PIC CODE FINAL PIC

यहाँ का Pin Code क्या है

दोस्तों में आपको इस आर्टिकल के अंदर बताने वाला हूं. कि Yahan Ka Pin Code Kya Hai – यहाँ का Pin Code क्या है. और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े. 

  • दोस्तों हमारे देश के अंदर ऐसी बहुत जगह है. जो दिखने में अलग-अलग है. मगर नाम सेम होता है. और उसके कारण हमें उसे ढूंढने में बहुत दिक्कत आती है. मगर दोस्तों आपको वह जगह पर कौन सा पिन कोड आता है. वह पता है. तो आप वह जगह पर कोई भी मुश्किल के बिना जा सकते हैं.
  • दोस्तों हमारे भारत देश के अंदर पिन कोड या फिर पोस्टल इंडेक्स नंबर का जन्म साल 1972 के 15 अगस्त पर हुआ था. और उस दिन श्रीराम भिकाजी वेलंकर नाम के व्यक्ति ने पिनकोड को सबसे पहले इंडिया में लोगों के सामने रखा था.

दोस्तों आपको कोई भी इंपॉर्टेंट चीज को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव को भेजना है. तो आप मनी आर्डर का सहारा लेते हैं. और आपको जिस भी व्यक्ति को इंपॉर्टेंट चीज भेजनी है. उस व्यक्ति का पूरा एड्रेस और साथ में और भी जानकारी चाहिए होती है. और वह व्यक्ति का पूरा नाम क्या है. वह कौन से एरिया के अंदर रहता है. और जो एरिया के अंदर रहता है. वहां का पिनकोड क्या है. क्योंकि यह सब जानकारी होती है. तो तुरंत ही उस व्यक्ति का घर मिल जाता है. और इंपॉर्टेंट चीज तुरंत पहुंच जाती है. और कई लोग होंगे. जिनके मगज में विचार आ रहा होगा. कि आखिर पिनकोड होता क्या है. और पिन कोड की हमें जरूरत क्यों पड़ती है. और अगर पिन कोड नहीं होता है. तो हम कोई भी जगह का पता तुरंत ढूंढ नहीं सकते है. और आपके मन के अंदर एक दूसरा भी सवाल आ रहा होगा. कि अगर मुझे यह जगह पर पार्सल पहुंचाना है. मगर उस जगह का पिन कोड क्या है. वह मैं कैसे पता करूं. तो दोस्तों आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा. क्योंकि मैं आपको नीचे की ओर स्टेप बाय स्टेप कोई भी जगह का पिन कोड कैसे हम पता कर सकते हैं. उसके बारे में बताने वाला हूं. और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े.

15 अगस्त 1972 में भारत में पिनकोड सिस्टम हुआ था लागू

दोस्तों भारत देश के अंदर सबसे पहले पिनकोड को रिलीज करने वाले श्रीराम भिकाजी वेलंकर साल 1972 के अंदर 15 अगस्त को जारी किया था. और श्रीराम भिकाजी वेलंकर जब पिनकोड रिलीज किया तब. उस समय में यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ क्मयूनिकेशन के एडिशनल सचिव की पोजीशन पर बैठे थे. और उस समय की बात करूं. तो हमें अपना कोई भी इंपॉर्टेंट सामान को भेजना होता था. तो उसमें बहुत दिक्कत आती थी. और लोगों को दिक्कत ना आए. उसके लिए उस समय पिनकोड का जन्म हुआ. और तभी से पिन कोड लागू कर दिया है. और जब से पिनकोड का जन्म हुआ है. तभी से लेकर अभी तक की बात करूं.  कोई भी सामान को भेजने में कोई भी दिक्कत नहीं आती है. और कोई भी सामान को कहीं पर पहुंचाना बहुत आसान हो गया है. और पहले की बात करूं. तो कोई पार्सल को कोई व्यक्ति के पास पहुंचाना है. तो उस व्यक्ति की राइटिंग भी पढ़ने लायक नहीं थी. और पढ़ते हैं. तो कुछ समझ नहीं आता था. जिसके कारण कोई भी व्यक्ति को कुरियर करने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता था. मगर जब से पिनकोड का जन्म हुआ है. यह सभी तकलीफ दूर हो गई है. और हमारे देश भारत के अंदर सभी पिनकोड 6 अंक के देखने को मिलते हैं. और 6 अंक को बनाने वाले डाक विभाग केद्वारा बनाया गया है. और 6 अंक का पिन कोड हर एरिया की जानकारी हमें प्रोवाइड करता है. और पिन कोड आने की वजह से पोस्ट ऑफिस के लोग सभी पार्सल को लेकर पिनकोड के हिसाब से उस एरिया के अंदर उस व्यक्ति के घर पर पहुंचा देते हैं. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े. Yahan Ka Pin Code Kya Hai – यहाँ का Pin Code क्या है.

कैसे पता करें पिन कोड

स्टेप 1. दोस्तों आपको गूगल को ओपन करना है. और सर्च बार के अंदर पिन कोड वेबसाइट लिख कर सर्च कर देना है.

स्टेप 2. दोस्तों जैसे ही आप सर्च करते हैं. वैसे आपके स्क्रीन पर सेलेक्ट ए स्टेट का ऑप्शन देखने को मिलेगा. और इस ऑप्शन के अंदर आपको कोई भी राज्य का पिन कोड पता करना है. उस राज्य को पसंद करना है. 

स्टेप 3. दोस्तों और आपके स्क्रीन पर सेलेक्ट ए डिस्ट्रिक्टका ऑप्शन देखने को मिलेगा. इस ऑप्शन के अंदर आपको जो डिस्ट्रिक्ट के बारे में जानना है. उस डिस्ट्रिक्ट को पसंद करना है.

स्टेप 4. दोस्तों अब आपके स्क्रीन पर सेलेक्ट ए अल्फाबेट का ऑप्शन देखने को मिल रहा होगा. और आपको नीचे देखेंगे. तो सभी अलग-अलग जगह के अल्फाबेट होते हैं. वह देखने को मिलेंगे. और आपको जिस जगह का पिन कोड चाहिए होता है. उस मुताबिक आपको अल्फाबेट को पसंद करना है.

स्टेप 5. दोस्तों आप लोगों को स्क्रीन पर अलग-अलग जगह के नाम देखने को मिल रहे होगे. तो आपको सेलेक्ट ए लोकलिटी वाले ऑप्शन पर जाना है. और जो जगह पसंद है. उसको पसंद करना है.

स्टेप 6. दोस्तों ऊपर मैंने जो प्रोसेस बताई है. उसको आपने अभी तक फॉलो किया है. तो अब आपको अपनी स्क्रीन पर पिनकोड लिखा हुआ देखने को मिलेगा. जिस पिनकोड को आप कई दिन से ढूंढ रहे थे. और ऐसे ही आपको जो भी जगह का पिनकोड जानना होता है. तो आप इस प्रोसेस की मदद से वह जगह का पिनकोड जानकर अपनी सभी जरूरत को पूरा कर सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के अंदर बताया कि Yahan Ka Pin Code Kya Hai – यहाँ का Pin Code क्या है. और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद. 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *