
दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं. कि Yug Kitne Hote Hai – युग कितने होते है और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.
युग और युग के प्रकार
दोस्तों युग की व्याख्या में कहूं. तो एक कंफर्म समय को युग कहा जाता है. और युग 4 प्रकार में बसा हुआ है. और जैसे कि द्वापरयुग, सतयुग, त्रेतायुग, कलयुग आदि 4 युग है. और सभी युग की महानता अलग-अलग है. और यह सारे युग का समय और अवकाश अलग होता है.
दोस्तों भगवान कोई भी युग होता है. और उसके अंदर जरूर जन्म लेते है. और सारे युग एक ही तरह के देखने को मिलते हैं. और दोस्तों स्टार्ट में सतयुग आया था. और अभी के समय में कलयुग चल रहा है.
दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में सभी प्रकार के युग के बारे में नॉलेज देने वाला हूं. और मनुष्य कोई भी युग के अंदर कितनी दफा जन्म लेता है. और उसके बारे में भी नॉलेज देने वाला हु. और आपको यह जानना है. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

युगों का वर्णन- मनुष्य का जन्म
सतयुग:-

दोस्तों हम सब को यह पता नहीं होगा कि. सतयुग को कृतयुग से भी जानते हैं. और सतयुग 1728000 साल के पहले का है. और सतयुग में 4 धर्म देखने को मिलते थे. और सतयुग में पावन का नाम पुष्कर होता था. और बहुत सारे ऐसे लोग कहते हैं. कि सतयुग में पुण्य मिलना हंड्रेड परसेंट मिलता था. और पाप होने की कोई गुंजाइश ही नहीं थी. और सतयुग में रुपए सोने के रत्न और बर्तन को मानते थे. और सतयुग में भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ था. और ऐसे बहुत सारे लोग कहते हैं. कि हमारे पृथ्वी पर बहुत आत्माओं का माहौल था. और मैं आपको कहूंगा. तो आपको बिलीव नहीं होगा. कि सतयुग के अंदर बहुत सारे ऐसे लोग थे. जो 1 लाख वर्ष तक जिंदा होते थे. और ऐसी मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है. कि सतयुग के अंदर लोग जितना जीना चाहते थे. और उतना वह लोग अपने जीवन को आसानी से जी पाते थे. और सतयुग के अंदर सभी व्यक्ति की मिनिमम हाइट 32 फिट देखने को मिलती थी. और सतयुग में ही भगवान श्री राम जी ने रावण को मार दिया था.
त्रेतायुग:-
दोस्तों त्रेतायुग दूसरे नंबर पर आता है. और त्रेतायुग वैष्णव महीने के अंदर शुक्ल पक्ष के तीसरे तिथि मैं आता है. और त्रेतायुग के अंदर 1296000 से भी ज्यादा वर्ष मौजूद थे. और दोस्तों त्रेतायुग के अंदर धर्म के 3 चरण होते थे. और त्रेतायुग के अंदर आप कोई भी पाप करते हैं. उसके 25% और आप पुण्य करते हैं. और उसके 75% होते थे. और त्रेतायुग के अंदर बहुत सारे लोग 10000 साल तक जिंदा रहना चाहे तो जिंदा रह पाते थे. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. Yug Kitne Hote Hai – युग कितने होते है
द्वापरयुग:-

दोस्तों द्वापरयुग तीसरे स्थान पर आता है. और पहले के पुराणों के अनुसार यह युग का प्रारंभ वसंत महीने के अंदर पूर्णिमा के दिन हुआ था. और इस युग में दो चरण मौजूद थे. और दोस्तों द्वापरयुग 864000 वर्षों के भी पहले का युग है. और द्वापरयुग के पावन का नाम कुरुक्षेत्र के नाम से जानते थे. और द्वापरयुग के अंदर लोग करीबन 1000 साल तक जिंदा रह सकते थे.
कलयुग:-
दोस्तों अभी का समय जो चल रहा है. और उसे कलयुग कहा जा रहा है. और कलयुग का प्रारंभ कहे तो असाढ़ महीने के अंदर घनश्याम पक्ष के तेरस से स्टार्ट हुआ था. और कलयुग के अंदर एक ही चरण मौजूद था. और कलयुग के अंदर पाप बहुत ही बढ़ गया है. और पुण्य तो नामोनिशान नहीं बचा है. और कलयुग के अंदर बहुत सारे लोग धोखाधड़ी, हत्या आदि चीज बहुत करने लगे हैं. और इससे उन लोगों का पाप का घड़ा पूरा भर जाता है.
दोस्तों कलयुग के अंदर कोई भी व्यक्ति 41 से भी ज्यादा टाइम जन्म ले सकता है. और कलयुग के अंदर 100 सालों तक व्यक्ति जीवन जीना चाहता है. तो जीवन जी सकता है.
निष्कर्ष
दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि. Yug Kitne Hote Hai – युग कितने होते है और आपको यह पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.