CALL FINAL PICSS

Call Forward कैसे होता है

दोस्तों में आपको इस आर्टिकल के अंदर बताने वाला हूं. कि Call Forward Kaise Hota Hai – Call Forward कैसे होता है. और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े. और दोस्तों आपको कहीं दिन से जानना था. कि कॉल फॉरवर्डिंग कैसे होता है. और दूसरे नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग करने के बाद कॉल डीएक्टिवेट कैसे करते हैं. आदि जानकारी आपको जाननी है. तो आप सही आर्टिकल पर आए हैं. क्योंकि आप यह आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते हैं. तो आपको सारी डिटेल समझ में आ जाएगी. और मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर अपने फोन के सभी कॉल डायवर्ट करने की आसान ट्रिक बताने वाला हूं. और आजकल ऐसा जमाना है. कि सभी लोगों के पास खुद का स्मार्टफोन, जियो फोन, कीपैड वाला फोन में से कोई भी एक फोन मौजूद होता है. और उस फोन के अंदर अलग-अलग कंपनी के सिम कार्ड यूज करते हैं. जैसे कि BSNL, Jio, Airtel, Idea. और दोस्तों आपके फोन के अंदर बहुत सारे फीचर मौजूद होते हैं. उन सभी फीचर के बारे में आपको नॉलेज नहीं होता है. और सभी फोन के अंदर कॉल फॉरवर्ड का फीचर दिया जाता है. जिसके बारे में बहुत लोगों को पता नहीं होता है. तो आपको बिल्कुल हताश नहीं होना है. क्योंकि मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर कॉल फॉरवर्ड कैसे होता है. उसके बारे में अच्छे से नॉलेज देने वाला हूं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है. कि आपके फोन के अंदर चार्जिंग खत्म हो जाता है. जिसके कारण आपका फोन नंबर स्विच ऑफ दिखाता है. और बहुत बार ऐसा होता है. कि आप कोई ऐसी सुनसान जगह पर जाते हैं. जहां पर नेटवर्क बिल्कुल होता ही नहीं है. और उस दौरान आपके फोन पर आने वाली सभी कॉल दूसरे फोन पर आए ऐसा करना है. तो उसके लिए आपको कॉल फॉरवर्ड फीचर का सहारा लेना पड़ता है. और सभी फोन के अंदर कॉल फॉरवर्डिंग का फीचर बहुत इंपॉर्टेंट होता है. और कॉल फॉरवर्डिंग का फीचर एंड्राइड फोन, कीपैड वाले फोन, जिओ फोन आदि फोन के अंदर में देखने को मिलता है. और कॉल फॉरवर्ड का काम ही होता है. कि आपके फोन पर आने वाली कॉल को दूसरे फोन पर भेजना. और उसे ही कॉल फॉरवर्ड कहते हैं. तो चलिए नीचे की ओर जानते हैं. की कॉल फॉरवर्ड कैसे होता है.

Call Forwarding कैसे करें

दोस्तों आपके पास स्मार्टफोन मौजूद है. तो उसके अंदर कॉल फॉरवर्डिंग करना बहुत इजी होता है. क्योंकि आपको कॉल फॉरवर्डिंग करने के लिए कोई भी CODE को डायल नहीं करना है. बस सिर्फ सेटिंग के अंदर जाकर इनेबल करते ही कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव होने लगता है. और अलग-अलग फोन की सेटिंग के अंदर अलग-अलग प्रकार से होता है. और दोस्तों सबसे पहले आपको अपने फोन के अंदर  डायल पेड़ को ओपन करना है. और डायल पेड़ को ओपन करने के बाद क्या प्रोसेस होती है. वह मैं नीचे की और आपको बताता हूं. तो आप इस आर्टिकल के साथ लास्ट तक जुड़े रहिए. Call Forward Kaise Hota Hai – Call Forward कैसे होता है.

स्टेप 1. दोस्तों आपको अपने स्मार्टफोन के अंदर कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए पहले अपने फोन में डायल पैड को ओपन करना है.

CALL PIC

स्टेप 2. दोस्तों डायल पेट को ओपन करने के बाद आपको ऊपर की ओर 3dot वाला ऑप्शन देखने को मिल रहा होगा. उस पर टच करके सेटिंग के ऑप्शन पर टच कर देना है.

CALL PIC1

स्टेप 3. दोस्तों जैसे ही आप सेटिंग वाले ऑप्शन पर टच करेंगे. उसके तुरंत बाद आपको Supplementary Services वाले ऑप्शन पर जाना है. और अलग अलग मोबाइल में अलग अलग होता है. जैसे कि दूसरे फोन के अंदर मोड सेटिंग वाला ऑप्शन होता है. तो उस पर टच कर देना है. 

CALL PIC2

स्टेप 4. दोस्तों अब आपको अपनी स्क्रीन पर कॉल फॉरवर्डिंग का विकल्प देखने को मिल रहा होगा. उस कॉल फॉरवर्डिंग वाले ऑप्शन में आपको सिम को सिलेक्ट कर देना है.

CALL PIC3

स्टेप 5. दोस्तों अब आपके सामने चार ऑप्शन आएंगे. उसमें से आपको किस प्रकार से कॉल फॉरवर्ड करना है. उस प्रकार से उस में से कोई भी एक ऑप्शन को पसंद करना है. और अब आपको यहां पर उस नंबर को लिखना है. और लिखने के बाद इनेबल कर देना है. और इनेबल करने के बाद आपकी सभी कॉल आपने जो नंबर लिखा था. उस पर ट्रांसफर हो जाएगी.

CALL PIC4

दोस्तों मैंने ऊपर बताया. उस प्रोसेस को आप फॉलो करके अपने फोन के अंदर आसानी से कॉल फॉरवर्डिंग को कर सकते है. और दोस्तों जैसे आप लोग कॉल फॉरवर्डिंग वाले ऑप्शन पर टच करते हैं. तो आपको दो ऑप्शन पूछे जाएंगे. जिसमें पहला ऑप्शन वॉइस का होगा. और दूसरा ऑप्शन वीडियो कॉल का होगा. तो उसमें से आपको वॉइस वाले ऑप्शन को पसंद करना है. जैसे आप वॉइस वाले ऑप्शन को पसंद करेंगे. तो फिर से आपको चार ऑप्शन देखने पर मिलेगा. जैसे कि पहला ऑप्शन Always होगा. दूसरा ऑप्शन Busy होगा. और तीसरा ऑप्शन Unanswered होगा/ और लास्ट ऑप्शन Unreachable होगा. और आपको जो भी तरीके से कॉल फॉरवर्डिंग करनी है. उस हिसाब से इस ऑप्शन को पसंद करना है.

दोस्तों मैंने ऊपर बताया वैसा अभी तक आपने किया है. तो आपके फोन पर आने वाली सभी कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड की जाती है. और आप चेक करने के लिए दूसरे फोन से उस नंबर पर कॉल करके कॉल फॉरवर्डिंग हुई है. कि नहीं हुई है. उसे जान सकते हैं. और यह प्रोसेस सभी सिम कार्ड के अंदर यूज होती है. और अगर मैंने यह प्रोसेस बताई है. उस हिसाब से नहीं हो रही है. तो आप इस **21*10 नंबर पर # कोड को यूज करके अपने फोन पर कॉल रिकॉर्डिंग स्टार्ट कर सकते हैं.

Call Forwarding Deactivate बंद कैसे करें

दोस्तों आपने अपने फोन के अंदर कॉल फॉरवर्डिंग को स्टार्ट किया है. उसको अब डीएक्टिवेट यानी कि बंद करना है. तो उसके लिए आपको अपने फोन के अंदर बताए गए. स्टेप को फिर से दोहराना है. और आप सभी स्टेप को फॉलो करते जाते हैं. तो लास्ट में जो नंबर लिखने का आता है. जिस नंबर में डाइवर्ट करना होता है. और वह नंबर सेव होता है. उस नंबर को जैसे आप मिटा देते हैं. और उसके बाद सेव कर देना है. तो आपकी कॉल फॉरवर्डिंग बंद हो जाती है.

दोस्तों बहुत ऐसे लोग हैं. जो अपने फोन के अंदर कॉल रिकॉर्डिंग को स्टार्ट करने के लिए कोड का यूज़ करते हैं. और दोस्तों आपके पास जियो का सिम है. तो आप इस नंबर *401*10 पर कॉल करके अपने फोन पर कॉल फॉरवर्डिंग की सेवा को यूज कर सकते हैं. मगर दोस्तों आप कोड का यूज करके कॉल फॉरवर्डिंग करते हैं. तो आपके सेटिंग के अंदर उस व्यक्ति का फोन नंबर नहीं होता है. जिस व्यक्ति के फोन पर आपने कॉल फॉरवर्डिंग की थी.

दोस्तों आप अपने कोड को यूज करके अपने फोन पर कॉल फॉरवर्डिंग स्टार्ट की थी. तो कॉल फॉरवर्डिंग बंद करने के लिए भी CODE को ही आपको यूज़ करना पड़ेगा. और आपने अपने फोन पर कॉल फॉरवर्डिंग करने के लिए मोबाइल की सेटिंग में जाकर सभी स्टेप को फॉलो किया है. तो उसको बंद करने के लिए भी आपको मोबाइल के सेटिंग में जाकर सभी स्टेप को फॉलो करना होता है.

  • दोस्तों जियो सिम के लिए कोड:- दोस्तों आपको *402 नंबर पर कॉल करना है. अपने फोन पर होने वाली कॉल फॉरवर्डिंग को डीएक्टिवेट करने के लिए.
  • दोस्तों आईडिया सिम के लिए कोड:- दोस्तों आपको ##21# इस नंबर पर कॉल करना है. अपने फोन पर होने वाली कॉल फॉरवर्डिंग को डीएक्टिवेट करने के लिए.
  • दोस्तों बीएसएनल सिम के लिए कोड:- दोस्तों आपको ##21# इस नंबर पर कॉल करना पड़ेगा. आपकी सिम पर जो कॉल रिकॉर्डिंग स्टार्ट है. उसको बंद करने के लिए.
  • दोस्तों एयरटेल सिम के लिए कोड:- दोस्तों आपको इस नंबर पर ##21# कॉल करना पड़ेगा. क्योंकि आपके फोन पर जो कॉल रिकॉर्डिंग स्टार्ट है. उसको बंद करने के लिए.

निष्कर्ष 

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के अंदर बताया कि Call Forward Kaise Hota Hai – Call Forward कैसे होता है. और आपने हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ा होगा. तो आपको समझ में आ गया होगा. कि आखिर कॉल फॉरवर्ड कैसे होता है. और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद. 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *