दोस्तों में आपको इस आर्टिकल के अंदर बताने वाला हूं. कि Laptop Me hindi typing kaise kare – Laptop मे हिन्दी Typing कैसे करे और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल लास्ट तक जरूर पढ़ें. और दोस्तों मैं यहां पर आपको अपने कंप्यूटर में या फिर लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग कैसे करें. और उसके बारे में पूरी डिटेल के साथ बताने वाला हूं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े. और दोस्तों आपको कंप्यूटर में हिंदी में आपको कुछ भी लिखना है. तो उसके लिए तो बहुत सॉफ्टवेयर अवेलेबल है. और जिसको आप डाउनलोड करके यूज़ करते हैं. तो हिंदी में टाइपिंग कर सकते है. मगर दोस्तों वह सॉफ्टवेयर बहुत हार्ड होते हैं. क्योंकि आपको अपने कीबोर्ड के अंदर हिंदी अक्षर लिखने के लिए अलग-अलग अक्षर और मात्रा का अच्छा नॉलेज होना जरूरी है. और आप जो कीबोर्ड यूज़ कर रहे हैं. और उसके अंदर तो इंग्लिश वर्ड देखने को मिलते हैं. और उसके कारण जो व्यक्ति पहले टाइपिंग करने बैठता है. और उसको तो बहुत दिक्कत आती है. और कीबोर्ड से टाइपिंग हिंदी में करना है. तो आपके पास मात्रा के बारे में नॉलेज होना जरूरी है.
दोस्तों यह तभी ही आपके कंप्यूटर में वर्क करता है. और जब आपके कंप्यूटर में यह इंस्टॉल होता है. या फिर दोस्तों आपके कंप्यूटर में इसका ऑप्शन पहले से मौजूद है. तो वह ऑप्शन से आप हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं. मगर दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर बता रहा हूं. और उसको आप यूज करते हैं. तो आपके कंप्यूटर, लैपटॉप आदि में आप आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते है. और आपको समझ में आए इसलिए मैं आपको कहूं. तो आप अपने फोन के अंदर इंग्लिश कीबोर्ड होता है. और उसमें ऑप्शन चेंज करके हिंदी करते हैं. तो आप हिंदी में जो लिखना चाहते है. और वह आसानी से लिख सकते हैं. और वैसे ही आप यहां पर उसी टेक्निक को यूज करके जो भी लिखना चाहते हैं. और वह आसानी से लिख सकते है.
Computer Me English Keyboard Se Hindi Typing Kaise Kare
दोस्तों आपको कंप्यूटर में या फिर लैपटॉप के अंदर इंग्लिश लैंग्वेज से हिंदी लैंग्वेज में टाइपिंग करना है. तो उसके तो बहुत सारे ऑप्शन है. मगर दोस्तों उसके लिए आपको सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके इंस्टॉल करना जरूरी है. और अगर यह सॉफ्टवेयर आपने पहले से ही अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में डाउनलोड करके रखा हुआ है. तो आपको उसे इंस्टॉल करना है. और अगर आपके कंप्यूटर में यह सॉफ्टवेयर पहले से डाउनलोड करा हुआ है. तो उसे कैसे आखिर सेट करते हैं. और वह मैं बताने वाला हूं. अगर आपके कंप्यूटर में वह सॉफ्टवेयर पहले से डाउनलोड किया नहीं है. तो उसे कैसे डाउनलोड करते हैं. और वह भी मैं बताने वाला हु. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े.
Pre Installed Hindi Typing Software का use कैसे करे
दोस्तों आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के अंदर विंडोज 10 की ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करते हैं. तो उसके अंदर पहले से ही हिंदी लैंग्वेज के लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड होता ही है. और इसके लिए आपको अलग से कोई सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना नहीं पड़ता है. और इंस्टॉल भी नहीं करना पड़ता है. मगर दोस्तों आप विंडोज 8 या फिर विंडो सेवन यूज कर रहे हैं. तो उस दौरान आपको अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के अंदर सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना पड़ता है. और दोस्तों आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के अंदर विंडो 10 यूज कर रहे हैं. तो उसके अंदर आपको हिंदी लैंग्वेज के लिए कौन सा ऑप्शन सेट करना पड़ता है. और उसके बारे में मैं नीचे की और आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देने वाला हु. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े.
STEP 1. दोस्तो सबसे पहले आपको कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के अंदर टास्कबार होता है. और उधर टाइम, डेट लिखा हुआ दिख रहा होगा. और उसके जस्ट बाजू में ही इंग्लिश लिखा हुआ. दिख रहा होगा. और उस पर आपको टच कर देना है. और आपको उधर ENG लिखा हुआ दिख रहा होगा. और उसका मतलब इंग्लिश होता है. और बाद में आपको language preferences वाले ऑप्शन पर टच कर देना है.

STEP 2. दोस्तों जैसे ही आप language preferences वाले ऑप्शन पर टच करेंगे. और वैसे ही आप लोग लैंग्वेज सेटिंग पर पहुंच जाते हैं. और जहां पर आपको add a preferred language लिखा हुआ दिख रहा होगा. और उसके जस्ट साइड में ही Plus Icon दिख रहा होगा. और उस पर टच कर देना है.

STEP 3. दोस्तों जैसे ही आप Plus Icon पर टच करते हैं. और वैसे ही आप लोगों को बहुत ज्यादा लैंग्वेज देखने को मिलेगी. और वह सारी लैंग्वेज में आपको थोड़ा नीचे की ओर स्क्रोल करना है. और वहां पर आपको हिंदी लैंग्वेज भी देखने को मिलेगी. और उस पर टच कर देना है. और टच करने के बाद नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर टच कर देना है. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े. Laptop Me hindi typing kaise kare – Laptop मे हिन्दी Typing कैसे करे

STEP 4. दोस्तों आगे आपको 2 फीचर्स देखने को मिलते हैं. और जिसमें से पहला text to speech एंड दूसरा फीचर्स handwriting आदि दोनों को आपको राइट कर देना है. और बाद में इंस्टॉल वाले ऑप्शन पर टच कर देना है.

STEP 5. दोस्तों अब आपकी जो लिस्ट होगी. और उसके अंदर हिंदी का ऑप्शन देखने को मिल रहा होगा. मगर आपका पूरा काम अभी हुआ नहीं है. और आपको नीचे की और हिंदी में जो लिखा हुआ है. और उस पर टच कर देना है. और फिर नीचे की ओर Option दिख रहा होगा उस पर टच कर देना है.

STEP 6. दोस्तों आगे आपको नीचे की ओर add a keyboard लिखा हुआ दिख रहा होगा. और उसके सामने PLUS ICON देखने को मिल रहा होगा. और उस पर टच कर देना है. और बाद में आपको HINDI PHONETIC वाला ऑप्शन दिख रहा होगा. और उस पर टच कर देना है.

STEP 7. दोस्तों आपके सभी स्टेप्स कंप्लीट हो गए हैं. और अब आपको सिंपल टास्क बार में जाना है. और जहां पर इंग्लिश लिखा है. और उस पर टच कर देना है. और टच करने के बाद आपको उधर HINDI PHONETIC का ऑप्शन देखने को मिलेगा. और उस पर टच कर देना है. मगर आपको एक बात का ध्यान रखना है. कि आप को HINDI PHONETIC वाले ऑप्शन पर टच करना है. क्योंकि वहां पर HINDI लिखा हुआ ऑप्शन होगा. और जिस पर आपको टच नहीं करना है. और यह बात कि आपको जरूर ध्यान रखनी है.

STEP 8. दोस्तों आपको ट्राई देखना पड़ेगा. कि यह सच में हिंदी लैंग्वेज में हो गया हैं. कि नहीं हो गया है. और इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर के अंदर वर्ड सॉफ्टवेयर को ओपन करना है. और आपको हिंदी के अंदर कीबोर्ड को यूज करके इंग्लिश वर्ड को यूज करके हिंदी में टाइपिंग करना है. और जैसे कि आप रोजाना अपने मोबाइल में करते हैं. और आपको समझ में आए इसलिए मैं आपको कहूं तो हिंदी में ‘क्या’ लिखना है. तो आपको इंग्लिश कीबोर्ड के अंदर ‘KYA’ लिखना पड़ता है. और दोस्तों आपको स्पेस को दबाना होता है. और उसके बाद आपको चार से पांच शब्द देखने को मिलते हैं. और जिसमें से आपको जो सही शब्द होता है. और उस पर टच कर देना होता है.

दोस्तो आप कोई भी चीज को लिखते हैं. और आपको पहले बॉक्स में ही सही अक्सर लिखा दिख रहा होगा. तो आपको स्पेस बटन को दबाते जाना है. और टाइपिंग करते जाना है. और उसके बाद आपने जो भी टाइपिंग किया हुआ शब्द है. और वह वर्ड एडिटर सॉफ्टवेयर में ऐड हो जाएगा.
और दोस्तों आप हिंदी में टाइपिंग कर रहे हैं. और उस दौरान आपको कोई वर्ड को इंग्लिश के अंदर लिखना है. तो आप हिंदी में लिख रहे हैं. और उस दौरान आपको चार पांच ऑप्शन देखने को मिलते हैं. और उसमें जो दूसरा ऑप्शन होता है. और उसके अंदर इंग्लिश लिखा हुआ होता है. तो आपको सिंपल उस पर टच कर देना है. और बाद में आप का शब्द इंग्लिश में टाइपिंग हो चुका होगा.
दोस्तों आपको हिंदी की जगह अगर इंग्लिश में ही टाइपिंग करना है. तो आपको सबसे पहले टास्कबार में जाएं. और टास्कबार में जाने के बाद आपको हिंदी लिखा हुआ दिख रहा होगा. और उस पर टच करके इंग्लिश को सिलेक्ट करके टच कर देना है. और उसके बाद आप अच्छे से इंग्लिश में टाइपिंग कर सकते हैं. और आपको लैंग्वेज को चेंज करना है. और उसकी शॉर्टकट की कौन सी है. तो यह मैं आपको बताऊंगा. तो लैंग्वेज चेंज करने के लिए शॉर्टकट की ALT+SHIFT को दबाकर आप तुरंत लैंग्वेज को चेंज कर सकते हैं.
Hindi Typing Software Free Download
दोस्तों अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के अंदर विंडोज 10 OS मौजूद नहीं है. तो आप Microsoft Indic Language Input Tool को डाउनलोड करना है. और डाउनलोड करने के बाद इंग्लिश कीबोर्ड के अंदर हिंदी में आप टाइपिंग कर पाएंगे.
STEP 1. दोस्तों आपको अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के अंदर हिंदी में कोई भी चीज लिखने के लिए आपको सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट का जो TOOL आता है. और उसे अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर देना है. और इसे डाउनलोड करने के लिए आपको अपने फोन के अंदर जो भी ब्राउजर डाउनलोड किया हुआ है. और उसके अंदर जाना है. और सर्च कर देना है. और अगर आपके फोन के अंदर इंटरनेट नहीं है. तो आपको हॉटस्पॉट कनेक्ट कर देना है.
दोस्तों जैसे ही आप कोई भी ब्राउज़र ओपन कर ले. और वैसे ही आपको सर्च मार के अंदर Microsoft Indic Language Input Tool Hindi और जो पहले नंबर पर वेबसाइट आती है. और उसको टच कर देना है.

STEP 2. दोस्तों जैसे आप वेबसाइट को ओपन करेंगे. और वैसे ही आपको नीचे की ओर INDIC 3-input विंडोज 8 के लिए देखने को मिलेगा. और नीचे की ओर 32 BIT के लिए और 64 BIT के लिए अलग-अलग लिंक नीचे की और आपको देखने को मिलेंगे. मगर कंप्यूटर के अंदर 64 BIT यूज होता है. तो आप को 64 BIT के नीचे की ओर डाउनलोड वाले ऑप्शन पर टच कर देना है. और अगर आप को 32 BIT जरूरत है. तो आपको 32 BIT के नीचे डाउनलोड के ऑप्शन पर टच कर देना है.
दोस्तों अगर आपके कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के अंदर विंडो 7 है. तो आपको विंडोज 8 के नीचे की ओर INDIC इनपुट दो लिखा हुआ दिख रहा होगा. और उस पर आपको टच करना है. और आपको हिंदी वाली लाइन के ऊपर डाउनलोड वाला ऑप्शन देखने को मिल रहा होगा. और उस पर टच कर देना है.

STEP 3. दोस्तों आप डाउनलोड वाले ऑप्शन पर डाउनलोड करके इंस्टॉल करते हैं. और उसके बाद आप टास्कबार में ENG लिखा हुआ दिख रहा होगा. और उस पर आपको टच करके हिंदी के ऑप्शन पर टच कर देना है. और उसके बाद आपको इंग्लिश कीबोर्ड को यूज करके हिंदी में आसानी से जो टाइपिंग करना है. और वह आप टाइपिंग कर सकते हैं. और आप कोई भी चीज को इंग्लिश में लिखेंगे. तो वह तुरंत हिंदी में टाइप हो जाएगी.
निष्कर्ष
दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि Laptop Me hindi typing kaise kare – Laptop मे हिन्दी Typing कैसे करे और यह सारे स्टेप बहुत ही आसान थे. और ऊपर मैंने जो तरीका आपको बताया है. और उसमें आपको कोई भी दिक्कत का सामना आ रहा है. टाइपिंग करने में तो आपको बिल्कुल घबराना नहीं है. और आपको तुरंत नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर देना है. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.