PLAY STORE FINAL PIC

Play Store कैसे खोलते हैं

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर बताने वाला हूं. कि Play Store Kaise Kholte Hain – Play Store कैसे खोलते हैं. और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और दोस्तों आजकल युग इंटरनेट का हो गया है. और हमें कोई भी एप्लीकेशन को डाउनलोड या फिर देखना होता है. तो उसके लिए गूगल प्ले स्टोर की आईडी हमारे पास होनी बहुत जरूरी है. और आपने अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव को बहुत बार देखा होगा. प्ले स्टोर से फ्री में बहुत सारी एप्स को डाउनलोड करते हुए. और यूज़ करते हुए. और दोस्तों आपके पास पुराना एंड्राइड फोन है. या फिर आपने नया एंड्रॉयड फोन खरीदा है. आदि दोनों फोन के अंदर आपको गूगल प्ले स्टोर की आईडी बनानी बहुत जरूरी है. क्योंकि आप गूगल प्ले स्टोर की आईडी बनाते हैं. उसके बाद ही आप एंड्रॉयड फोन के अंदर प्ले स्टोर चला सकते हैं.

दोस्तों आपके मन के अंदर यह होगा. कि आखिर प्ले स्टोर की आईडी बनाते कैसे हैं. और बहुत लोगों को प्ले स्टोर की आईडी बनाना भी आता है. और बहुत लोगों का आईडी बनाना नहीं आता है. मगर आपको यह जानना जरूरी है. कि आखिर प्ले स्टोर की आईडी बनानी जरूरी इतनी क्यों है. और आजकल का युग बहुत फास्ट हो गया है. और हर काम घर पर बैठकर ही मोबाइल को यूज करके किया जाता है. और हम घर पर बैठकर बाहर से खाना मंगवा सकते हैं. बाहर के रास्ते देख सकते हैं. एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. आदि चीज को फोन को यूज करके घर पर बैठकर ही कर सकते हैं. और हमें कहीं पर जाना है. और हमने रास्ता नहीं देखा है. तो हम गूगल मैप ऐप का यूज करते हैं. तो उस जगह पर बिना दिक्कत के साथ पहुंच जाते हैं. और मैं आपको नीचे की और बताने वाला हूं. कि प्ले स्टोर कैसे खोलते हैं. और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

प्ले स्टोर एप्प क्या है?

दोस्तों एंड्रॉयड फोन के अंदर कोई भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर होता है. और उस प्ले स्टोर को ओपन करने के लिए आपके पास प्ले स्टोर की आईडी या फिर जीमेल की आईडी होनी बहुत जरूरी है. तभी आप प्ले स्टोर को ओपन कर सकते हैं. और दोस्तों प्ले स्टोर के अंदर आपको बहुत सारी अच्छी-अच्छी ऐप्स देखने को मिलेगी. जैसे की पीडीएफ फाइल, वीडियो कॉल, सोशल मीडिया, फोटोज एडिट आदि सारी अच्छी-अच्छी एप्स आपको प्ले स्टोर के अंदर देखने को मिलती है. जिसे आप डाउनलोड करके अपने फोन के अंदर यूज कर सकते हैं. मगर उसके लिए आपको पहले प्ले स्टोर के अंदर आईडी बनाना जरूरी है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. Play Store Kaise Kholte Hain – Play Store कैसे खोलते हैं.

Google Play Store Id Kaise Banaye

दोस्तों आपने नया नया स्मार्टफोन लिया है. या फिर आपने अपने फोन को रिसेट कर दिया है. तो आपको कोई भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है. तो उसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाना पड़ता है. और गूगल प्ले स्टोर पर जाते ही आपको पहले आईडी लिखना पड़ता है. तभी आप गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर सकते हैं. तो मैं आपको नीचे की ओर गूगल प्ले स्टोर को कैसे खोलते हैं. उसके बारे में बताने वाला हूं. तो आपको नीचे के सभी स्टेप्स को लास्ट तक जरूर फॉलो करना है. तो चलिए शुरू करते हैं.

स्टेप 1. दोस्तों आपको अपने फोन के अंदर पहले प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना है.

ID PIC

स्टेप 2. दोस्तों प्ले स्टोर ऐप को ओपन करने के बाद आपको साइन इन वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा. उसको टच कर देना है.

ID PIC1

स्टेप 3. दोस्तों अब आपको Create account वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा. स्क्रीन पर तो उस ऑप्शन पर टच कर देना है.

ID PIC3

स्टेप 4. दोस्तों जैसे आप लोग Create account वाले ऑप्शन पर टच करते हैं. वैसे आपको स्क्रीन पर 3 ऑप्शन देखने को मिलेगा. और उस तीन ऑप्शन में से आपको For myself वाले ऑप्शन पर टच कर देना है.

ID PIC4

स्टेप 5. दोस्तों आप अब नए पेज Create a Google Account पर पहुंच जाते हैं. जहां पर आपको अपना फर्स्ट नेम, लास्ट नेम आदि चीज को लिखने के बाद नीचे नेक्स्ट वाले बटन पर टच कर देना है. 

ID PIC5

स्टेप 6. दोस्तों अब नया पेज ओपन होगा. जहां पर आपको अपनी बेसिक इनफार्मेशन के अंदर डेट ऑफ बर्थ, जेंडर आदि दो चीज डालने के बाद नेक्स्ट वाले बटन पर टच कर देना है. 

ID PIC6

स्टेप 7. दोस्तोंअब आपको स्क्रीन पर Choose your Gmail address का ऑप्शन देखने को मिलेगा. जिसमें आपको जीमेल आईडी को पसंद करना होता है. उसमें जो लिखा हुआ जीमेल आईडी होता है. उसको भी आप पसंद कर सकते हैं. और वह पसंद नहीं आ रहा है. तो आप अपने मन के अंदर दो जीमेल आईडी आता है. उसको भी लिखकर पसंद कर सकते हैं.

ID PIC7

दोस्तों आपको जीमेल आईडी को नया बनाना है. तो उसके लिए Create your own Gmail address पर टच करना पड़ेगा. और आपको जो यूजरनेम पसंद है. उसको लिख देना है. और आपको समझ आए. इसलिए बताऊ तो CHANDPATEL2506@GMAIL.COM. और इस तरह नाम और लास्ट में अपना निक नेम दोनों लिखकर जीमेल आईडी को क्रिएट कर सकते हैं. और आपको 3 से 4 नंबर को लिखना है. उसके बाद ही नेक्स्ट वाले बटन पर टच करना है. 

ID PIC77

स्टेप 8. दोस्तों अब आपके स्क्रीन पर दिख रहा होगा. जीमेल आईडी का पासवर्ड लिखने का. तो आपको वहां पर ऐसा पासवर्ड रखना है. कि कोई भी आपका जीमेल का अकाउंट ओपन ना कर सके. और पासवर्ड को ऐसा रखना है. कि कभी भी आपको लिखना हो तो दिक्कत ना हो. ऐसे पासवर्ड को रखना है. और पासवर्ड लिखने के बाद नेक्स्ट वाले बटन पर टच कर देना है.

ID PIC8

स्टेप 9. दोस्तों आपको यहां पर मोबाइल नंबर लिखने का ऑप्शन नहीं है. इसलिए आपको Yes, I’m In वाले ऑप्शन पर टच कर देना है. और जीमेल अकाउंट बन जाता है. उसके बाद आपको अपना फोन नंबर जीमेल अकाउंट के अंदर अटैच कर देना है.

ID PIC8

स्टेप 10. दोस्तों इतने स्टेप फॉलो करने के बाद आपका प्ले स्टोर का अकाउंट या फिर जीमेल का अकाउंट बन चाहेगा.

ID PIC10

स्टेप 11. दोस्तों अब आपको स्क्रीन पर Privacy and Terms के कुछ नियम देखने को मिलेंगे. जिसको आपको पढ़कर I agree वाले ऑप्शन पर टच कर देना है. 

ID PIC11

स्टेप 12. दोस्तों आपने सभी स्टेप को फॉलो किया होगा. तो आपका प्ले स्टोर का अकाउंट या फिर जीमेल का अकाउंट बन जाएगा. मगर आपको स्क्रीन पर Checking Information का ऑप्शन देखने को मिल रहा होगा. जिसमें आपको एक से 2 मिनट की वेट करनी है.

ID PIC12

स्टेप 13. दोस्तों आपके सामने स्क्रीन पर Google Service का पेज ओपन होगा. जिसमें Backup & Storage वाले ऑप्शन को ON कर देना है. और बाद में आपको नीचे की ओर ACCEPT का ऑप्शन होगा. उस पर टच कर देना है.

ID PIC13

निष्कर्ष 

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के अंदर बताया कि Play Store Kaise Kholte Hain – Play Store कैसे खोलते हैं. और आपने हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ा होगा. तो आपको समझ में आ गया होगा. कि आखिर प्ले स्टोर कैसे खोलते हैं. और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके 1 शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *