jio phone me games download kaise kare

जिओ फोन में गेम डाउनलोड करके इंस्टॉल कैसे करे

आज मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर यह बताने वाला हूं कि आप अपने Jio Phone के अंदर बिल्कुल आसानी से एंड्रॉयड गेम्स को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. और साथ ही साथ उन्हें इंस्टॉल और खेलना भी सिखाऊंगा, तो यह आर्टिकल आगे तक पढ़ते रहिए.

Jio Phone के अंदर गेम डाउनलोड करके इंस्टॉल करके उसके बाद खेलने के कुल मिलाकर 2 तरीके है. तो आज मैं आपको यह आर्टिकल के अंदर वही दो तरीके समझाने वाला हो, तो चलिए शुरू करते हैं.

Jio Phone में गेम कैसे डाउनलोड करें

Jio Phone के अंदर आप गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको Jio Phone के अंदर एक Jio Games नाम का एप्लीकेशन मिल जाएगा. इस वाली एप्लीकेशन की मदद से आप बहुत कुछ गेम्स डाउनलोड किए बिना भी खेल पाएंगे.

आपको तो पता ही होगा कि जब Jio Phone शुरू शुरू में लांच हुआ था तो उसके अंदर किसी भी प्रकार की एप्लीकेशंस नहीं होती थी. लेकिन जैसे-जैसे पब्लिक की मांग बढ़ने लगी, उसके बाद Jio वाले ने उसके अंदर फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप और कई सारी बेहतरीन एप्स को डाल दिया है.

वैसे देखा जाए तो Jio Phone के अंदर कम ही प्रकार के गेम्स मिलते हैं. क्योंकि बहुत कम लोग हैं ऐसे होंगे कि जो Jio Phone के अंदर गेम्स खेलते होंगे. इसकी परवाह किए बिना ही Jio कंपनी ने इसके अंदर Jio Games ऐप दी है जिससे आप थोड़ी बहुत गेम्स खेल कर अपना टाइम पास कर सकते हैं.

और अगर आप अपने Jio Phone के अंदर एंड्राइड की गेम्स डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके बारे में मैंने नीचे भी बताया है.

Jio Phone में Android Games कैसे डाउनलोड करे?

आपको यूट्यूब पर ऐसे कहीं फेक वीडियोस मिल जाएंगे जिसके अंदर दिखाया होगा apkpure.com से अगर गेम डाउनलोड करते हैं तो आप उसको Jio Phone के अंदर खेल पाएंगे. लेकिन मैं आपको यह बता देना चाहता हूं कि Jio Phone Android नहीं है, वह एक KaiOS नामक ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. जिसके अंदर आप APK फाइल को इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे.

तो ऊपर दिए गए वजह से आप Jio Phone के अंदर एंड्राइड वाले गेम्स इनस्टॉल तो नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप उन्हें खेल जरूर सकते हैं तो इसके बारे में हम नीचे जानेंगे.

jio games in jio phone

Jio Phone में Android Games कैसे खेलें?

Jio Phone के अंदर एंड्राइड गेम्स खेलने के लिए सबसे पहले तो आपके पास इंटरनेट होना जरूरी है. मैं नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप तरीका बताऊंगा बस आपको उसी तरह से करते जाना है.

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपना इंटरनेट कनेक्शन ऑन कर देना है फोन के अंदर. इसके बाद आपको सर्च करना हैप्पी PLONGA, सर्च करने के बाद जो भी पहली वाली लिंक आती है उस पर आप क्लिक कर दें.

स्टेप 2: जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने PLONGA की वेबसाइट ओपन हो जाएगी, और इस वेबसाइट के अंदर आपको अलग-अलग प्रकार की कई सारी गेम्स मिल जाएगी. आप जीसी गेम को खेलना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दे.

स्टेप 3: गेम के आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको एक प्ले बटन वाला आइकन दिख जाएगा. आपको वह प्ले वाले आइकन पर क्लिक करना, जिसके तुरंत बाद ही आपकी एंड्राइड वाली गेम Jio Phone के अंदर शुरू हो जाएगी.

Jio Phone में Jio की Games कैसे खेले?

दोस्तों, आप Jio Phone के अंदर Jio द्वारा बनाई गई गेम्स का भी बहुत आसानी से खेल सकते हैं. उसके लिए मैंने नीचे दो स्टेप्स में बताया है.

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के अंदर इंटरनेट का डाटा ऑन कर दीजिए, इसके बाद आपको Jio Phone के मेन्यू में जाना है जहां पर आपको Jio Games नाम का आइकन दिख जाएगा, इस वाले आइकन पर टिक कर दीजिए.

स्टेप 2: जैसे ही आप Jio Games के आइकन पर क्लिक करेंगे तो, आपके सामने बहुत सारी Jio की गेम्स ओपन हो जाएगी. इन सभी गेम्स को आप क्लिक करने के बाद आसानी से खेल सकते हैं.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *