दोस्तों हमारे देश में सबसे सस्ते फोन में सबसे पहले जिओ का फोन आता है. और यह फोन हमारे देश के हर लोगों के घर में एक फोन तो होता ही है. और जिओ फोन जिसके पास होता है. वह इंटरनेट पर अक्सर सर्च करता है. कि जियो फोन के अंदर आखिर प्ले स्टोर को डाउनलोड किया जा सकता है.

दोस्तों स्मार्ट फोन के अंदर गूगल प्ले स्टोर एक ऐसी ऐप है. जो हर स्मार्टफोन के अंदर होती ही है. और आप अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर में जाकर जो ऐप्स डाउनलोड करना चाहते हैं. वह डाउनलोड करके उसे इंस्टॉल करके उस एप्स को यूज करके मजा उठा सकते हैं.
दोस्तों आप जियो फोन को भी स्मार्टफोन में गिनती कर सकते हैं. और आप जैसे स्मार्टफोन को यूज करते है. और वैसे ही आप जियो फोन को यूज कर सकते हैं. मगर आपको जियो फोन के अंदर प्ले स्टोर नहीं मिलता है. और इसलिए बहुत सारे लोगों के मन में यह विचार आता है. कि हम जियो फोन के अंदर प्ले स्टोर को आखिर कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.
और दोस्तों आप सही आर्टिकल पर आए हैं. क्योंकि मैं इस आर्टिकल में पूरी डिटेल के साथ और स्टेप बाय स्टेप आपको बताने वाला हूं. कि आप जियो फोन के अंदर आखिर प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. और यह सब आपको जानना है. तो आपको यह आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ना है.
Google Play Store क्या है
दोस्तों android एक ऑपरेटिंग सिस्टम माना जाता है. और जिसे हमारे गूगल नेहि बनाया हुआ है. और गूगल प्ले स्टोर गूगल की ही सर्विस प्रोडक्ट मानी जाती है. और इस वजह से यह हर एंड्रॉयड फोन में बाय डिफॉल्ट होती ही है. और इस लिए हर एंड्रॉयड फोन के अंदर गूगल प्ले स्टोर मिलता ही है.
दोस्तों आप गूगल प्ले स्टोर को ओपन करते हैं. तो आपको गूगल प्ले स्टोर के अंदर लाखों-करोड़ों एप्स देखने को मिलती है. और आप अपने एंड्रॉयड फोन के अंदर गूगल प्ले स्टोर को यूज करके नई-नई एप्स को डाउनलोड करके उसे यूज करके मजा ले सकते हैं. और आप जो एप्स को डाउनलोड करते है. और उसका आप लाभ उठा सकते हैं.
दोस्तों आप गूगल प्ले स्टोर में जाते हैं. तो आपको बहुत सारी कैटेगरी देखने को मिलती है. और वह सारे कैटेगरी में नीचे आपको बता रहा हूं. जिससे आपको समझ में आ जाए.
Google Play Store Category
Music Photo & Video
Lifestyle। Social Networking
Health & Fitness Medical
Games Sports
Food & Drink Travel
Finance Auto & Vehicles
Entertainment Art &। Design
Education Comics
Books Beauty
Business News
Jio phone me Play Store download Karen
दोस्तों आपको सोशल मीडिया के ऊपर जियो फोन के अंदर प्ले स्टोर डाउनलोड करने की बहुत सारी ट्रिक्स देखने को मिलती है. मगर वह सारी ट्रिक्स वर्क नहीं करती है. और आपको यह सवाल होता होगा कि सच में आखिर जियो फोन के अंदर प्ले स्टोर डाउनलोड हो सकता है. और आप सही आर्टिकल पर आए हैं. क्योंकि मैंने इस आर्टिकल को इसीलिए लिखा है. कि आपकी परेशानी दूर हो जाए.
दोस्तों जियो फोन के अंदर kaios ऑपरेटिंग सिस्टम होती है. और इसी वजह से जियो का फोन स्मार्टफोन से बिल्कुल अलग होता है. और इसी कारण जियो फोन के अंदर एंड्रॉयड फोन के हिसाब से सब कुछ अलग आपको मिलता है.
दोस्तों जिओ फोन स्मार्टफोन की तरह ही वर्क करता है. और इसीलिए जियो फोन के अंदर खुद का प्ले स्टोर होता है. और हम उसे जिओ का स्टोर भी कहते हैं.
दोस्तों आप चाहे तो भी आप जियो के फोन में प्ले स्टोर को कभी इंस्टॉल नहीं कर सकते है. क्योंकि जियो के फोन में प्ले स्टोर को डाउनलोड करना बिल्कुल संभव नहीं है. और मैं यह दावे के साथ कैसे कह सकता हूं. कि जियो का फोन kaios ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है. और जिओ फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड फोन के हिसाब से बहुत ही अलग होता है.
दोस्तों आप जियो फोन के अंदर प्ले स्टोर में से कोई भी एप्स को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. मगर हमारे इंटरनेट पर ऐसा तरीका बताया जा रहा है. जिसको आप यूज़ करके जियो फोन के अंदर प्ले स्टोर को डाउनलोड कर सकते हैं. और उसके अंदर से ऐप्स को भी डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं. और वह तरीका मैं आपको नीचे बताने जा रहा हूं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े.
Jio phone me Play Store download
Step 1:-
दोस्तों आपको अपने जियो के फोन में इंटरनेट को ऑन करना है. या फिर आप कोई भी नेटवर्क को वाई फाई से कनेक्ट करके इंटरनेट को चालू कर देना है.
Step 2:-
दोस्तों जैसे आपके जियो फोन में इंटरनेट ऑन हो जाए. और उसके बाद आपको जियो फोन के अंदर कोई भी ब्राउज़र को ओपन करना है. और ओपन करने के बाद गूगल प्ले स्टोर सर्च कर देना है.
Step 3:-
दोस्तों आप सर्च कर दे उसके तुरंत बाद आपको पहले नंबर पर गूगल प्ले स्टोर की जो ऑफिशियल वेबसाइट होती है. वह दिख जाएगी. और उस पर टच कर देना है.
Step 4:-
दोस्तों आपको गूगल प्ले स्टोर के अंदर लॉगिन कर देना है. और उसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा.
Step 5:-
दोस्तों आपका लॉगिन जैसे हो जाए. और उसके बाद आप प्ले स्टोर अकाउंट में से कोई भी एप्स को सर्च करके. उसे डाउनलोड करके और इंस्टॉल करने के बाद आप उस एप्स को जियो फोन के अंदर यूज़ कर पाएंगे.
Jio phone में apps download कैसे करें
Step 1:-
दोस्तों आपको जियो फोन के अंदर जो मेनू होता है. उस बटन को टच कर देना है.
Step 2:-
दोस्तों अब आपको ढेरों सारी जियो की एप्लीकेशन देखने को मिलेगी. और वह ढेरों सारी एप्स में से आपको जिओ स्टोर वाली एक एप्लीकेशन देखने को मिलेगी.
Step 3:-
दोस्तों अब आपको जियो स्टोर वाली जो एप्लीकेशन थी. उसको ओपन कर देना है. और जैसे आप ओपन करेंगे. तो आपको उसमें बहुत सारे ऐप्स देखने को मिलेंगे. जैसे कि क्रिकेट गेम, एक्शन गेम, कार एंड बाइक गेम और यह सारी एप्स आपको देखने को मिलती है.
Step 4:-
दोस्तों आपको जिओ स्टोर एप्लीकेशन के अंदर भी बहुत सारे गेम्स देखने को मिलते हैं. और यह जिओ फोन को भी सपोर्ट करते हैं. और जिसे आप डाउनलोड करके खेलने का लुप्त उठा सकते हैं.
Step 5:-
दोस्तों अब आपको जो भी गेम पसंद है. उसको आपको जिओ स्टोर एप्लीकेशन के अंदर सर्च करना है. और सर्च करने के बाद उसे इंस्टॉल कर देना है.
Step 6:-
दोस्तों जैसे जियो फोन में इंस्टॉल हो जाए. उसके बाद आप जियो फोन के अंदर उस एप्स को बिना दिक्कत के चला सकते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि जियो फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें. और आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लिया होगा. तो आपको जरूर समझ में आ गया होगा कि आखिर जियो फोन के अंदर प्ले स्टोर को कैसे डाउनलोड करते हैं. और आपको इस आर्टिकल पढ़कर कुछ भी नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने फैमिली के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आप के 1 शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद