यह सेवा उपलब्ध होती है कॉल ब्लॉक की सेवा उनके मोबाइल में है उनको तो पता ही नहीं होता है. यह पता नहीं होने के कारण उन लोगों को बहुत सारी परेशानी होती है. अगर मित्रों आप Jio फोन यूज करते हैं तो Jio फोन मैं कॉल ब्लॉक का फीचर वह कॉल की सेटिंग में उपलब्ध नहीं होता है.

Jio के फोन में एप्स के द्वारा आप लोग इसे एक्टिवेट आसानी से कर सकते हैं. और मित्रों जो Jio फोन यूज करता है वह Jio यूजर चाहेगा की हर Jio फोन में किसी भी नंबर को कैसे ब्लॉक किया जा सकता है? तो चलिए मित्रों आपको हम बताते हैं रिलायंस का जो 4G फोन है उसमे या Jio का जो फोन आता है उसमें कॉल ब्लॉक कैसे करते हैं. या आप लोग किसी भी नंबर को कैसे ब्लॉक लिस्ट में कर सकते हैं. इसके साथ हमने जो रिलायंस के 4G यूजर होते हैं उनके लिए भी कॉल ब्लॉक सर्विस एक्टिवेट करने का आसान से आसान तरीका हमने आप लोगों को बताया है.

Jio Phone में नंबर ब्लॉक कैसे करें – Jio Phone Me Number Block Kaise Kare

दोस्तों हमने आप लोगों को Jio के फोन में नंबर ब्लॉक करने का दो तरीके के बारे में बताया है. उसमें जो एक ट्रिक है वह Jio फोन के लिए है. और उसमें दूसरा तरीका Jio के 4G यूज़र के लिए दिया जाता है. तो चलिए हम आपको पहले तरीके से समझाते हैं कि Jio फोन में कॉल को कैसे ब्लॉक करें.

उपाए 1: Jio Chat की मदद से Jio Phone Me Number Block Kaise Kare

jio-phone-me-number-block-kaise-kare-min

Step 1. मित्रों आपको सबसे पहले कॉल को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले आप लोगों को Jio के फोन में Jio चैट एप्लीकेशन को ओपन करना पड़ेगा.

Step 2. मित्रों आप जैसे Jio ऐप को ओपन करेंगे वैसे आप लोगों को दाहिनी ओर न्यू मैसेज और बाएँ ओर ऑप्शन का विकल्प आप लोगों के नजर के सामने दिखेगा.आपके सामने जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसको आप लोगों को टच कर देना है.

jio-phone-2-min

Step 3. मित्रों जैसे ही आप लोग टच करोगे वैसे ही आप लोगों के सामने कई सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे.और कई सारे ऑप्शन में एक ऑप्शन आपको सेटिंग का दिखाई देगा उस पर आप लोगों को टच कर देना है.

Step 4. मित्रों जैसे ही आप लोग सेटिंग के ऑप्शन को टच करेंगे वैसे ही आपके सामने सिक्योरिटी और प्राइवेसी का ऑप्शन दिखेगा उस पर आप लोगों को टच कर देना है.

jio-phone-11-min

Step 5. जैसे आप क्लिक करते हैं उसके बाद आप लोगों के सामने ब्लॉक कान्टैक्ट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आप लोगों को टच कर देना है.

Step 6. मित्रों ऊपर की ओर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करेंगे उसके बाद आपके सामने कॉन्टैक्ट लिस्ट दिखने लगेगा. उसके बाद आप लोगों को जिस नंबर को ब्लॉक करना है उस नंबर को सिलेक्ट कर लेना है और उसके बाद ओके बटन को टच करते ही वह नंबर ब्लॉक हो जाएगा. उसके बाद आपने जो नंबर ब्लॉक किया है वह व्यक्ति आपको कॉल करता है तो वह व्यक्ति को कॉल व्यस्त बताएगा.

how-to-block-number-in-jio-phone-min

Step 7. अगर मित्रों आपने जो नंबर ब्लॉक किया था उन्हें आप अनब्लॉक करना चाहते हैं तो आप लोगों को यह तरीका फिर से दोहराना होगा और वह नंबर को ब्लॉक लिस्ट से हटाना होगा.

दोस्तों यहां एक बात ध्यान से सोचने की है कि आप लोगों ने वह फोन नंबर अपने फोन में सेव करा हुआ नहीं है तो आप लोग वह नंबर को ब्लॉक नहीं कर सकते है. ब्लॉक करने के लिए वह नंबर आपके फोन में सेव होना चाहिए.

उपाय 2: Jio 4G सिम में कैसे करें नंबर ब्लॉक

अगर आप लोगों के पास Jio का 4G सिम अवेलेबल है और आप लोग वह सिम को एन्ड्रॉयड फोन में यूज कर रहे हैं तो आप लोक कॉल ब्लॉक फीचर का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर मान लो कि आपके फोन में कॉल ब्लॉक नहीं दिया गया है तो आप लोग यह एप्स को आसानी से डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं. इसे करने के लिए सबसे पहले

मित्रों आप जो अपने एन्ड्रॉयड फोन में Jio सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं. उसमें आप लोगों को Jio सिक्योरिटी ऐप को डाउनलोड करना आवश्यक है. जिसे आप लोग Jio ऐप में भी देख सकते हैं यह आप लोग गूगल में या प्ले स्टोर से इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

मित्रों जब आप डाउनलोड कर लेंगे उसके बाद आप एप्स को ओपन करेंगे तो आपको सबसे पहले लोडिंग करने का कहेगा.

मित्रों लोडिंग करने के लिए Jio नंबर या Jio एप्स पासवर्ड डाल के भी आसानी से लोडिंग कर सकते हैं.जैसे ही आप लोग लोडिंग करोगे वैसे ही आप लोगों के नजर के सामने कई सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे.

मित्रों आप को नीचे की ओर मोबाइल स्क्रीन देखना है. नीचे की ओर आपको मोबाइल स्क्रीन का लोगो दिखाई दे रहा होगा. आपको उस पर टच कर लेना है.

मित्रों जैसे ही आप टच करोगे वैसे ही आप लोगों के नजर के सामने कई सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे. उसमें दूसरा ऑप्शन कॉल ब्लॉक का होना चाहिए. जैसे ही आप लोग एक्टिव करते हैं वैसे ही आप लोगों को कॉन्टैक्ट ऐक्सेस करने की परमिशन पूछता है तो आप लोगों को ओके पर टच कर देना है.

मित्रों आप उसके बाद आपके फोन में जो भी उपलब्ध कॉन्टैक्ट या किसी भी नंबर को आप आसानी से ब्लॉक कर सकते हो.

दोस्तों आप लोग Jio Phone में नंबर ब्लॉक कैसे करें की मदद से अपने फोन में जब चाहे तब कॉल ब्लॉक करके छुटकारा पा सकते हैं.

दोस्तों के साथ शेयर करें

1 thought on “जिओ फोन में नंबर ब्लॉक कैसे करें? जान छुड़ाएं कंपनी वालों से”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *