STATUS FINAL PIC

Jio Phone मे Status कैसे Download करे

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर बताने वाला हूं. कि Jio Phone Me Status Kaise Download Kare – Jio Phone मे Status कैसे Download करे. और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और दोस्तों आपके पास जियो का फोन है. और आप उसके अंदर रोजाना व्हाट्सएप को यूज़ करते हैं. तो मैं आपको इस आर्टिकल में ऐसी बहुत सारी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा. जिसको आप यूज करके व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर पाते हैं. और मैं आपको नीचे की ओर जो स्टेप्स बता रहा हु. उसको आप फॉलो करते हैं. तो आप वेबसाइट पर जाकर सिर्फ एक क्लिक करते हैं. तो उसमें आप पंजाबी, साउथ के गाने, भक्ति, बॉलीवुड, शायरी, गुड नाईट, गुड मॉर्निंग, त्यौहार आदि सारे फोटो और वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर पाते हैं.

दोस्तों मेटा कंपनी के द्वारा KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम को यूज करने वाले सभी यूजर के लिए और जियो का कीपैड फोन यूज करने वाले आदि दोनों यूजर के लिए व्हाट्सएप में स्टेटस रखने का फीचर 2020 में ही लॉन्च कर दिया था. और दोस्तों पहले के वक्त में व्हाट्सएप में आपको स्टेटस का फीचर का लुफ्त उठा ना होता था. तो आपके पास एंड्रॉयड फोन या फिर आईओएस फोन का होना बहुत जरूरी था. और अभी आप व्हाट्सएप के अंदर स्टेटस का फीचर यूज कर सकते थे.

दोस्तों आपको अपने जियो फोन के अंदर व्हाट्सएप में स्टेटस को डाउनलोड करना है. तो उसके लिए मैं आपको कुछ वेबसाइट बता रहा हूं. जिसे आप यूज़ करके अपने व्हाट्सएप में स्टेटस रखने के लिए स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हैं. और वह वेबसाइट http://statuslagao.com, https://sharechat.com/, https://kingvideostatus.com/ है. और दोस्तों मैंने ऊपर जो भी वेबसाइट बताई है. वह सबसे प्रचलित वेबसाइट है. और वह वेबसाइट पर आप जाकर कोई भी कैटेगरी को सिलेक्ट कर सकते हैं. और Full HD स्टेटस के वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. और अपने मोबाइल में सेव कर पाते हैं.

Jio Phone में Status कैसे Download करें?

  • दोस्तों आपको स्टेटस को डाउनलोड करना है. तो उसके लिए सबसे पहले अपने फोन में कोई भी ब्राउज़र को ओपन करके सर्च बार में ShareChat यह वेबसाइट को लिखकर सर्च कर देना है.
  • दोस्तों जैसे आप वेबसाइट को ओपन करेंगे. वैसे आपको बहुत सारे वीडियो के स्टेटस और बहुत सारे फोटो देखने को मिलेंगे. और इसमें से आप कोई भी वीडियो या फिर फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं. मगर आपको वह फोटो और वीडियो पसंद नहीं है. तो आप अपने मनचाहे फोटो और वीडियो को सर्च कर सकते हैं.
  • दोस्तों आपको कोई भी वीडियो या फिर फोटो पसंद है. तो उसके नीचे की और डाउनलोड करने का ऑप्शन दिख रहा होगा. और उस पर टच कर देना है. और जैसे आप टच करेंगे. वह फोटो या फिर वीडियो आपके मोबाइल में सेव हो जाएगा.
  • दोस्तों मैंने ऊपर जैसा बताया है. वैसे आप फॉलो करते हैं. तो आप कोई भी वीडियो या फोटो को डाउनलोड करके व्हाट्सएप में स्टेटस में यूज कर सकते हैं.
  • तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढे. Jio Phone Me Status Kaise Download Kare – Jio Phone मे Status कैसे Download करे.

Jio Phone में Whatsapp Status कैसे लगाएं ?

स्टेप 1. दोस्तों सबसे पहले आपको अपने फोन में जियो स्टोर में जाना है. और जिओ स्टोर में जाकर व्हाट्सएप सर्च करके व्हाट्सएप को अपडेट कर लेना है.

JIO STATUS PIC

स्टेप 2. दोस्तों जैसे आप व्हाट्सएप को अपडेट कर लेते हैं. उसके बाद व्हाट्सएप को ओपन करना है. और ओपन करने के बाद आपको ऊपर की ओर स्टेटस का ऑप्शन दिख रहा होगा. उस पर टच कर देना है.

JIO STASTUS PIC1

स्टेप 3. दोस्तों जैसे आप स्टेटस वाले ऑप्शन पर टच करेंगे. वैसे ही आपको माय स्टेटस वाले ऑप्शन पर जाना है. और माय स्टेटस वाले ऑप्शन पर टच करने के बाद आपको बीच में नीचे की ओर Add का ऑप्शन दिख रहा होगा. उस पर टच कर देना है.

JIO STASTUS PIC2

स्टेप 4. दोस्तों जैसे आप Add वाले ऑप्शन पर टच करते हैं. वैसे ही आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे. जिसमें से पहला ऑप्शन Send Text, Video, Picture आदि तीन ऑप्शन में से कोई भी ऑप्शन को पसंद कर सकते हैं.

JIO STASTUS PIC 3
  • Text:- दोस्तों आपको अपने व्हाट्सएप स्टेटस में कोई भी चीज को लिखना है. तो Text वाले ऑप्शन को पसंद कर सकते हैं. और पसंद करने के बाद आप जो भी स्टेटस में लिखना चाहते हैं. वह लिखकर अपने व्हाट्सएप में स्टेटस को रख सकते हैं.
  • Picture:- दोस्तों आपको अपने व्हाट्सएप स्टेटस में फोटो को रखना है. तो आपको पिक्चर वाले ऑप्शन पर टच कर देना है. और अपनी फोटो को पसंद करके स्टेटस में रख देना है.
  • Video:- दोस्तों अगर आपको अपने व्हाट्सएप स्टेटस के अंदर 30 सेकंड का कोई भी वीडियो को स्टेटस में रखना है. तो उसके लिए आपको वीडियो का ऑप्शन दिख रहा होगा. उस पर टच कर देना है. और जैसे आप टच करेंगे. तो आपको गैलरी में से कोई भी एक फोटो को पसंद कर लेना है. और व्हाट्सएप स्टेटस में रख देना है.

स्टेप 5. दोस्तों आपको अपने जियो फोन के अंदर स्टेटस को रखना है. तो उसके लिए सेंड वाले ऑप्शन पर टच कर देना है. 

JIO STASTUS PIC4

स्टेप 6. दोस्तों मैंने आपको ऊपर जितने भी स्टेप बताएं हैं. वह आपने अभी तक फॉलो किए है. तो आपके जियो फोन में व्हाट्सएप पर स्टेटस लग गया होगा.

दोस्तों आपको अपने जियो फोन के अंदर व्हाट्सएप में आपके कोई भी फ्रेंड का स्टेटस देखना है. तो आपने जो स्टेटस व्हाट्सएप में रखा हुआ है. उसके नीचे की ओर आपको अपने सभी फ्रेंड्स के स्टेटस देखने को मिल जाएंगे. और इस प्रकार आप अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगा सकते हैं. और दूसरे लोगों के भी स्टेटस देख सकते हैं.

दूसरों का व्हाट्सएप स्टेटस कैसे Save करें?

दोस्तों आपको अपने व्हाट्सएप में कोई भी व्यक्ति का व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड करना है. तो सबसे पहले अपने फोन में फाइल मैनेजर को ओपन कर देना है. और फाइल मैनेजर को ओपन करने के बाद आपको व्हाट्सएप का फोल्डर दिखेगा. और उसमें जाना है. और फोल्डर में आपको मीडिया का फोल्डर देखने को मिलेगा. और आगे स्टेटस का फोल्डर दिख रहा होगा. उसको ओपन करना है. और यहां पर आपके व्हाट्सएप में सभी लोगों रोजाना जितने भी स्टेटस डालते हैं. वह यहां पर आपको देखने को मिल जाएगा. और इसे डाउनलोड करने के लिए सिंपल आपको जो भी फोटो/वीडियो आपको पसंद है. उसकी लिंक को कॉपी करना है. और दूसरे कोई भी फोल्डर में पेस्ट करना है.

निष्कर्ष 

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि Jio Phone Me Status Kaise Download Kare – Jio Phone मे Status कैसे Download करे. और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *