feature-image-for-atm-pin-change-hindi

एटीएम का नया पिन कोड कैसे बनाए? इन सरल से स्टेप्स को फॉलो करें

क्या आप लोग अपना ATM का PIN चेंज नहीं करते है या आप भी ATM PIN बदले हुए बहुत साल हो गए है तो मित्रों जल्दी से ही अपना ATM Pin Number चेंज कर ले क्यो कि आपका ATM Pin Code आपके password के जैसे ही काम करता हैं. तो safety और security के लिए मे आज आपको यह पोस्ट ATM का pin code कैसे बनाए इसमे संजाऊँगा.

क्या आप ATM की safety और security का ध्यान रखना चाहते है तो ATM Pin Code Change आपको ज़रुर करना पड़ेगा.  

ATM का pin code कैसे बनाए या बदले

मित्रों आप अगर अपना ATM का Pin कोड भूल गए है और आप बोहोत टेन्सन में आ गये है की अब क्या करेंगे. 

तो अब आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि अब आप ATM Pin Change करके भी आप नया ATM Pin पा सकते है तो चलिए शुरु करते है ATM का pin code कैसे बनाए.

Method 1. सबसे नजदीकी ATM पर जाएं

go-to-the-nearest-atm-to-change-atm-pin

अगर मित्रों आपके घर के आजूबाजु ही Atm है तो आप जाकर अपना Atm Code प्राप्त कर सकते है तो आप लोग जानते है कैसे तो चलिए बताता हूँ.

Step 1. ATM Pin Number Change करने के लिए सबसे पहले आप अपने धर के आसपास कोई ATM में जाए और आपके सामने दिख रहे Machine में card को जाने दे फिर आपके सामने ATM Machine के Screen पर कुछ Option दिखाई देंगे उसके बाद आपको Screen पर दिख रहे Banking Option को टच करना हैं.

Step 2. Select Language: आपने Screen पर Banking को Select करने के बाद आपके सामने Screen पर Choose Language दिखाई देगी उसमे आपको Language को टच करना हैं.

Step 3. Enter Your ATM Pin Number: अब आपके सामने Yes Button को टच करने पर आपके नजर के सामने Screen Display होगी उस मे अपना Current Pin Number Enter डालना हैं.

Step 4. Select Pin Change Option: अब आपके सामने Pin Number Enter करके ही आपके नजर के सामने जो Screen आती है उसमें आपको अपना ” Pin Change ” का Option आपको दिखाई देगा उसे आपको टच करना हैं.

Step 5. Please Enter Your New Pin: आगे आपने Pin Change के Option को टच करने के तुरंत बाद आपके नजर के सामने जो Screen आती है उसमे आप अपना New Atm Pin Enter कर देना है, जो आप लोगो को पसंद है वो Pin दाल दे.

Step 6. Re-enter New Atm Pin: अब आगे New Atm Pin Code Enter करते ही आपके नजर के सामने New Atm Pin Enter करने के लिए Screen Display आपको दिखाई देगी उसमे आप लोगो को New Atm Pin Number Enter कर देना है जो आप लोगो ने आगे किया था.

Step 7. Pin Successfully Changed: आप लोग दोनों बार New Atm Pin Insert कर लेते है तो आप लोगो का Pin Number Successfully Change Screen पर Display पर होता हैं.

आप लोगो को पता चल गया होगा कि New Atm Pin Kaise Kare यह आप लोगो ने जान लिया होगा. यह बात जानकर आप लोग Steps को Follow करने के बाद Atm Machine के उपयोग से Atm Pin Change आसानी से कर सकते हैं.

SBI ATM पिन change/generate कैसे करे

sbi-atm-pin-generate-kaise-kare-1

मित्रों क्या आप लोग Online Sbi Atm Pin का जेनरेशन के बारे में सोच रहे है तो हम आपको बताने वाले है की आप लोगो को Atm जाने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि हमने आपको ऊपर बताई गई प्रोसेस को ज़रुर Follow करना हैं.

Method 2. Netbanking की सहाय से

मित्रों आप लोगो Atm ना जाए बिना ही आप Online घर पर बैठकर Atm Pin को तुरंत Change करना चाहते है तो हमने आपको ऊपर बताए गए Steps को Follow करके आप काम कर सकते है

Step 1. Log In To Your Netbanking: मित्रों आप लोग पहले Sbi की Website पर चले जाना है और उसके बाद आप अपना User Name और Password की मदद से Account Login करना हैं.

Step 2. Select “Atm Card Services” : आपको सबसे पहले ऊपर की और दिख रहे Manu के Option को टच करके E-Service के Tab के Option में से Atm Card Service पर टच करना हैं.

Step 3. Select “Atm Pin Generation”: फिर आपको फोन की स्क्रीन पर दिख रहे Atm Pin Generation के Option को टच करना हैं.

Step 4. Select The Mode: अब आप लोगो के सामने मोबाईल की स्क्रीन पर Otp या Profile Password के Option दिख जाएगा इन दोनों Option में से आपको एक Option को टच करना है. अगर आप लोग Otp वाले Option को टच करते है तो आपके Register Mobile Number पर आपको एक Otp आएगा इस Otp को आपको Enter कर देना है या आप को अपना Profile Password को दाल देना है.

Step 5. Select The Bank Account: अब आप लोग अपना Account Number Select कर लेना है उसके बाद आप लोग नीचे आपका Atm Select कर देना है उसके बाद आप लोग जिसका Atm Pin change करने वाले है.

Step 6. Select The Sbi Debit Card: अब आप लोग Sbi Debit Card Select करने वाले Option को Confirm पर टच कर देना है.

Step 7. Enter Any Two Digits To Create A New Pin: अब आप लोग अपना Atm Pin Generation में क्या New Pin करना चाहते है तो आप लोग आगे के दो Digit Enter कर देने है ओर उसके बाद Submit वाले बटन पर टच कर देना है.

Step 8. Enter The 2 Digits You Have Chosen And 2 Digits You Received Through Sms: अब आगे आप Submit वाले बटन पर टच करने के तुरंत बाद आपके Register Mobile Number पर Message आ चुके होंगे. इसमें आपको Last के Two Digit Number आये होंगे. अब आप आगे-की Window में आपने जो पहले दो Digit डाले थे और अपने Last Message में आए Last Two Digit Enter करके तुरंत Submit के Option पर टच करना है.

अब आप लोगो का New Pin Generate हो-चुका है. दोस्तों आप इस Method से घर बैठकर Online Internet Banking की हेल्प से Atm Pin Change आसानी से कर सकते है.

SBI CARD की वेबसाईट पर जाकर भी आप यह कर पाएंगे, दोस्तों क्या आप लोग इस method के अलावा कोई और Method को अपनाना चाहते है.

तो नीचे जाने….

Sbi Atm Pin SMS की मदद से बदले

दोस्तों क्या आप लोगो Sms के उपयोग से Atm Pin Change करना चाहते है? तो ये एक बोहोत ही आसन तरीका है.

Method 3. Atm Pin Generated By Sms

क्या आप भी अपने Mobile से घर बैठकर अपना Atm Pin Change ज़रुर करना चाहते होंगे तो ज़रुर जानिए Mobile Se Atm Pin Change Kaise Kare

Step 1. Send An Sms: आप लोगो को अपने Registered Mobile Number से 567676 Number में से इस Format में से Message कर देना है.

PIN : XXXXXYYYYY

XXXXX की जगह पे आप लोग अपना Debit Card के Last के Four digit अंक को Enter कर देना है ओर आगे yyyy की जगह पे आप लोग अपना Sbi Bank Account Number के Last के Four अंकों को Enter कर देना है.

Step 2. You Will Get An OTP: जब आप लोग SMS Send करते है तो आपको तुरंत आपके फ़ोन पर OTP मिलता है ओर इस OTP का Use आप लोग अपने घर के आसपास की Sbi Atm Counter से नही पर Atm Card के लिए आप लोग Pin Generate के लिए किया कर सकते हो. आपके Mobile Phone पर आया Otp 24 Hour के लिए Valid होता है.

अगर आप लोग SMS के सहाय से SBI ATM Pin Change आसानी से कर सकते है.

इन आसान तरिको से आपने जान लिया होगा कि ATM Ka Pin Code Kaise Banaye ओर मित्रों आप लोग ऊपर के किसी भी मेथड को Follow कर के ATM Pin Change आसानी से कर सकते है.

Conclusion

दोस्तों आप लोगो को इन आसान तरिको से ATM Pin को इन Steps के उपयोग से change कर सकते है. यह post में आप लोगो ने ATM Pin change करने की 3 Steps के बारे में जाना. 

  1. ATM Machine के द्वारा ATM Ka Pin Code Change Kaise Kare
  2. Netbanking के उपयोग से अपना ATM Pin Change कैसे करे.
  3. SMS के उपयोग से ATM Pin Change करने के बारे में जाना.

मित्रों आप लोगो को यह Post कैसी लगी यह आप लोग हमे Comment Box में Comment करके ज़रूर बताए और कब अपना ATM Pin Change कर रहे है यह हमको Comment में ज़रुर बताए. इसी तरह से आप PNB ATM pin kaise banaye और HDFC bank ka ATM pin kaise banaye भी कर सकते है.

मित्रों आप लोग इस Post को Friends, Family के साथ Social Media पर जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रुर करना है. Thank You.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *