uidai-aadhar-card-download

इ आधार कार्ड डाउनलोड PDF: आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

इ आधार कार्ड डाउनलोड PDF: Aadhar Card Download Kaise Kare. आज मैं आपको सबसे आसान तरीका बताने वाला हूं आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करना है उसके बारे में. हमारे भारत देश के अंदर अगर हमें किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाना है या फिर कोई भी सरकारी काम करना है तो आधार कार्ड होना बहुत ही आवश्यक होता है.

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे बेहद ही आसानी से

अगर आप आधार नंबर की मदद से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दी गई प्रक्रिया को अनुसरण करे।

स्टेप 1: यूआईडीएआई (UIDAI) कि अपनी वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाने के लिए यह लिंक दबाए

download-aadhar-card-online-by-aadhaar-number-2

स्टेप 2: My Adhaar के अंदर ‘Download Aadhar’ के विकल्प सिलेक्ट करे या फिर https://eaadhaar.uidai.gov.in/ इस लिंक पर जाएं

download-aadhar-card-online-by-aadhaar-number-3

स्टेप 3: ‘I have’ के नीचे से ‘Aadhaar Number’ विकल्प को पसंद करे

स्टेप 4: 12 अंक का आधार नंबर डालें। अगर आप आधार नंबर को छिपा कर लिखना चाहते हैं तो Masked Aadhaar को चुनें

स्टेप 5: कैप्चा कोड डालने के बाद अपने रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर ओटिपी लाने के लिए ‘Send OTP’ नाम के बटन को दबाए

स्टेप 6: OTP लिखें

download-aadhar-card-online-by-aadhaar-number-4

स्टेप 7: ऑ.टी.पी डालने के बाद ‘Verify And Download’ पर क्लिक करें और ई-आधार कार्ड डाउनलोड करें।

वर्चुअल आईडी (VID) के उपयोग से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे

वर्चुअल आई-डी (VID) के उपयोग से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका हाल-ही में नया आया है। यह तरीका मैने आसान भाषा में नीचे दिया है।

स्टेप 1: UIDAI के आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल ओपन करे

download-aadhar-card-online-by-aadhaar-number-2

स्टेप 2: ‘Download Aadhaar’ बटन पर क्लिक करें

aadhar-card-download-by-name-and-date-of-birth-1

स्टेप 3: खुदकी वर्चुअल आई-डी, पूरा नाम, पिनकोड और केप्चा कोड डालें

स्टेप 4: ओटिपी अपने मोबाइल पर पाने के लिए “Send OTP” पर क्लिक करें

स्टेप 5: इसके अलावा, आप प्रमाणिकता के साथ काम करने के लिए OTP विकल्प का प्रयोग कर सकते हैं

स्टेप 6: ई-आधार आपके फ़ाइल मैनेजर में डाउनलोड हो चुका होगा

स्टेप 7: आपको इसे खोलने के लिए पासवर्ड डालना रहेगा जो आपका 12 डिजिट का आधार नंबर है।

स्टेप 8: PDF डाउनलोड करना है तो 8 डिजिट का पासवर्ड डालना होगा “CAPITALS में आपके नाम के शुरूआती 4 अक्षर और जन्मदिन की सालगिरह”

एनरोलमेंट आईडी का युज कर के इ-आधार (e-Aadhar) कार्ड डाउनलोड करें

स्टेप 1: UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे

download-aadhar-card-online-by-aadhaar-number-2

स्टेप 2: ‘Download Aadhaar’ बटन पर क्लिक करें

download-aadhar-card-online-by-aadhaar-number-3

स्टेप 3: 14 अंक का एनरोलमेंट आई-डी नंबर डाले और उसके बाद समय और तारीख लिखें

स्टेप 4: इसके बाद अपने एरिया का पिन कोड डाले और कैप्चा कोड डालें

स्टेप 5: ओटिपी भेजने के लिए ‘Request OTP’ बटन पर क्लिक करें

स्टेप 6: आखिर में “Confirm” बटन पर क्लिक करें

स्टेप 7: OTP लिखने के तुरंत बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

नाम और जन्मदिन से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें – aadhar card download by name and date of birth

अगर आप अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर नही जानते है तो चिंता की कोई बात नही है आप अपनी जन्म तारीख और नाम की मदद से भी आप इ-आधार डाउनलोड कर सकता है बस आपको सिर्फ UIDAI की वेबसाइट पर जाकर नीचे दी गई प्रोसेस को फोल्लो करें।

स्टेप 1: अपने खोए हुए ईआईडी या फिर आधार नंबर फिर से पाना चाहते है तो यह लिंक https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid/ पर जाए

स्टेप 2: सबसे पहले पूरा नाम डालने के बाद अपना ई-मेल आई-डी या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखें और लास्ट में सिक्योरिटी कोड डाल दे

स्टेप 3: अब ” Send OTP” नामके बटन पर क्लिक करें

स्टेप 4: अब आपके मोबाइल पर मिले हुए OTP को डालें और “Verify OTP” बटन के उपर क्लिक करें

स्टेप 5: इसके तुरंत बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको अपना आधार नंबर मैसेज द्वारा मिल जाएगा।

स्टेप 6: आपको अपने मोबाइल फोन पर मिले तुरंत ही आप 1 नंबर की प्रोसेस (डाउनलोड आधारकार्ड ऑनलाइन बाय आधार नंबर) को दोहराए और अपना आधार  नंबर डाउनलोड कर लें।

डिजिटल लॉकर इ-आधार (e-Aadhar) कैसे डाउनलोड करें

डिजिटल लाकर (Digital Locker) नाम की एक एप्लीकेशन पर जाकर आप अपना आधार पा सकते है, क्यूकी UIDAI के साथ जुड़ा हुआ है डिजिटल लॉकर एप्लीकेशन। डिजिटल लाकर (Digital Locker) के अंदर आप अपने इम्पोर्टेन्ट दस्तावेज़ तथा सर्टिफ़िकेट को सुरक्षित रख सकते है और जब कभी भी जरुरत पड़े तब उनको साझा या मोबाइल के अंदर डाउनलोड कर सकते है। डिजिटल लाकर (Digital Locker) की मदद से Download Aadhar Card Online By Aadhaar Number के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का अनुसरण करें।

स्टेप 1: सबसे पहले डिजिटल लाकर (Digital Locker) अकाउंट लॉग-इन करके ओपन करे नीचे दी गई लिंक पर जाकर। https://accounts.digitallocker.gov.in/signin/

aadhar-card-download-by-name-and-date-of-birth-2

स्टेप 2: 12 डिजिट का आधार नंबर डालनेके तुरंत बाद ‘LogIn’ बटन पर क्लिक करें

स्टेप 3: ‘Verify’ बटन पर क्लिक करके ‘OTP’ प्राप्त कर ले

स्टेप 4: प्राप्त OTP को वेबसाइट पर डालें

स्टेप 5: और फिर क्लिक करे ‘Verify OTP’ बटन को

स्टेप 6: जारी दस्तावेज़ के पेज पर अपना आधार ढूंढे। फिर इसके बाद ‘Save’ आइकन का इस्तेमाल करके ‘e-Adhaar’ डाउनलोड कर पाएंगे आप।

मास्कड आधार कैसे डाउनलोड करें

अगर आप आधार नंबर को किसी भी व्यक्ति की पहुँच से दूर रखना चाहते है तो आप यह मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। यह आधार कार्ड सामान्य आधार जैसा ही होता है लेकिन इनके बिचमे सिर्फ एक ही फर्क है कि मास्क्ड आधार में आपका आधार नंबर छिपा रहता है और आखिर के 4 अंक ही दीखते है। मास्क्ड आधार कार्ड सामान्य आधार जितना ही कार्यक्षम है जिसे आप कही पर भी इस्तेमाल कर सकते है। मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे (masked adhar card download on mobile by aadhaar number) यह नीचे बताया गया है।

download-aadhar-card-online-by-aadhaar-number-2

स्टेप 1: यह लिंक पर जाने के लिए क्लिक करें यहा https://eaadhaar.uidai.gov.in/

download-aadhar-card-without-otp

स्टेप 2: 12 अंक का आधार नंबर डालें। इसके बाद ऊपर दी गई तस्वीर की तरह ‘Masked Aadhaar’ के आगे टिक लगाए।

स्टेप 5: कैप्चा कोड डालने के बाद अपने रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर ओटिपी लाने के लिए ‘Send OTP’ नाम के बटन को दबाए।

स्टेप 6: OTP लिखें

स्टेप 7: ऑ.टी.पी डालने के बाद ‘Verify And Download’ पर क्लिक करें और ई-आधार कार्ड डाउनलोड करें।

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बगेर आधार डाउनलोड करें – Download Aadhar Card Without Mobile Number

मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar Card Download) यानि की download aadhar card without mobile number करना नामुमकिन है। लेकिन फिर भी आप नीचे दिए गए पेंतरे को इस्तेमाल कर सकते है।

स्टेप 1: अपने आधार नंबर को लेकर अपने नज़दीकी आधार केंद्र (Aadhaar Centre) की मुलाकात लें

स्टेप 2: और इनके अलावा पैन-कार्ड एवं पहचान पत्र भी साथ लेकर जाए।

स्टेप 3: अपने बायोमेट्रिक (Biometric) जानकारी जैसे अंगूठे का निशान और आँख का स्कैन आदि करवाएं।

स्टेप 4: इसके तुरंत बाद आपको आपका आधार कार्ड पेपर पर प्रिंट किया हुआ मिल जाएगा। प्रिंट पेपर के आधार कार्ड के 50 रुपए और प्लास्टिक वर्ज़न के लिए 100 रुपए तक आपको देने पद सकते है।

उमंग एप द्वारा इ-आधार (e-Aadhaar) डाउनलोड करें

उमंग नाम की एप्लीकेशन के द्वारा download aadhar card without OTP कर सकते है जिसका आसान तरीका नीचे है।

स्टेप 1: उमंग एप्लीकेशन अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे और खोले

स्टेप 2: ऑल सर्विस बॉक्स के अंदर ‘Aadhaar Card’ पर क्लिक करें

स्टेप 3: ‘View Aadhaar Card From DigiLocker’ बटन पर क्लिक करें

स्टेप 4: अब आपके डीजी-लॉकर अकाउंट पर लोग इन करे अपने आधार कार्ड नम्बर के साथ

स्टेप 5: आपके रजिस्टर्ड किए हुए मोबाइल नंबर पर आए ओटिपी (OTP) को डालें

स्टेप 6: ‘Verify OTP’ पर क्लिक करें और इसके बाद आपको डाउनलोड आइकन पर क्लिक करना होगा और अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

डाउनलोड के बाद ई-आधार का प्रिंट-आउट कैसे ले

सबसे पहले ई-आधार (e-Aadhaar) को ओपन करने के लिए 8 अंकों वाला पासवर्ड डालना होगा। 

यह पासवर्ड आपके नाम के पहले 4 अक्षर + जन्म तिथि के पहले 4 अक्षर है। जैसे ही आप ऊपर दी गई किसी भी प्रोसेस की मदद से अपना download aadhar card with OTP करेंगे तो वह आपको PDF फ़ॉर्मेट में मिलेगा, जिसे आप कंप्यूटर में ओपन करके प्रिंटर में प्रिंट के ऑप्शन कि मदद से प्रिंट निकाले।

याद रखने वाली बातें

  1. मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar Card Download) करना नामुमकिन है।
  2. UIDAI से आधार कार्ड की PDF फाइल डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP मिलना जरूरी है।
  3. इस वजह से आप download aadhar card without OTP (OTP के बगैर आधार कार्ड डाउनलोड) नही कर पाएंगे।
  4. आप अपनी मर्ज़ी के मुताबिक कितनी भी बार ई-आधार डाउनलोड कर पाएंगे।
  5. ई-आधार (e-Aadhaar) को आप सामान्य आधार की जगह पर बिंदास यूज कर सकते है।
  6. आधार कार्ड की माहिती को बदलने के लिए आपको aadhar card correction form भरना पड़ेगा
  7. ई-आधार डाउनलोड करने के बाद, 8 अंकों वाला पासवर्ड डालना रहेगा। ये पासवर्ड आपके नाम के पहले 4 अक्षर + जन्म तिथि के पहले 4 अक्षर है।
दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *