emi final pic

EMI Kaise Nikale

दोस्तों आपको पैसे की जरूरत होती है तब आप किसी के पास से पैसे लेते हैं या फिर आप बैंक के पास से पैसे लेते हैं तो उस पैसे को आपने किसी फाइनेंसर कंपनी से लिए या फिर किसी भी बैंक से लिए है तो आपको उस बैंक या फिर फाइनेंस कंपनी को हमें EMI देना होता है और दोस्तों आपको कहीं दिन से जानना था कि मासिक भुगतान राशि यानी की ईएमआई कैसे निकाल ते है तो आप सही पोस्ट पर आए हैं क्योंकि इस पोस्ट मैं आपको बताने वाला हूं कि आप लोग कैसे EMI निकाल सकते हैं और आपको ईएमआई कैसे निकाल ते है वह जानना है तो मैं आपको नीचे की ओर loan emi केलकुलेटर आता है वह बताने वाला हूं जिसे आप यूज़ करके मासिक भुगतान कैसे करते हैं वह आसानी से जान सकते हैं 

EMI full form in Hindi – ईएमआई का फुल फॉर्म क्या होता है ?

दोस्तों आपको यह EMI मतलब पता है अगर पता है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं मगर जिस व्यक्ति को ईएमआई का मतलब नहीं पता है तो वह होता है equated monthly installment और दोस्तों जिसे हिंदी में समान मासिक किस्त कहां जाता है 

Loan EMI kya hai in Hindi – लोन ईएमआई क्या है?

पाठक मित्रों जब आपको पैसे की जरूरत होती है तब आप बैंक के पास पैसे लेते हैं या फिर कोई व्यक्ति के पास लोन लेते हैं इसका मतलब है कि आपको महीने के एंड में बैंक को या फिर उस व्यक्ति को जो आपने पैसे लिए है उसके ऊपर भुगतान करना पड़ता है और इस चीज को हम कहते हैं ईएमआई यानी कि सामान मासिक किस्त और ईएमआई एंड किस्त दोनों में ब्याज और मूलधन रासी (principal amount & interest) यह दोनों शामिल होते हैं 

EMI nikalne ka formula Hindi – EMI का फार्मूला क्या है ?

पाठक मित्रों अगर आपको ईएमआई निकालना सीखना है तो जो मैं नीचे एक फोटो दिखा रहा हूं उसमें आप को ध्यान से देखने के बाद उस चीज को आप जब फॉलो करेंगे तो आपका ईएमआई जरूर निकल जाएगा 

  • E = समान मासिक किस्त (EMI)
  • P = मूल राशि (principal amount)
  • R = ब्याज दर (interest rate)
  • N = पैसे (महीने के लास्ट में)

Loan EMI calculator – ईएमआई कैसे निकाले ?

पाठक मित्रों लोन आपने जो ली है उसके पर ईएमआई कितना आएगा वह निकल ना है तो मैं नीचे आपको ईएमआई केलकुलेटर दे रखा है जिसको आप इस्तेमाल करके आसानी से ईएमआई निकल सकते हैं और उसके अंदर ईएमआई निकालने के लिए आपको लोन की राशि ब्याज दर और लोन की अवधि के बारे में पूरी जानकारी डालनी पड़ेगी और उसके बाद आपको नीचे आपको एक ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर आपको टच कर देना है जैसी आप टच कर देंगे उसके तुरंत बाद यह केलकुलेटर आपकी loan emi कितनी आएगी वह आपको दो से 3 सेकंड में बता देगा और आपका जो ईएमआई है वह आपकी स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगा और आप ईएमआई कैलकुलेटर को यूज करके मिनटों में आसानी से अपना ईएमआई कितना है वह जान सकते हैं EMI Calculator for Home Loan, Car Loan & Personal Loan in India

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि ईएमआई आखिर कैसे निकलते हैं और आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद कुछ नॉलेज मिला है तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स या फिर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी तकलीफ महसूस होती है तो आपको घबराना नहीं है आप नीचे कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना है क्योंकि आपके शेयर करने की वजह से बहुत लोगों को यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिल जाएगा तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए दिन आपका शुभ 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *