JIO BLACKLIST FINAL PIC

Jio Phone मे Blacklist कहा है

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं. कि Jio Phone Me Blacklist Kaha Hai – Jio Phone मे Blacklist कहा है और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और दोस्तों हमारे जिओ कंपनी ने कीपैड वाला एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है. जो बहुत ही अच्छा स्मार्टफोन है. और दोस्तों यह कीपैड वाला फोन आपके पास है. तो आप सही आर्टिकल पर आए हैं. और मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर जियो फोन में ब्लैक लिस्ट कहां है. और उसके बारे में बताने वाला हूं. तो इस आर्टिकल को आप लास्ट तक जरूर फॉलो करें.

दोस्तों आपको अपने जिओ के कीपैड वाले फोन में ब्लॉक के जो भी फीचर होते हैं. और उसके बारे में आपको जानकारी प्राप्त करनी चाहिए. क्योंकि यह आपको बहुत हेल्प करता है. और दोस्तों आपके पास भी जियो का कीपैड वाला फोन है. तो आपको हमारी यह पोस्ट लास्ट तक पढ़नी जरूरी है.

Call Block या Blacklist करना क्या होता है

दोस्तों कॉल ब्लॉक करना इसका मतलब होता है. की कोई भी वेक्ति होता है. और उसका नंबर ब्लॉकलिस्ट में डालना. और दोस्तों आप कोई भी नंबर को ब्लैक लिस्ट के अंदर डालते हैं. तो उस नंबर से आपको कभी भी फोन नहीं आता है.

दोस्तों आपने जो भी व्यक्ति को ब्लैक लिस्ट के अंदर उसका नंबर डाला है. और वह व्यक्ति आपको कॉल करता है. तो उसका कॉल तुरंत ही कट जाता है. और कॉल कटने का कारण यह होता है. कि आपने उस व्यक्ति का नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाला है. और दोस्तों आपने कोई भी व्यक्ति का नंबर ब्लॉक किया है. तो वह व्यक्ति आपको कॉल लगाएगा. तो उसका कॉल कट हो जाएगा. और आपका नंबर बिजी ही मिलेगा. और जब तक आप उस व्यक्ति का नंबर है. और उसको अनब्लॉक नहीं करते है. और तब तक वो आपको फोन लगाता है. तो आपका कॉल हमेशा बिजी ही बोलेगा.

Jio Phone में Jio Chat से नंबर ब्लॉक करें

Step 1:- दोस्तों आपको अपने जिओ के कीपैड फोन के मेनू को ओपन करना है. और मेनू के अंदर चैट का ऑप्शन दिख रहा होगा. और उसको ओपन करें.

JIO PICS

step 2:- दोस्तों जैसे आप चैट का ऑप्शन ओपन करते हैं. और उसके बाद आपको नीचे की ओर option दिख रहा होगा. और उस पर टच कर देना है.

JIO PICS 1

Step 3:- दोस्तों जैसे आप ऑप्शन को टच करेंगे. और वैसे ही आपको सेटिंग्स वाले ऑप्शन को ओपन करना है.

JIO PICS 2

Step 4:- दोस्तों जैसे आप सेटिंग वाले ऑप्शन पर टच करेंगे. और वैसे ही आपको security एंड privacy वाले ऑप्शन पर टच करना है.

JIO PICS 3

Step 5:- दोस्तों जैसे security एंड privacy को ओपन करेंगे. और वैसे आपको अपने फोन के अंदर जो भी ब्लॉक कॉन्टेक्ट होते हैं. और उसकी सारी ब्लैक लिस्ट यहां पर देखने को मिलेगी. और जिसके अंदर आपके सारे ब्लॉक नंबर होते हैं.

JIO PICS 4

Step 6:- दोस्तों आगे आपको बाई तरफ ADD का एक ऑप्शन देखने को मिल रहा होगा. और उस पर आपको टच कर देना है.

JIO PICS 5

Step 7:- दोस्तों जैसे आप ऐड वाले ऑप्शन पर टच करेंगे. और वैसे ही आपके जिओ के कीपैड फोन के अंदर जो भी कॉन्टेक्ट होते हैं. और वह देखने को मिलेंगे. और उसमें से आपको जो भी नंबर को ब्लॉक करना है. या फिर ब्लॉक लिस्ट के अंदर डालना है. तो उसके लिए आपको जो भी नंबर ब्लॉक लिस्ट करना है. तो उसके लिए आपको उस नंबर पर टैप करना है. और जैसे ही आप टैप करेंगे. और तुरंत ही वह नंबर ब्लॉक लिस्ट में चला जाएगा. तो इस आर्टिकल को आप लास्ट तक जरूर फॉलो करें. Jio Phone Me Blacklist Kaha Hai – Jio Phone मे Blacklist कहा है

JIO PICS 6

दोस्तों मैंने ऊपर जो स्टेप्स बताएं है. और उसको आप फॉलो करके कोई भी व्यक्ति का नंबर होता है. और उसको ब्लॉक या फिर ब्लॉक लिस्ट के अंदर डाल सकते हैं. और आप कोई भी व्यक्ति का नंबर ब्लॉक करते हैं. तो उसका फोन आपके फोन पर आने का तुरंत बंद हो जाता है.

Call unblock कैसे करे जिओ फ़ोन में

दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है. कि हमारे से गलती में कोई व्यक्ति का नंबर ब्लॉक हो जाता है. और बाद में हमको पता चलता है. कि मैंने तो यह नंबर ब्लॉक कर दिया है. और बाद में हमें उस नंबर को अनब्लॉक करना होता है. तो ब्लॉक डिटेल को खंगालना पड़ता है. और उस नंबर को अनब्लॉक करने का सीखना है. तो आप हमारे नीचे दिए गए स्टेप को लास्ट तक जरूर पढ़े.

jio chat<options<settings<Security & privecy

दोस्तों ब्लॉक डिटेल जैसे ओपन हो जाएगी. और वहां पर आपको सभी ब्लॉक किए हुए नंबर दिख जाएंगे. और वह नंबर में से आपको कोई भी नंबर को अनब्लॉक करना है. तो आपको राइट साइड की ओर अनब्लॉक करने का ऑप्शन दिख रहा होगा. और उस पर टच कर देना है. और आप इस टेक्निक को यूज करके कोई भी ब्लॉक नंबर या फिर ब्लॉक लिस्ट के अंदर से नंबर निकाल कर. उसे अनब्लॉक कर सकते हैं.

Call block और Call barring में अंतर

दोस्तों हम कॉल ब्लॉक का यूज करते हैं. तो हम जितने चाहे एक या फिर दो नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं. और कॉल बैरिंग का यूज करते हैं. तो हमारे फोन पर आने वाले आउटगोइंग और इनकमिंग आदि सारे कॉल बंद कर देता है. और दोस्तों आप कॉल बैरिंग का यूज करते हैं. तो इसका एक बड़ा फायदा है. कि आप के फोन पर आने वाले सभी कॉल को यह तुरंत स्टॉप कर देता है. और आपके नंबर पर कोई भी व्यक्ति कॉल करता है. तो उसे आपका फोन स्विच ऑफ बताता है.

दोस्तों कॉल ब्लॉक में आप एक-एक करके जो भी नंबर को आपको ब्लॉक लिस्ट में करना है. और उसे आप कर सकते हैं. और आपने जो भी व्यक्ति का नंबर कॉल ब्लॉक लिस्ट में डाला है. और बहुत बार ऐसा होता है. कि सामने वाले व्यक्ति को पता चल जाता है. कि आपने उस व्यक्ति का नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाला है.

कॉल ब्लॉक के फायदे

  • दोस्तों आपको कोई भी व्यक्ति को ब्लॉक लिस्ट में डालना है. तो आप तुरंत उस व्यक्ति को ब्लॉक लिस्ट में डाल सकते हैं. और वह व्यक्ति का नंबर ब्लॉक लिस्ट में से हटाना है. तो भी आप तुरंत हटा सकते हैं.
  • दोस्तों आप कोई व्यक्ति को ब्लॉक करते हैं. तो उस व्यक्ति को पता चल जाता है. कि आपने उस व्यक्ति का नंबर ब्लॉक किया है. मगर वह व्यक्ति आपके फोन पर फोन लगाता है. तो उसका फोन तुरंत ही कट हो जाता है. और आपको फोन नहीं लगता है.
  • दोस्तों बार-बार हमें कोई कंपनी कॉल करके परेशान करती है. तो उससे आप छुटकारा पा सकते हैं. और तुरंत आपको उस नंबर को ब्लॉक लिस्ट में डाल सकते हैं.

कॉल ब्लॉक की नुकसान

  • दोस्तों आपने कोई भी व्यक्ति का नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाला है. तो वह व्यक्ति आपको जब भी कॉल करेगा. तो आपका नंबर उसको बिजी ही बताएगा.
  • दोस्तों बहुत बार आपकी गलती की वजह से आपका कॉल ब्लॉक लिस्ट में चला जाता है. और उसके कारण आपके फोन पर जो जरूरी कॉल होता है. और वह नहीं आ पाता है.

निष्कर्ष 

दोस्तों मैं आशा करता हूं. कि आपको इस आर्टिकल के अंदर Jio Phone Me Blacklist Kaha Hai – Jio Phone मे Blacklist कहा है और उसके बारे में पूरी जानकारी देदी है. तो आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा. और आपको अच्छे से सब कुछ सीखना है. तो आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना जरूरी है. और आपको इस पोस्ट में जो भी मैंने बताया वह अच्छा लगा है. और आपको अच्छे से समझ में आ गया है. तो आपको इस पोस्ट को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करना है. और आपको इस पोस्ट में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको कोई भी और पोस्ट के बारे में जानना है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं. और हम उस पोस्ट पर जरूर आर्टिकल लिखेंगे.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *