fir final pic

Online FIR कैसे करें | पुलिस की शिकायत कैसे करे – Online Police Complaint

Online FIR kaise karen 

फ्रेंड्स अगर आप कहीं पर जा रहे हैं और आपका कोई भी सामान खो गया है या फिर वह चोरी हो गया है और उसके साथ ही आपका मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर या फिर आपका कोई करीबी डॉक्यूमेंट या फिर आपके घर पर से कुछ भी चोरी हो गया है और उस समय आपको पुलिस स्टेशन पर कंप्लेंट करनी है तो आपको पुलिस स्टेशन जाना नहीं है आप घर पर बैठ कर भी पुलिस कंप्लेन आसानी से कर सकते हैं और यह करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना आवश्यक माना जाता है और आपको यह पोस्ट पूरी पढ़नी है क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप कैसे अपने फोन से ऑनलाइन f.i.r. कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं 

fir

FIR क्या है 

फ्रेंड्स आपको क्या पता है कि FIR का मतलब क्या होता है FIR का मतलब होता है फर्स्ट इंपॉर्टेंट रिपोर्ट 

फ्रेंड्स हमारे देश में कोई जुर्म करता है तो पुलिस स्टेशन पर हम f.i.r. करते हैं और पुलिस स्टेशन पर पुलिस अधिकारी एक नोट लेता है और इस नोट में जो f.i.r. करने आया है वह व्यक्ति जो बोलता है वह उसमें लिखा जाता है और जो नोट में लिखा जाता है वह मुजरिम के खिलाफ होता है और उसे हम लोग f.i.r. मानते हैं 

पाठक मित्रों f.i.r. हमारे देश में दो तरह से किया जाता है पहली तरह से कैसे किया जाता है तो आप लोगों को पुलिस स्टेशन जाकर आप f.i.r. कर सकते हैं और दूसरी तरफ से आपको अगर करना है तो आप लोग अपने स्मार्टफोन की मदद से ऑनलाइन f.i.r. आसानी से कर सकते हैं ओर आप पुलिस स्टेशन पर जाकर f.i.r. लिखाते हैं या तो आप लोग अपने फोन की मदद से ऑनलाइन f.i.r. लिखाते हैं उसमें सारे स्टेप दोनों में एक ही तरह से होते हैं और फ्रेंड्स आपको यह जानना है कि ऑनलाइन f.i.r. आखिर करते कैसे हैं तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े 

Online FIR kaise darj karen 

पाठक मित्रों आपको ऑनलाइन f.i.r. करनी है तो उसके लिए हमारे सोशियल मीडिया पर बहुत सारी वेबसाइट अवेलेबल है और ऑनलाइन f.i.r. करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल ओपन करना आवश्यक है और उसमें टाइप करना है ऑनलाइन f.i.r. और उसके बाद आपके स्टेट का नाम लिखना आवश्यक है और आपको समझ आए इसलिए मैंने नीचे फोटो दिखाया है उसमें आप देखकर समझ सकते हैं 

fir 1

फ्रेंड्स सोशियल मीडिया पर आपके सामने कहीं website ओपन हो जाएंगे उसमें से आप को सबसे पहला लिंक है उस पर टच कर देना है

फ्रेंड्स आप लोग हो लिंग पर जैसे टच करेंगे तुरंत आपका जो स्टेट है उसका ऑनलाइन f.i.r. वेबसाइट ओपन हो जाएगा फ्रेंड्स आपको समझ आए इसलिए मैं ऑनलाइन f.i.r. दिल्ली का जो होता है वह बता रहा हूं और यह स्टेप्स को आप ध्यान से देख ले क्योंकि यह स्टेप्स को फॉलो करके अपने स्टेट्स का ऑनलाइन f.i.r. कैसे करते हैं वह आसानी से जान सकते हैं और फ्रेंड्स जैसे आप लोगों की वेबसाइट ओपन होगी आपके सामने तुरंत ऑनलाइन पुलिस कंप्लेन की जो लिस्ट होती है वह आपको दिख जाएगी और वह लिस्ट में से आपको जो लिस्ट के हिसाब से पुलिस कंप्लेन करनी है उस ऑप्शन पर टच करना आवश्यक है और पाठक मित्रों आप कहीं पर गए हैं और आपका सूटकेस गुम हो गया है तो आप लोग lost & found वाले ऑप्शन पर टच कर देना है 

fir 2

 पाठक मित्रों अब आप लोगों के सामने दो ऑप्शन दिखेंगे उसमें से एक ऑप्शन होगा लॉस्ट आर्टिकल रिपोर्ट और दूसरा होगा फाउंड आर्टिकल रिपोर्ट इसमें से आपको लॉस्ट वाले ऑप्शन पर टच कर देना है और अगर पाठक मित्रों आपको कोई भी चीज मिली हुई है तो आपका फाउंड वाले बटन पर टच कर देना है 

fir 3

आगे आप लोगों को एक फॉर्म भरना आवश्यक माना जाता है और वह फॉर्म में आपको खुद का नाम, फादर्स का नाम पूरा, एड्रेस, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर यह सब भरना आवश्यक है और उसके बाद आपको पोलिस ऑफ लॉस इन दिल्ली वाले ऑप्शन पर टच कर देना है और आपका सामान जहां भी खोया है वह एड्रेस डालना है और पुलिस वाले व्यक्ति को समझ आए इसलिए आप कौन सी डेट पर आपका सामान खोया है और उसके साथ आप समय भी लिख सकते हैं और आप समय डालने के बाद आपका सामान क्या खो गया है वह भी आप डाल सकते हैं और पाठक मित्रों उसके बाद आपको कैप्चा डालना आवश्यक है और उसके बाद सबमिट वाले बटन पर टच कर देना है 

fir4

पाठक मित्रों जैसे आप लोग सबमिट वाले बटन पर टच करेंगे तुरंत आपका ऑनलाइन f.i.r. रिकॉर्ड से सक्सेसफुली लिखा हुआ आ जाएगा और उसके साथी आप लोगों को LR नंबर दिया जाता है उसे आप लोगों को कॉपी करना आवश्यक है और आपको प्रूफ के लिए रखना है तो आप f.i.r. कॉपी करके डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं 

fir 5

पुलिस ना सुने तो क्या करें 

फ्रेंड्स अगर आपने ऑनलाइन f.i.r. रजिस्टर करा हुआ है और थाना वाला कोई जवाब नहीं दे रहा है या फिर आपने थाने में जाकर FIR दर्ज की है और वह थाने वाला पुलिस वाला कोई सुन नहीं रहा है तो आप ऊपर के अधिकारी से उनकी शिकायत कर सकते हैं और आप ऊपर के जो पुलिस के अध्यक्ष होते हैं उन्हें आप शिकायत कर सकते हैं और हमारे देश का कानून कहता है कि हमें जब भी भी तकलीफ होती है तो हम f.i.r. आसानी से दर्ज कर सकते हैं 

Conclusion

फ्रेंड्स यह आर्टिकल को आप फॉलो करके ऑनलाइन f.i.r. आसानी से कर सकते हैं और आपको यह आर्टिकल पढ़कर पूरी माहिती मिल गई होगी कि ऑनलाइन f.i.r. आखिर करते कैसे हैं और आपको इस आर्टिकल में कोई भी तकलीफ है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें जब समय मिलेगा तब हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे और आपको इस आर्टिकल से ज्ञान मिला है तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स या फैमिली के साथ जरूर शेयर करें क्योंकि यह नॉलेज उनको भी मिल जाए और आपको इस आर्टिकल को लाइक, कमेंट और शेयर करना भूलना नहीं है तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *