girl naraj final pic

Girlfriend ko kaise Manaye

gf pic

दोस्तों आजकल हर लड़का लड़की को पटाना चाहता है. और जितना लड़की को पटाना मुश्किल है. और उससे ज्यादा लड़की को मनाना तो बहुत बहुत मुश्किल होता है. और रिश्तो में तो झगड़ना और रूठना तो आम बात हो गई है. और कई बार छोटी गलती होती है. मगर वह बड़ी परेशानी का सामना हो जाता है. और लड़कियों की में कुछ बात कहूं तो लड़की का दिल एकदम नाजुक होता है. और लड़कियां नाराज होने में तो बहुत टाइम नहीं लगाती है. और झट से नाराज हो जाती है. और झट से मान भी जाती है. और दोस्तों अगर आपकी गर्लफ्रेंड या फिर आपकी धर्मपत्नी नाराज हो गई है. तो आप उसे कैसे जट से मना सकते हैं. और वह तरीके मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं. और दोस्तों में जो ट्रिक्स बताने वाला हूं. वह आप फॉलो करेंगे. तो आपकी गर्लफ्रेंड या फिर आपकी धर्मपत्नी झट से खुश हो जाएगी. और आपको दिल से प्यार करने लगेगी. तो दोस्तों चलिए गर्लफ्रेंड को मनाने के बेहतर तरीके नीचे मैं आपको बताने जा रहा हूं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े.

Girlfriend ko kaise manaye

दोस्तों अगर आप का झगड़ा आपकी गर्लफ्रेंड या फिर धर्मपत्नी से हुआ है. तो वह छोटा मोटा होता है. तो वह जल्दी से सुलझ जाता है. और आप का झगड़ा बड़ा होता है. तो लड़कियां बहुत नाराज हो जाती है. और उनका विश्वास भी दिल से टूट जाता है. और लड़की प्यार से दूर भागती है. और प्यार से लड़कियों को नफरत आने लगती है. और दोस्तों अगर आप लड़की को दिल से प्यार करते हैं. तो आप उसे मनाएं बिना नहीं रह सकते हैं. तो दोस्तों में आपको नीचे बताने जा रहा हूं. कि आप लड़की को जट से कैसे मना सकते हैं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

रूठने की वजह जानिए

दोस्तों जो लड़कियां होती है. वह लड़कों के मुकाबले बात करें तो बहुत भावनात्मक होती है. और इसी कारण से आपको पहले आपकी गर्लफ्रेंड आपसे किस बात पर रूठी हुई है. वह जान लेना जरूरी है. और आप यह नहीं जानते हैं. तो लड़कियां दिन भर में बहुत काम करती है. और उस वजह से उनको कुछ पता नहीं होता है. और लड़कियां बहुत टेंशन में रहती है. और टेंशन में होने की वजह से लड़कियों में जो गुस्सा होता है. और वह लड़कों पर उतारने लगती है. और लड़की जब गुस्सा निकालती है. और उसकी वजह से लड़की और लड़के में बहुत तक करार होने लगता है. और यह आपको नहीं करना है. तो आपको सबसे पहले लड़की को उसकी नाराजगी की वजह पूछनी होती है.

माफी मागिए

दोस्तों आपको अपनी गर्लफ्रेंड से माफी मांग लेनी चाहिए. और माफी मांगने से आप छोटे नहीं हो जाएंगे. और वह तो आपका उम्र भर का प्यार है. और आपको गलती को स्वीकार लेना है. और अपनी गर्लफ्रेंड के सामने माफी मांग लेनी है. और आप माफी नहीं मानते हैं. तो अगर बात बहुत बढ़ भी सकती है. और आपको लड़की को अकेले में ले जाना है. और उसको कहना है. कि मेरे से गलती हो गई है. और यह गलती में दोबारा कभी नहीं करूगा. और दोस्तों अगर आपकी गलती हो या फिर ना हो आपको ही माफी मांगनी है. और आप ऐसा करते हैं. तो आप लड़की का दिल जीत लेते हैं. और लड़की को आप पर बहुत भरोसा आने लगता है. और लड़की जल्दी से ही मान जाती है. और वह बहुत खुश हो जाती है.

एक sorry SMS या शायरी भेजें

दोस्तों आपको लड़की को मनाने का एक बेहतर तरीका बताता हूं. आपको लड़की को खूबसूरत सॉरी वाला मैसेज सेंड कर देना है. और आप ऐसा करेंगे. तो वह लड़की को लगेगा कि मैंने कुछ कहा नहीं. और फिर भी लड़के ने अपनी गलती मान ली है. और आप ऐसा करते हैं. तो इसकी वजह से लड़की का गुस्सा खत्म हो जाएगा. और दोस्तों आपने बड़ी गलती करी है. तो आपको घबराना नहीं है. आपको लड़की को पूरे दिन में इतनी बार सॉरी कह देना है. कि वह लड़की मान जाए. और फिर भी वह लड़की नहीं मान रही है. तो आपको उसे प्यार भरा मैसेज कर देना है. और लड़कियां जो होती है. वह मक्खन की तरह होती है. वह जल्दी से ही पिघल ने लगती है.

शांति से उसकी बात सुने

दोस्तों आपने गलती करी हुई है. और उसकी वजह से आपकी गर्लफ्रेंड नाराज हो गई है. तो आपको उसकी हर बात को शांतिपूर्ण सुनना जरूरी होता है. और आपकी गर्लफ्रेंड आपको कुछ कह रही है. तो आपको उसके बीच कोई भी बात को काटना नहीं है. और दोस्तों आपको अपनी गर्लफ्रेंड को ऐसा कभी महसूस नहीं कराना चाहिए. कि आप उसके प्रति इंपॉर्टेंस नहीं रखते हैं. और आप अपनी गर्लफ्रेंड को प्यार करते होगे. इस वजह से आपको अपनी गर्लफ्रेंड की बातों को शांत होकर सुनना होता है. और मैं आप को शांत रहने के लिए क्यों कह रहा हूं. कि आपकी गर्लफ्रेंड के दिल के अंदर जो भी बात भरी हुई है. वह बात गुस्से में आप से कर देंगी. और इस वजह से आपकी गर्लफ्रेंड का दिल हल्का हो जाता है. और आपका काम बन जाता है. कि वह आपसे क्यों रूठी हुई है.

उसकी सराहना करें

दोस्तों आपको अपना प्यार पूरी उम्र भर निभाना है. तो एक दूसरे को बहुत अहमियत देनी पड़ती है. और दोस्तों आपको अपनी गर्लफ्रेंड को बिठाकर यह समझाना है. कि वह आपके लिए पूरी जिंदगी पर कितनी इंपॉर्टेंट है. और आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ईमानदार होकर उम्र भर उसका हाथ निभाए रखना चाहते हैं. और आप यह बातें अपनी गर्लफ्रेंड को कहते हैं. तो आपकी गर्लफ्रेंड झट से मान जाती है. और उसको आपके पर बहुत भरोसा आता है.

थोड़ा मजाक आ सकता है काम

दोस्तों आपको बातों ही बातों में ऐसा कुछ कर देना है. कि आपकी गर्लफ्रेंड गुस्से को भूलकर बहुत हंसने लगे. और दोस्तों आपको अपनी गर्लफ्रेंड को कहना है. कि वह जब गुस्सा करती है. तो उसकी आंखें बहुत खूबसूरत लगने लगती है. और गुस्से के कारण वह बहुत ब्यूटीफुल लगने लगती है. और आपको यह पॉइंट जरूर मारने है. और आपको यह पॉइंट मारते हुए बिल्कुल हंसना नहीं है. और आप यह पॉइंट अपनी गर्लफ्रेंड को कहते हैं. तो वह आपसे मान जाती है.

नाराजगी न बढ़ाए

दोस्तों आपकी गर्लफ्रेंड आप से नाराज है. और उसकी वजह आप है. तो आपको अपनी गर्लफ्रेंड को किसी भी तरीके से बनाना जरूरी है. और आप अपनी गर्लफ्रेंड को नहीं मनाते हैं. तो आपका रिश्ता टूटने की भी गुंजाइश हो सकती है. और दोस्तों आपको अपनी गर्लफ्रेंड को कुछ ऐसी बात करनी है. कि वह झट से खुश हो जाए और आपको अपनी गर्लफ्रेंड को कहना है. कि हम दोनों चलो बाहर होकर आते हैं. और आपको अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज ही डिनर का प्लान देकर उसे सरप्राइज कर देना है. और आप ऐसा सरप्राइस प्लान करते हैं. तो आपकी गर्लफ्रेंड को बहुत अच्छा लगता है. और वह गुस्सा भूल जाती है. और आपको दिल से प्यार करने लगती है.

उसे गले लगाए

दोस्तों आपको लड़की को मनाने के लिए लड़की की तारीफ और लड़की को गले लगना है. और आप ऐसा करते हैं. तो वह लड़की को बहुत अच्छा लगता है. और दोस्तों आप अपने हाथों से लड़की को छूते हैं. तो उनका गुस्सा वैसे ही कम हो जाता है. और आपकी गर्लफ्रेंड बहुत गुस्से में हो फिर भी वह शांत हो जाती है. और दोस्तों आपको अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बहस बाजी नहीं करनी है. आपको उसका हाथ थाम कर उसको गले लगा देना है.

उसे दोष मत दो

दोस्तों सारी गलती आपकी गर्लफ्रेंड की है. फिर भी आपको उसे यह बात की भनक नहीं होने देनी है. और आपको यह स्थिति में यह गलती आपको ले लेनी है. और आपकी गर्लफ्रेंड की गलती है. और आप उसे समझाने जाएंगे. तो आपका बहुत टाइम वेस्ट होगा. और उसके बाद उसके समझ में आएगा. इसलिए आपको गलती को अपने पर ले लेना है.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए? और आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लिया है. तो आपको समझ में आ गया होगा कि आखिर गर्लफ्रेंड को कैसे मनाते हैं. और आपको इस आर्टिकल को पढ़कर कुछ भी नॉलेज मिला है.  तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने फैमिली के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *