Speed Post tracking kaise karen
पाठक मित्रों स्पीड पोस्ट की मदद से आप लोगों ने अपने करीबी व्यक्ति को कोई भी सामान भेजा है और वह सामान अभी तक वह व्यक्ति के पास पहुंचा नहीं है तो आप लोग यह वेबसाइट www.indiapost.gov.in सर्च करके आप का सामान कहां पर पहुंचा है वह आसानी से यह वेबसाइट की मदद लेकर कर सकते हैं

फ्रेंड्स आपका कोई सामान है और आपको अपने करीबी व्यक्ति को तुरंत देना चाहते हैं तो आप लोग स्पीड पोस्ट वेबसाइट की मदद लेते हैं और स्पीड पोस्ट वेबसाइट की मदद लेकर आपका सामान बहुत फास्ट आपके करीबी व्यक्ति के पास पहुंच जाता है आपको एक बात का ध्यान रखना है कि ऐसा नहीं है कि स्पीड पोस्ट लेट नहीं करता है उससे भी कहीं बाहर सामान पहुंचाने में लेट हो जाता है और अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आपको स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग की मदद लेना आवश्यक है और स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग की मदद लेकर आप आसानी से जान सकते हैं कि आपका सामान कहां पर पहुंचा है
पाठक मित्रों स्पीड पोस्ट का एक रूल बहुत ही अच्छा है और वह है कि आपका जो भी सामान है वह आपके करीबी व्यक्ति को फास्ट मिल जाता है मगर पूरे देश में कोरोना महामारी के हिसाब से कुछ शहर होते हैं जहां पर लॉकडाउन की समस्या होती है उसके कारण हमारा सामान टाइम पर पहुंचता नहीं है और इस समय आप क्या कर सकते हैं वह बता रहा हूं आपको www.indiapost.gov.in वेबसाइट की मदद लेकर आप आसानी से जान सकते हैं कि आपका सम्मान कहां पर पहुंचा है
पाठक मित्रों आप लोग ऑनलाइन स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग करना चाहते हैं और उसके साथ ही रियल में स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग चेक करना कैसे हैं वह जानना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना आवश्यक है
Speed Post tracking kaise karen
पाठक मित्रों स्पीड पोस्ट आखिर क्या है और आपको इसका नाम से समझ में आने लग चुका होगा ओर भारत देश में स्पीड पोस्ट एक ऐसा ऐप्स है जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और स्पीड पोस्ट हमारे देश में पोस्टमैन जितने भी होते हैं उस में से सबसे ज्यादा फास्ट काम यह करते हैं
WWW.indiapost.gov.in tracking
पाठक मित्रों आप अपने जीवन में कभी कोई सामान अपने फैमिली मेंबर को भेजते हो तब आप लोगों को consignment number मिलता है उसी नंबर से आप लोग आसानी से जान सकते हैं कि आप लोगों का पार्सल किधर है और कहां पहुंचा है
- यह भी पढे:
Step 1: फ्रेंड्स आपको सबसे पहले गूगल पर जाकर में जो वेबसाइट बता रहा हूं उधर जाना आवश्यक माना जाता है
WWW.indiapost.gov.in/vas/pages/trackconsignment.aspx
Step 2: फ्रेंड्स आगे आप लोगों को consignment number देखने को मिलेगा और उसके साथ enter characters as displayed in image भी देखने को मिलेगा और फ्रेंड्स उसके बाद आप लोगों को सर्च बटन पर टच कर देना है

Step 3: फ्रेंड्स जैसे आप लोग सर्च बटन पर टच करेंगे उसके तुरंत ही बात आपको जितने भी items होंगे वह आपके सामने उसका नाम और उसका लोकेशन दोनों शो होगा और फ्रेंड्स जो स्पीड पोस्ट का डिटेल होता है वो यहां पर आप लोगों को आसानी से दिख जाएगा और उसके बाद आपका पार्सल जिस भी व्यक्ति को भेजना है उसे भेजा जाएगा
निष्कर्ष
फ्रेंड्स आपको Speed Post tracking kaise karen उसके बारे में पता चल गया होगा और अगर फ्रेंड्स आपको इस पोस्ट में कुछ भी तकलीफ है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं हमें जब टाइम मिलेगा तब हम उस कमेंट का जवाब देंगे और फ्रेंड्स आपको अपने करीबी दोस्त अपने फैमिली मेंबर के साथ यह पोस्ट जरूर शेयर करना है क्योंकि उन्हें भी यह नॉलेज मिल जाए और आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप अपने सोशियल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं तो फ्रेंड्स चलिए मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद