Block Number Par Call Kaise Kare: दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है कि हमारे दोस्त, परिवार या फिर गर्लफेंड्र हमसे नाराज़ होकर हमारे नंबर को ब्लॉक कर देते है. और ऊपर से हमारे पास उनका दूसरा कोई नंबर न होने की वजह से हम उन्हें Call भी नहीं कर पाते. अगर आपको भी यह समस्या होती है तो यह पोस्ट “Block Number पर Call कैसे करें” को अंत तक पढ़े. सभी स्टेप को ध्यान से फॉलो करे.
अभी ऐसा वक्त चल रहा है कि हर दूसरे दिन गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच में जबड़े होते ही रहते है. उन जगड़ो के कारण अक्सर गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड नंबर ब्लॉक कर देते है.
आपके पास उनका दूसरा नंबर न होने की वजह से आप उनसे फोन पर बात भी नहीं कर पाते और बहुत परेशान हो जाते है. इसी परेशानी का हल में आपके लिए आज लेकर आया हूं.
लेकिन में आपके लिए आज इस समस्या का रामबाण इलाज लाया हूं. आज में आपको ऐसे apps के बारे में बताऊंगा जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से Block Number पर कॉल कर पाएंगे. लेकिन इस तरीके का उपयोग आप इमरजेंसी के वक्त पर ही करे. क्योंकि कहीं बार ऐसा भी होता है कि इन apps के ज्यादा इस्तेमाल से आपका पर्सनल डाटा चुरा लिया गया हो. तो दोस्तों इस को सावधानी पूर्वक यूज़ करे और इस्तेमाल के तुरंत बाद Uninstall कर दे. जी हां दोस्तों, चलिए बिना समय गवाएं में आपको यह खुफ़िया टेक्नीक के बारे में बताता हूं.
- Block Number Par Call Karne Wala App - Block Number Par Call Karne Wala App
- Block Number पर Call कैसे करें – Block Number Par Call Kaise Kare
- क्या इन apps को यूज करना सुरक्षित है?
- ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें - Block Number Par Text Message Kaise Kare
- इन सारे apps को इस्तेमाल करने का सही तरीका
- Conclusion
- FAQs
Block Number Par Call Karne Wala App – Block Number Par Call Karne Wala App
नीचे टेबल के अंदर कई ऐसी एप्लीकेशन मैंने आपको बताई है जिसको आप अपने मोबाइल फोन के अंदर डाउनलोड करके इंस्टॉल करें और आप ब्लॉक नंबर पर कॉल आसानी से कर पाएंगे. नीचे टेबल के अंदर सभी ब्लॉक नंबर पर कॉल करने वाला ऐप की डाउनलोड लिंक मैंने साइड में दी हुई है इन पर क्लिक करके आप इन सभी एप्लीकेशंस को डाउनलोड कर सकते हैं.
अनुक्रमांक | एप(APP) का नाम | डाउनलोड लिंक |
---|---|---|
1 | Global Voice Call | Download Now |
2 | Text Me Up | Download Now |
3 | Any Call | Download Now |
4 | Ab Talk Call | Download Now |
5 | 2nd Phone Number | Download Now |
6 | Call India | Download Now |
7 | Indy Call | Download Now |
8 | FreeCall | Download Now |
9 | WePhone | Download Now |
Block Number पर Call कैसे करें – Block Number Par Call Kaise Kare
इस मेथड को यूज करके अगर आप Block Number Par Call Kaise Kare टेक्नीक को अपनाना चाहते है तो कुछ आवश्यक चीजें आपके पास होना आवश्यक है. सबसे पहले तो आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना जरूरी है. क्योंकि में आपको जो एप्लीकेशन बताने वाला हूं उसको इंस्टॉल करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना आवश्यक है.
अब आपको ओर ज्यादा इंतजार ना करते हुए में आपको Block Number पर Call कैसे करें यह जानकारी देने की शुरुआत करता हूं. यह फैसिलिटी आपके स्मार्टफोन में डालने के लिए कृपया ध्यान से अंत तक पढ़े.
App नंबर 1: 2nd Line: Second Phone Number for Texts And Calls
इस लिस्ट का पहला ऐप है जिसका नाम है 2nd Line. यह एक फ्री App है जिसे आप अपने स्मार्टफोन में Google Play Store से download कर सकते है. यह app आपको 2 मिनट के लिए free phone calls करने की सुविधा देता है. आप इससे ज्यादा बात करना चाहते है तो आपको Recharge करवाना पड़ेगा. Recharge आप Paypal या फिर Google Play Store के मदद से आसानी से कर सकते है.
यह App आपको अलग-अलग Country के अनुसार Recharge के लिए अलग-अलग plans देती है. अधिक जानकारी के लिए 2nd line के अंदर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी. इसे डाउनलोड करने के लिए आप Download 2nd Line From Play Store लिंक पर जा सकते है.

App नंबर 2: Hushed – Block Number Par Message Kaise Kare
दूसरी ऐप के बारे में आपको बताउं तो इसका नाम Hushed है. इस App की मदद से आप Block Number par Call कर सकते है. Hushed के सारे फीचर्स हुबहू ऊपर दी गई 2nd line App जैसे ही है. यह ऐप भी Free Calling का वादा तो करती है लेकिन आपको सिर्फ 2 minute तक का ही समय देती है. 2 मिनट ख़त्म होने के बाद आपको रिचार्ज करवाना पड़ेगा. Hushed एप्लीकेशन को आप यहां Hushed को Download करें क्लिक करके कर सकते है.

क्या इन apps को यूज करना सुरक्षित है?
जब कभी भी हमे कोई इसे product के बारे में बताता है जो कि हमारे लिए बिलकुल नया है तो हम उसके सभी फायदे और नुकसान की बारीकी से जाँच करने में लग जाते है. ठीक वैसे ही इन नए apps के सभी फायदे और नुकसान जानना बेहद जरूरी बन जाता है. सुरक्षित इस्तेमाल और प्राइवेसी के साथ आगे जाकर किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम ना आएं इस लिए यह अनिवार्य बन जाता है.
कुछ लोगो के मन में सवाल ज़रूर उठ रहा होगा कि इन apps की मदद से कॉल नहीं होंगे. लेकिन मैं उनको आज बता देना चाहता हूं कि इन दोनों apps को मैंने खुद ही काफी बार यूज किया है और उसके बाद ही मैंने यह पोस्ट लिखी है. तो आप इन apps को काफी आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे.
सुरक्षित या असुरक्षित
अब जानते हैं कि क्या इन apps को यूज करना सुरक्षित है? दोस्तों मैं आपको बता देना चाहता हूं कि वैसे तो इन सारे apps को आप इस्तेमाल करेंगे तो आपके लिए अच्छा नहीं होगा क्योंकि यह आपके contacts और फोटो,वीडियो वग़ैरा को देख लेते हैं. और यह आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए बहुत ही बुरा है. अगर आप किसी ऐसे को कॉल करना चाहते हैं जिन्हें कॉल करना बहुत ही अर्जेंट हो तभी आप इन apps का इस्तेमाल करें और जैसे ही आप इनको इस्तेमाल करें तुरंत बाद इनको uninstall भी कर दे.
अगर आप मेरी माने तो अपने gallery में से सारे पर्सनल फोटो और वीडियो को डिलीट करने के बाद ही इन सारी apps को यूज करें ताकि आपकी प्राइवेसी बनी रहे. और हां, दूसरी सबसे खास बात यह है कि आप इन apps के द्वारा जब कॉल करते हैं तो कोई भी प्राइवेट बात ना करें क्योंकि यह apps आप की ऑडियो को रिकॉर्ड कर लेते हैं और आपकी सभी निजी जानकारी store कर लेते हैं.
ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें – Block Number Par Text Message Kaise Kare
अगर आप ब्लॉक नंबर पर मैसेज करना चाहते हैं या फिर ब्लॉक नंबर पर टेक्स्ट मैसेज करना चाहते हैं तो नीचे टेबल के अंदर कुल मिलाकर तीन एप्लीकेशंस मैंने बताई है जिनको आप उसके साइड में दी हुई डाउनलोड नाउ बटन पर क्लिक करके अपने फोन के अंदर इंस्टॉल कर सकते हैं.
अनुक्रमांक | एप का नाम | डाउनलोड लिंक |
---|---|---|
1 | Text Me Up | Download Now |
2 | 2nd Phone Number | Download Now |
3 | WePhone | Download Now |
इन सारे apps को इस्तेमाल करने का सही तरीका
जैसे मैंने आपको ऊपर दी गई जानकारी में बताया है वैसे ही आपको इन सब apps को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना पड़ेगा. कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप इनका यूज कर पाएंगे. इन apps द्वारा मांगी जाने वाली सारी permission को allow करना पड़ेगा तभी जाकर आप इन apps का सही तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.
उसके बाद आप इन apps के अंदर पहुँच चुके होंगे और आपके सामने दिख रहा Dial स्क्रीन पर आप अपने दोस्त का या किसी का भी नंबर डाल सकते हैं. नंबर डालने के बाद आप अपनी कॉल कर पाएंगे. जब आप कॉल करेंगे तब सामने वाले के फोन पर किसी और देश के नंबर से कॉल जाएगा. इसका मतलब यह होगा कि वह नया नंबर उनके अंदर block ना होने के कारण आप Block Number पर Call कर पाएंगे.
Conclusion
अगर आपका नंबर किसी निजी व्यक्ति ने block कर दिया है तो यह पोस्ट उसी बारे में था कि आप उनके block किए गए नंबर पर कॉल कैसे करें. दोस्तों आपको ऊपर दिए गए स्टेप्स फॉलो करने के बाद, आप आसानी से उनको कॉल कर सकते हैं.
आखिर में सबसे इंपोर्टेंट बात आपको बता देना चाहूँगा कि इन सारे apps को यूज करने के बाद आप इन्हें ज़रूर uninstall कर दे. Uninstall करने से पहले इनका डाटा सेटिंग में जाकर क्लियर करना ना भूले ताकि इनको पहुंचने वाली आपकी जानकारी बीच रास्ते में ही रुक जाए. मैं यह उम्मीद कर सकता हूं कि Block Number पर Call कैसे करें – Block Number Par Call Kaise Kare (How To Call Someone Who Blocked Your Number) इसमें यह apps आपके लिए सहायक रहे होंगे.
अगर यह पोस्ट आपके काम में आई है तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ ज़रूर share करें. आपके लिए हर-रोज हम ऐसे ही नए पोस्ट लाते रहते हैं तो हमारी यह वेबसाइट पर आने के लिए आप Google पर सर्च कर सकते हैं हमारी वेबसाईट को। धन्यवाद
FAQs
ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए आप इन ऐप्लकैशन का उपयोग कर सकते है: 1) Global Voice Call, 2) Text Me Up, 3) Any Call, 4) Ab Talk Call, 5) 2nd Phone Number, 6) Call India, 7) Indy Call, 8) FreeCall, 9) WePhone.
ब्लॉक नंबर पर मैसेज करना है तो इन एप्स का चयन करें: 1) Text Me Up, 2) 2nd Phone Number, 3) WePhone.
इसके लिए आपको मैंने आसान शब्दों मे पुरा प्रोसेस समजया है हमारे यह पोस्ट के अंदर तो इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढे और इसमे दिखाए गए सभी मेथड का चयन करें.
Hiten
Block number
Hi