App Ko Hide Kaise Kare

फोन में ऐप को हाइड कैसे करे? कोइ नहीं ढूंढ पाएगा एप को

App Ko Hide Kaise Kare: हमारी पोस्ट पढने वाले कुछ लोगो का यह सवाल था कि, सर हम हमारे फ़ोन में कुछ प्राइवेट एप्लीकेशन को छुपाए/Hide कैसे करे? तो में आज आपको इस मुद्दे के बारे में विस्तार से बताता हूँ. नीचे दिखाई गई प्रोसेस का पालन करके आप अपने मोबाइल के अंदर किसी भी App Ko Hide कर सकते है.

अगर आपका मोबाइल फोन बार-बार कोई और यूज करता रहता है तो आपके लिए आपकी प्राइवेसी को बनाए रखना अनिवार्य बन जाता है. तो यह टॉपिक App Ko Hide Kaise Kare In Hindi आपके लिए बहुत ही लाभदाई होगा.

हा तो दोस्तों, आज हम एक ऐसा ऐप डाउनलोड करना सीखेंगे जिसकी मदद से आप अपने फोन के अंदर किसी भी app ko hide कर सकेंगे.

कुछ ऐसी ऐप्स भी होती है जिन्हें हम यूज ही नहीं करते होते. तो ऐसी ऐप्स को आप disable भी करने के बाद hide कर सकते है.

  • इसके लिए आप Settings के अंदर जाकर Apps को खोले और अपनी ऐप को सेलेक्ट करें.
  • उस ऐप को ओपन करते हो आपको Disable लिखा हुआ दिखेगा.
  • Disable दबाते ही आपकी ऐप होम स्क्रीन पर से ग़ायब हो चुकी होंगी.

अगर आप बिना disable किए ऐप hide करना चाहते है और आपके अलावा उस ऐप को कोई देख ना पाएँ, तो नीचे दिए गए app ko hide kaise kare In Hindi को पूरा पढ़कर फॉलो करें.

App Ko Hide Kaise Kare – Kisi Bhi App Ko Hide Kaise Kare

आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन के अंदर होमस्क्रिन पर से अगर आप किसी भी ऐप को hide करना चाहते है. तो इसके लिए आपको Play Store (प्ले स्टोर) से apex या फिर nova launcher ऐप को डाउनलोड करना होगा. लेकिन आप मेरी माने तो app hide करने के लिए Apex Launcher सबसे कारगर ऐप है.

आपको nova के प्रीमियम वर्ज़न में ही ऐप छुपाने का ऑप्शन मिलता है. लेकिन एपेक्स लॉन्चर एक फ्री ऐप है जिसमे आप आसानी से App Hide कर पाएंगे.

स्टेप 1: तो चलिए दोस्तों नीचे दिए गए लिंक पर जाकर यह एपेक्स लॉन्चर डाउनलोड कर लीजिए.

Google Play Store से डाउनलोड करे Apex

Apex Launcher download to hide apps
Apex Launcher download to hide apps

स्टेप 2: डाउनलोड होने के तुरंत बाद आप Apex Launcher को ओपन करे.

स्टेप 3: कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करने के बाद यह ऐप आपके फोन में अप्लाई कर दिया जाएगा.

स्टेप 4: अब आप Apex के Settings को ओपन करे और इसके अंदर Drawer Settings नाम के ऑप्शन को चूज करे.

स्टेप 5: इसके बाद Hidden Apps नामके ऑप्शन पीआर क्लिक करे.

स्टेप 6: अब आपके सामने सारे install Apps की लिस्ट होंगी.

स्टेप 7: आप जिस ऐप को छुपाना चाहते है, उन सभी ऐप को सेलेक्ट करे उनके आगे दिए गए चेक मार्क की मदद से.

स्टेप 8: इसके तुरंत बाद Save ऑप्शन क्लिक करके आपके सिलेक्सन को सेव कर दे.

स्टेप 9: अब आप Back जाकर अपने होम स्क्रीन पर जाए और आप देख पाएंगे कि जितनी भी ऐप थी, जिन्हें आपने सेलेक्ट किया था वो सब अब छूमंतर हो चुकी है. इस प्रोसीजर की मदद से आप Apex Launcher का उपयोग करके जान सकते है कि अपने Phone में App ko Hide kaise kare In Hindi.

Hide App को Unhide करने का तरीका

अगर आपको कभी भी अपने Hide करे ऐप को Unhide करना है. तो वापिस से Drawer Settings में जाना है और select करी हुई ऐप के आगे से टिक मार्क हटा देना होगा.

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने किसी भी ऐप के अंदर रहे प्राइवेट डाटा को सुरक्षित रखना चाहते हो, तो यह आसान तरीका आपके बहुत काम आ सकता है. लेकिन एक और बात यह है कि अगर आपका फोन चोरी हो जाता है. और चोर को अगर यह टेक्नीक के बारे में पता है, तो वह आपके Hide करे हुए ऐप को आसानी से Unhide करके आपकी सारी निजी जानकारी लेकर आपके लिए बहुत बड़ी परेशानी भी बन सकता है. तो आपके साथ ऐसा कुछ ना हो इसके लिए अपने फोन में बहुत कठिन सा password ज़रूर रखें.

Conclusion For Apps Ko Kaise Chupaye

अब तक जैसे कि मैंने आपको ऊपर दी गई टेक्नीक में बताया कि App को Hide कैसे करे हिंदी में. जो कि बहुत ही आसान तरीका होगा किसी भी ऐप को स्मार्टफोन में Hide करने का. लेकिन अगर आपको यह प्रक्रिया के बारे में कोई भी सवाल है या कंफ्यूजन है. तो आप बेजिजक हमें नीचे कमेंट सेक्शन में लिख कर बता सकते है. हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे. App ko hide kaise kare कि जानकारी आपको पसंद आए तो हमारी यह पोस्ट को शेयर ज़रूर करे, नीचे दिए गए शेयर बटन को दबाकर. हम यहा हररोज हिन्दी भाषा में नई जानकारियाँ लाते रहते है. तो आप हमारी वेबसाइट को Google पर Search kar सकते है “KAISEKARENHINDIME” लिख कर. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

2 thoughts on “फोन में ऐप को हाइड कैसे करे? कोइ नहीं ढूंढ पाएगा एप को”

  1. Pingback: How to hide app in Android Phone || Apex Launcher - Techno News

  2. Pingback: How to hide app in Android Phone हिंदी में - Hinditipswale

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *