IAS FINAL PIC

IAS कैसे बने

दोस्तों हमारे देश में सभी लोगों के मन में होता है. IAS Kaise Bane – IAS कैसे बने. कि उन्हें अपने जीवन में IAS, IPS या IFS आदि 3 में से कोई एक चीज पर अपना मुकाम हासिल करना होता है. और बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी है. जो सालों तक कड़ी मेहनत करते हैं. और फिर भी उनका IAS, IPS या IFS आदि 3 एग्जाम में सफलता हासिल नहीं होती है. और ऐसे भी विद्यार्थी है. जो अपनी मेहनत स्मार्ट तरीके से करते हैं. और उन्हें पहले या फिर दूसरे टाइम में उनका सपना साकार हो जाता है. और वह ऑफिसर बन जाते हैं.

IAS PIC

दोस्तों आपको IAS, IPS या IFS आदि 3 एग्जाम की तैयारी करनी है. तो आपको पहले इस एग्जाम के लिए अपने आपको मानसिक रूप से मजबूत करना होता है. और आप घर पर बैठकर सपने देखते हैं. और उसमें आपकी यह एग्जाम कभी क्लियर नहीं होती है. और यह एग्जाम को देने के लिए आपके अंदर पूरी जान लगाकर मेहनत करने की ताकत, जुनून, जज्बा आदि सब होना बहुत जरूरी है. और यह सब आपके अंदर है. तभी आप इस एग्जाम के लिए अटेम्प्ट दे सकते हैं. और मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर परीक्षा के बारे में सब कुछ नॉलेज देने वाला हूं. कि आखिर आप चाहे तो कड़ी मेहनत करके स्मार्ट तरीके से इस एग्जाम की तैयारी करके IAS, IPS या IFS आदि 3 में से कोई भी एक ऑफिसर बन सकते हैं. और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े.

दोस्तों आपको IAS, IPS आदि में से कोई भी ऑफिसर बनना है. तो आपको जरूर सिविल सर्विसेस की एग्जाम को देना होता है. और उस एग्जाम में पास होना जरूरी है. और UPSC यानी कि (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) के द्वारा हर साल के अंदर इस एग्जाम को आयोजित किया जाता है. और UPSC की एग्जाम में बहुत सारे विद्यार्थी भाग लेते हैं. और कड़ी मेहनत के साथ एग्जाम को देते हैं. और बहुत सारे विद्यार्थी में से  थोड़े बहुत ही विद्यार्थी इस एग्जाम में पास होते हैं. और ढेर सारे लोग इस एग्जाम में फेल होते हैं. और बहुत सारे ऐसे लोग हैं. जो एग्जाम में पास नहीं होते हैं. और उनका मनोबल कम हो जाता है. और वह लोग दूसरी बार इस एग्जाम को देते नहीं है. और इसीलिए आपको IAS या फिर IPS एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं. तो आपको रोजाना बहुत मेहनत करनी है. और उसके बाद ही आपको इस एग्जाम को देना है. और तभी आप इस एग्जाम में पास होते हैं.

शैक्षिक योग्‍यता और उम्र सीमा

दोस्तों आपको अगर UPSC एग्जाम को देना है. तो आपकी उम्र 21-30 साल के बीच में होनी जरूरी है. और एससी / एसटी के समाज के अंदर जो लोग आते हैं. और वह सभी विद्यार्थियों को 5 साल की छूट मिलती है. और भारत/भूटान/ नेपाल आदि के अंदर पड़े हुए ग्रेजुएट विद्यार्थी IPS एग्जाम को जरूर दे सकते हैं.

शारीरिक योग्‍यता

लंबाई:- दोस्तों UPSC एग्जाम देने से पहले आपको यह जानना जरूरी है. कि पुरुष की कम से कम हाइट 165 सेंटीमीटर होनी आवश्यक है. और SC/OBC के जो विद्यार्थी है. और उनकी हाइट मिनिमम 160 सेंटीमीटर होनी आवश्यक है. और लड़कियों की लंबाई कम से कम 150 सेंटीमीटर है. तो वह इस एग्जाम के लिए अप्लाई जरूर कर सकती है. और SC/OBC के अंदर जो महिलाएं आती है. और उनकी हाइट कम से कम 145 सेंटीमीटर होनी आवश्यक है.

चेस्ट:- दोस्तों UPSC एग्जाम को अगर देना है. तो पुरुष की चेस्ट कम से कम 84 सेंटीमीटर होनी जरूरी है. और महिलाओं की चेस्ट मिनिमम 79 सेंटीमीटर होनी जरूरी है. और तभी ही इस एग्जाम के लिए पुरुष और महिलाएं अप्लाई कर सकती हैं.

दृष्टि: दोस्तों अगर आपको UPSC एग्जाम को देना है. तो आपके आंखों का दृष्टिकोण 6/6 या 6/9 का होना बहुत जरूरी है. और स्वस्थ आंख नहीं होती है. तो उसका विजन 6/12 or 6/9 होता है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े. IAS Kaise Bane – IAS कैसे बने

परीक्षा:- दोस्तों आपको IAS,IPS,IFS,IRS आदि मैं से कोई भी ऑफिसर बनना है. तो UPSC के द्वारा हर साल में सिविल सर्विस एग्जाम को तैयार किया जाता है. और इस एग्जाम में दो पड़ाव होते हैं. और उसमें पहले पड़ाव मैं आपको प्रिलिमनरी (प्रीलिम्स) और दूसरे पड़ाव में मेन एग्जाम को देना पड़ता है.

  1. प्रीलिम्स:- दोस्तों प्रीलिम्स एग्जाम के अंदर 200-200 मार्क्स के दो पेपर होते हैं. और दोनों ही पेपर के अंदर आपको सभी प्रश्न ऑब्‍जेक्टिव सवाल (MCQ) के तौर पर पूछे जाते हैं.

पेपर 1:- दोस्तों 200 मार्क्स के पेपर के अंदर आपको भारतीय इतिहास, भारतीय राष्‍ट्रीय आंदोलन, भारत और विश्‍व का भूगोल, भारतीय राजतंत्र, राष्‍ट्रीय, अंतरराष्‍ट्रीय, समसामयिक विषय, आर्थिक और सामाजिक विकास(सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट, गरीबी, जनसंख्‍या), गवर्नेंस(संविधान, पॉलिटिकल सिस्‍टम, पंचायती राज, पब्लिक पॉलिसी), बायो-डायवर्सिटी, जनरल साइंस, क्‍लाइमेट चेंज आदि के रिलेटेड आपको ऑब्जेक्टिव सवाल (MCQ) के तौर पर पूछा जाता है. और यह सारे ऑब्जेक्टिव सवाल को खत्म करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है.

पेपर 2:- दोस्तों दूसरा पेपर भी आपको 200 मार्क्स का दिया जाता है. और उसमें भी बहुत सारी कैटेगरी होती है. और जिसके अंदर से आपको इस पेपर में पूछा जाता है. जैसे कि लॉजिकल रीजनिंग, एनालिटिकल एबिलिटी, डिसिजन मेकिंग, प्रॉब्‍लम सॉल्विंग, कॉम्प्रिहेंशन, इंटरपर्सनल स्किल्‍स, बेसिक न्‍यूमरेसी, डेटा इंटरप्रिटेशन(चार्ट, ग्राफ, टेबल), जनरल मेंटल एबिलिटी आदि सभी में से आपको 200 मार्क्स का पेपर दिया जाता है. और यह 200 मार्क्स के पेपर को पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय मिलता है.

NOTE:- दोस्तों कोई भी व्यक्ति UPSC की एग्जाम को देना चाहता है. और उसको हमारे भारतीय संविधान के अनुसार जो 8 भाषाएं दी गई है. और उसमें से एक भाषा को पसंद करना पड़ता है.

विषय:- दोस्तों विषय की बात करूं तो इसमें निबंध और अंग्रेजी के अलावा सभी विशेष मौजूद है. और वह सभी विषयों के बारे में मैं आपको नीचे की ओर बताने जा रहा हूं.

  • संस्कृति, समाज का इतिहास, दुनिया, भूगोल, भारतीय विरासत आदि विषय शामिल है.
  • संविधान, सामाजिक न्याय, अंतरराष्ट्रीय संबंध आदि विषय शामिल है.
  • बायो-डायवर्सिटी, टेक्‍नोलॉजी, पर्यावरण, सुरक्षा इकनॉमिक डेवलपमेंटआदि विषय शामिल है.

दोस्तों UPSC की सभी लिखित परीक्षा होती है. उसका कुल मार्क 1750 होता है. और जो लास्ट में जो इंटरव्यू होता है. और उसका 275 मार्क होता है. और इसी प्रकार से सभी को मिलाकर देखें तो 2025 मार्क होता है.

ऑप्शनल सब्जेक्ट:- दोस्तों जो UPSC की एग्जाम दे रहा है. वह विद्यार्थी कोई भी सब्जेक्ट को पसंद कर सकता है. जैसे कि मानव विज्ञान, बॉटनी, केमिस्‍ट्री, एनिमल हस्‍बेंड्री और वेटनरी साइंस, एग्रीकल्‍चर, इकनॉमिक्‍स, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, लॉ, मैनेजमेंट, मकेनिकल इंजीनियरिंग, भूगोल, भू-विज्ञान, इतिहास, समाजशास्‍त्र, स्‍टेटस्टिक्‍स, भाषा (बोडो, डोगरी, गुजराती, हिंदी, कन्‍नड़, असमिया, बंगाली, तेलुगु, अंग्रेजी, उर्दु ) आदि में से विद्यार्थी कोई भी ऑप्शनल सब्जेक्ट पसंद कर सकता है.

इंटरव्यू:- दोस्तों कोई भी विद्यार्थी मेन एग्जाम को पास करता है. तो उसे इंटरव्यू के लिए पसंद किया जाता है. और इस इंटरव्यू का टाइम 45 मिनिट का दिया जाता है. और इस इंटरव्यू में विद्यार्थी को तीन से चार लोग अलग-अलग प्रश्न पूछते हैं. और इंटरव्यू जब खत्म होता है. और उसके बाद मेरिट लिस्ट बनती है. और वह मेरिट लिस्ट के अंदर क्‍वालिफाइंग पेपर होते हैं. और उसके एक भी मार्क्स को गिना नहीं जाता है.

दोस्तों अगर आप UPSC की एग्जाम पास नहीं करते हैं. और उसके अलावा स्टेट PSC की एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं. तो भी आप IPS ऑफिसर बन सकते हैं. और स्टेट लेवल की एग्जाम आप क्लियर करते हैं. और उसके 8 से 10 साल के बाद आप SP बन सकते हैं.

ट्रेनिंग:- दोस्तों जो UPSC की एग्जाम को क्लियर कर लेता है. और उसको 1 साल ट्रेनिंग करने के लिए पहले मसूरी भेजा जाता है. और उसके बाद हैदराबाद ट्रेनिंग के लिए जाना होता है. और पुलिस अधिकारी होते हैं. और उन लोगों को स्पेशल लो, भारतीय दंड संहिता, क्रिमिनोलॉजी की ट्रेनिंग आदि सभी ट्रेनिंग मिलती है. और सभी ऑफिसर को फिजिकल ट्रेनिंग भी मिलती है.

दोस्तों मैंने ऊपर जो भी आपको माहिती दी हुई है. और वह UPSC की वेबसाइट के आधार पर दी है. और भी आपको जानकारी चाहिए. तो आप UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

निष्कर्ष 

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के अंदर बताया कि IAS Kaise Bane – IAS कैसे बने और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन सभी लोगों को मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *