mother day final pic

Mother’s Day क्यों मनाया जाता है? क्या है इसका ऐतिहासिक महत्व – Mother’s Day Kyu Manaya Jata Hai

मदर्स डे एक बहुत ही खास दिन होता है.  इस खास दिन के मौके पर बेटे और बेटियां अपनी मां के लिए प्यार व्यक्त करते हैं. वैसे तो अपने जीवन का हर एक दिन हमारी मां के लिए न्योछावर कर दे तो भी कम है. लेकिन यह दिन पर आप अपनी मां को गिफ्ट या फिर उपहार देकर इसे खास बना सकते हैं.

 दोस्तों अगर आप भी चाहते हैं कि आपका अपने मां के प्रति जो प्यार है,  वह आप मदर्स डे के दिन व्यक्त करें और इसे खास बनाने के लिए गिफ्ट और उपहार दे, तो यह आर्टिकल मैं मैं आपको बताऊंगा कि, आप अपने इस खास दिन यानी कि मात्रू दिवस को कैसे मना सकते हैं, जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी हुई है.

और दुनिया के सारे रिश्ते से सबसे उच्च गिना जाता है, जिसके लिए हर साल में मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. लेकिन कुछ ऐसे देश भी है जिसके अंदर मदर्स डे अलग-अलग दिनों पर भी मनाया जाता है.

 मित्रों अगर आप जानना चाहते हैं कि मदर्स डे क्यों शुरू हुआ और इसे कब मनाया जाता है साथ ही साथ इसके पीछे का पूरा इतिहास जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है.

 मदर्स डे क्यों मनाया जाता है और क्यों शुरू हुआ

 मदर्स डे सबसे पहले अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया में अनाज आर एस नाम के व्यक्ति ने दुनिया की सभी मांओं और उनके अपने बच्चों के प्रति मातृत्व के लिए जो बलिदान और संघर्ष करते हैं उसको व्यक्त करने के लिए शुरू किया था. और जैसे-जैसे समय बीतता गया इसी के साथ यह दिन पूरी दुनिया में हर एक देश में फैलता गया और मनाया जाता गया.

mother day

 पुराने समय में ग्रीस की यह कहावत है कि ग्रीस में मां के प्रति प्यार सम्मान और पूजा करने के लिए यह रिवाज शुरू हुआ था. और कहीं इतिहासकारों का यह भी मानना है कि Cybele नाम की एक देवी थी जो ग्रीस के अंदर सभी देवताओं की मां हुआ करती थी, उनके नाम पर यह परंपरा शुरू हुई है.

 सर्वप्रथम मातृ दिवस किसने बनाया और कहां मनाया

 दुनिया में सर्वप्रथम मदर्स डे अमेरिका के अंदर जूलिया वर्ड होवे नाम के व्यक्ति ने मनाया था. 1870 के तहत अमेरिका में चल रही सिविल वॉर की लड़ाई में की गई मारकाट के प्रत्यक्ष शांति वादी अनुभूति देने के लिए मदर्स डे मनाया गया था.

 इसके अंदर हो गए ने समाज की नारी शक्ति को बढ़ावा दिया था और माओं को पॉलिटिकली सपोर्ट करके यह कहा कि उन्हें भी सामाजिक स्तर पर संपूर्ण दायित्व मिले.

 1912 में अन्ना जारविस ने मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे को पहली बार मना कर एक प्रकार से ट्रेडमार्क रचा था.दोस्तों अगर आपने यहां तक पढ़ लिया है तो आपको पता ही चल गया होगा कि मदर्स डे सबसे पहली बार किसने और कहां मनाया था और मदर्स डे का इतिहास क्या है साथ ही साथ मदर्स डे क्यों मनाया जाता है इसकी पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी.

 मदर्स डे के अवसर पर आप लोग अपनी मां के प्रति प्यार व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया पर सुविचार या फिर स्टेटस भी डाल सकते हैं. जिसको देखकर संसार को भी पता चले कि आप अपनी मां से कितना प्यार करते हैं और आदर करते हैं.

मदर्स डे को स्पेशल कैसे बनाएं

अपनी मां के साथ स्पेशल एक्टिविटीज करें जैसे कि मां आपकी और आपके घर की पूरे साल देखभाल करती है तो आप इस दिन के मौके पर अपनी मां को घर काम में हाथ बढ़ाएं.

सुबह को जल्दी उठकर चाय और नाश्ता बना कर अपनी मां को सर्व करें जिससे उनकी सुबह खास बन जाएं.

अपनी मां से पूछ कर उनकी फेवरेट मूवी जान ले और साथ में बैठकर मूवी देखते आनंद ले.

अपने नजदीकी किसी पिकनिक स्पॉट या फिर गार्डन पर जाए और वहां खेल खेले साथी साथ नाश्ता करें और अच्छे से पिकनिक मनाए.

मदर्स डे पर कुछ सवाल जवाब

प्रश्न – मदर्स डे सबसे पहले किसने बनाया?

उत्तर – Anns Jarvis

प्रश्न –  मदर्स डे सबसे पहले कहां मनाया गया?

उत्तर – Grafton, West Virginia

प्रश्न – मदर्स डे हर साल कब मनाया जाता है?

उत्तर –  मई महीने के दूसरे रविवार को

 अंतिम शब्द

 दोस्तों मैंने यह पोस्ट के अंदर आपको समझाया कि मदर डे क्यों और कब मनाया जाता है. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो, इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर शेयर करें. इसी के साथ अगर आपको कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें पूछे. धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *