khasi final pic

Khasi Kaise Thik Kare 

दोस्तों हमें जब सूखी खांसी आने लगती है तो समझो वह सबसे खतरनाक चीज मानी जाती है और जब हमें सूखी खांसी आती है उसकी वजह से पूरे पेट में और जो पसलियां होती है उसके अंदर बहुत दर्द होता है और मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं कि आपको अगर सूखी खांसी हुई है तो उसे आप कैसे ठीक कर सकते हैं उसके बारे में घरेलू नुस्खे बताने वाला हु तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें 

khasi pic

दोस्तों सुखी खासी बेहद खराब होती है और यह सूखी खांसी हमें होती है तो पूरे शरीर के अंदर खराब होना शुरू हो जाता है दोस्तों जो खासी हमें होती है वह हमें जब जुकाम या फिर फ्लू होने के साइड इफेक्ट से होता है मगर बहुत सारे लोगों को तो जब मौसम बदलता है उसके तुरंत बाद वह लोग में खांसी और जुकाम होने लगता है दोस्तों आपको अगर सूखी खांसी बहुत समय से हुई है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद उसे जड़ से खत्म कर सकते हैं

सेहद

सूखी खांसी को जड़ से निकालने में सेहत एक रामबाण इलाज माना जाता है और सेहत हमें हमारे गले में जो इंफेक्शन हुआ है उसे जड़ से खत्म करता है और हमारी खांसी को भी आसानी से खत्म करता है और दोस्तों यह सब करने के लिए आपको पहले दो चम्मच शहद को लेना है उसके बाद में एक गिलास गुनगुना पानी लेना है उसके अंदर दो चम्मच शहद को डालने के बाद उसे मिक्स करके उसे पी लेना है दोस्तों अगर आप यह नुस्खे को रोजाना फॉलो करते हैं तो 1 दिन आप की सूखी खांसी जदमुद से खत्म हो गई होगी और यह तरीका तो आप फॉलो करना है मगर आपको सुबह उठकर गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक को डालकर उसके करारे करने हैं 

पीपल की गांठ

दोस्तों आपको सुखी खासी हुई है तो उसे जड़ से खत्म करने के लिए पीपल की गांठ का भी सबसे ज्यादा यूज होता है और ये नुस्का बहुत लोगों ने आजमाया हुआ है और नुस्खा आप अपनाते हैं तो आपको सुखी खांसी को ठीक करने में बहुत हेल्प होगी और यह नुस्खे को आपको सबसे पहले पीपल की एक गांठ को लाना है उसे मीचर में पीस लेना है पीसने के बाद आपको एक चम्मच शहद को इसमें मिला देना है और उसके बाद आपको यह खा लेना है और यह नुस्खे को आपको रोजाना फॉलो करना पड़ेगा और आप यह रोजाना करते हैं तो 1 दिन ऐसा आएगा कि आपकी सुखी खासी जदमूद से भाग गई होगी 

अदरक और नमक

दोस्तों सूखी खांसी को आप अदरक को यूज़ करके भी खत्म कर सकते हैं और सबसे पहले आपको एक अदरक गांठ को कूट लेना है और कूटने के बाद उसके अंदर एक या दो चुटकी भर नमक मिला देना है और उसे मिक्स कर देना है मिक्स करने के बाद आपकी जो दाढ है उसके आजू बाजू या नीचे आपको इस मिश्रण को दबा लेना है और आपको यह मिश्रण आपने डांट के नीचे दबा दिया है उसको धीरे-धीरे रस के रूप में गले के अंदर जाने देना है और यह आपको पांच से 10 मिनट रोजाना करना है और ये करने के बाद आपको कुल्ले कर देने हैं 

मुलेठी की चाय

दोस्तों आप सुखी खासी को भगाने के लिए मुलेठी की जो चाह आती है वह भी पी कर सूखी खांसी आसानी से भगा सकते हैं दोस्तों आपको यह मिश्रण बनाने के लिए सबसे पहले दो बड़ी चम्मच में मुलेठी की जो सुखी जड़ होती है वह लेना है और वह जड़ को आपको पीस लेना है और वह पीसने के बाद आपको गुनगुना पानी लेना है और वह पानी इस मिश्रण में डाल देना है और दोस्तों फिर आपको 5 से 10 मिनट इसको पड़ा हुआ रखना है और इसके अंदर बुलबुले होने लगेंगे उसके बाद आपको इसे दिन में दो या तीन बार पीना है 

हल्दी वाला दूध

दोस्तों आप को सुखी खांसी बहुत आ रही है तो आप हल्दी वाला दूध गर्म करके भी पी सकते हैं और यह आप दूध पीते हैं तो आपको बहुत आराम सुकून होता है और यह बनाने के लिए आपको एक गिलास गुनगुना हुआ दूध या फिर ठंडा दूध भी आप ले सकते हैं उसके अंदर आपको एक या दो चम्मच हल्दी डालना है फिर उसको मिला देना है और बाद में आपको वह दूध पी लेना है और यह तो आपको रोजाना करना है मगर उसके साथ ही आपको भाप रोजाना लेनी है और यह भाप लेने के लिए सबसे पहले आपको बहुत गुनगुना पानी लेना है और पानी को एक तपेले के अंदर निकाल देना है वह तपेले में आपको सिर रख देना है और सिर के ऊपर एक तोलिया डाल देना है और उसके अंदर से जो भाप निकलती है वह आपको श्वास के रूप से लेनी है 

काली मिर्च और सेहद

दोस्तों आप खासी सुखी को भगाने के लिए काली मिर्च और शहद का मिश्रण बनाकर भी पीते हैं तो सूखी खांसी आसानी से भाग जाती है और दोस्तों आपको चार से पांच काली मिर्च को लेना है उसे मिक्चर के अंदर पीस लेना है पिसने के बाद उसके अंदर एक चम्मच शहद को डालकर मिक्स कर लेना है और यह मिश्रण को आप को खा लेना है और यह आपको हफ्ते में तीन से चार बार करना है और आपको 1 महीने के बाद जरूर फर्क देखने को लगेगा 

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में खासी कैसे ठीक करें उसके बारे में घरेलू जो अच्छे नुस्खे थे वह मैंने आपको इस आर्टिकल में बताए हैं और आपको इस आर्टिकल पढ़ने के बाद समझ में आ गया होगा की सूखी खांसी को कैसे जड़ से खत्म करते हैं और आपको इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड से या फिर अपने फैमिली के साथ जरूर शेयर करना है क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी तकलीफ जैसा महसूस होता है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं और आपको यह आर्टिकल सोशल मीडिया पर इतना शेयर करना है कि आप के 1 शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *