kale baal final pic

सफेद बाल काले कैसे करे

दोस्तों सफेद बाल होने की समस्या पहले जो बूढ़े लोग होते थे. उन्हें होती थी. मगर आजकल तो छोटे बच्चों को भी सफेद बाल की समस्या होने लगी है. और दोस्तों आप समय समय पर अपना बाल का ध्यान रखते हैं. तो आप इस समस्या को तुरंत रोक पाते हैं. और आपके बालों को आप घना और जड़ से मजबूत कर सकते हैं. सफेद बाल काले कैसे करे – Safed Baal Kale Kaise Kare.

बाल सफेद होने के मुख्य कारण (reason of white hair)

  • तनाव में रहना
  • सही से अच्छी चीजें न खाना
  • प्रदूषण के कारण
  • बाजार से लाया हुआ हेयर के प्रोडक्ट को यूज करने की वजह से
  • हार्मोंस के कारण
  • खराब क्वालिटी के प्रोडक्ट को यूज करने की वजह से
  • बहुत बार अनुवांशिक समस्या के कारण

सफेद बालों को घर पर काले करने के नुस्खे:-

दोस्तों मैं आपको पहले ही कह दूं कि आप बाजार से लाए हुए केमिकल वाले प्रोडक्ट लगाकर ही अपने बालों को काला किया जाता है. ऐसा नहीं है. क्योंकि मैं नीचे जो आपको घरेलू उपाय बताने वाला हु. और उसको यूज करके भी आप अपने काले बाल कर सकते हैं 

कच्चा पपीता:-

दोस्तों आप कच्चा पपीता को अपने बालों पर इस्तेमाल करते हैं. तो थोड़े समय के बाद आपको सफेद बालों से छुटकारा मिलता है. और दोस्तों आपको अपने बालों पर यूज़ करने के लिए एक पपीते को लेना है. और उसको पीस लेना है. और पीसकर उसका पेस्ट बना लेना है. और आपने जो बेस्ट बनाया है. और उसे अपने बालों पर लगाना है. और 30 मिनट तक लगा के रखना है.

प्याज:-

दोस्तों आप प्याज को पीसकर उसके रस को अपने बालों पर लगाते हैं. तो आपको थोड़े समय के बाद अपने बाल काले करने में मदद करते हैं. और इसे आपको करने के लिए एक प्यास को घिसकर लिक्विड के फॉर्म में करना है. और उसे अपने बालों पर लगाना है. और 20 मिनट तक रखना है. और बाद में अपने बालों को धो लेना है.

आंवले का पेस्ट:-

दोस्तों आप आंवले का पेस्ट अपने बालों पर लगाते हैं. तो यह आपके बालों की उम्र बढ़ा देता है. और सफेद बाल को काले बाल करने में मदद करता है. और आंवले का पेस्ट अपने बालों पर लगाने की वजह से अपने बालों को बहुत सारे फायदे मिलते हैं. और आंवले का पेस्ट बनाने के लिए आपके पास तीन से पांच आंवले होना आवश्यक रहेगा. और बाद में आपको इस आंवले को गिस लेना है. और गिस ने के बाद एक पेस्ट बनाना है. और अब आपका पेस्ट तैयार हो गया है. अब आपको अपने बालों पर इस पेस्ट को लगाना है. और 20 मिनट के बाद आपको अपने बालों को धो लेना है.

नारियल तेल और कड़ी पत्ता:-

दोस्तों हमारे बालों की ग्रोथ के लिए नारियल का तेल और कड़ी के जो पत्ते आते हैं. और वह बहुत फायदेमंद होते हैं. और यह दोनों को अपने बालों पर लगाने की वजह से आपके जो सफेद बाल की समस्या थी वह अब खत्म हो जाती है.

दोस्तों आपको सबसे पहले पेस्ट बनाना है. तो उसके लिए ⅛ कब नारियल का तेल को लेना है. और ¼ कड़ी पत्ते को लेना है. और इस दोनों चीज को मिक्स कर थोड़ी देर तक गर्म करना है. और यह ज्यादा गरम हो जाए. और उसके बाद आपको इसे ठंडा करने के लिए रखना पड़ता है. 

और दोस्तों यह पेस्ट आपका ठंडा हो जाए उसके बाद आपको इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों तक लगाना होता है. और यह पोस्ट को आप जब भी भी अपने बाल धोते हैं. और उसके पहले यह प्रोसेस जरूर करनी है. और यह तरीका आप रोजाना करते हैं. तो आपके सफेद बाल सारे काले बाल में कन्वर्ट हो जाएंगे.

बादाम का तेल, नींबू का रस, और आंवला रस:-

दोस्तों आपको पहले कटोरी को लेना है. और उसके अंदर 4 से 5 चम्मच बादाम के तेल को डालना है. और एक से दो चम्मच नींबू का रस को डालना है. और आंवला के रस को एक चम्मच डालना है. और यह तीन चीज को अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है. और मिक्स करने के बाद इसका पेस्ट बनाना है. और इस पेस्ट को अपने बालों पर यूज करना है. और आप यूज करते हैं. तो आप के सफेद बाल को काले करने में बहुत मदद करता है.

तिल का तेल और गाजर का तेल:-

दोस्तों आपको पहले गाजर के तेल को लेना है. और उसके अंदर 4 चम्मच तिल के तेल को डालना है. और इस दोनों तेल को अच्छे से मिक्स कर देना है. और मिक्स करने के बाद आपको यह तेल को अपने बालों पर यूज करना है. और आधे घंटे बाद आपको अपने बालों को धो लेना है. और इससे आपको सफेद बाल को काला बाल करने में बहुत हेल्प होगी.

मेहंदी और मेथी का पाउडर:-

दोस्तों आपको मेहंदी और मेथी का बेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले आपको यह दोनों के पाउडर में आपको दही और कॉफी के पाउडर को डालना है. और डालने के बाद थोड़ा सा पानी डालना है. और पानी डालने के बाद आपको इस पेस्ट को मिक्स करके बना देना है. और आपको इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाना है. और थोड़े दिनों के बाद ही आप के सफेद बाल काले बाल में कन्वर्ट हो जाते हैं.

बायोटीन युक्त उत्पाद का इस्तेमाल करें:-

दोस्तों आप बायोटीन को अपने बालों पर यूज करते हैं. तो यह बालों को काला करने में मदद करता है. और जो आपके सिर पर सफेद बाल हो गए हैं. और उसको भी काला करने में बहुत हेल्प करता है. और आपको ऐसी चीजों का ही उपयोग करना है. अपने बालों पर जिसके अंदर बायोटीन युक्त चीजें आती हैं. और इसके साथ साथ आप अंडे का यूज़ खाने में कर सकते हैं.

विटामिन b12 वाला खाना खाए:-

दोस्तों आप अपने रोजाना जीवन के अंदर विटामिन b12 वाले सारी चीजों का यूज करते हैं. तो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है. और जैसे कि पनीर, एवोकैडो, संतरे, प्लम और क्रैनबेरी आदि चीज के अंदर ज्यादा से ज्यादा विटामिन b12 आपको प्राप्त होता है. और आप यह सारी चीजें खाने में यूज करते हैं. तो आपके बालों को ग्रोथ मिलता है. और आपके बाल काले रहने में हेल्प होती है. और इस वजह से आपको अपने रोजाना जीवन में यह विटामिन b12 से जुड़े हुए सारी चीजों का सेवन जरूर करना है.

अदरक:-

दोस्तों अदरक के अंदर बहुत सारे ऐसे बेनिफिट पाए जाते हैं. और जिसके कारण आप के सफेद बाल हो गए हैं. और उसको काले करने में बहुत हेल्प करता है. और इसका पेस्ट बनाने के लिए आपको अदरक को पीस लेना है. और पीसने के बाद एक चम्मच शहद को डालकर मिक्स कर देना है. और इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाना है. और आधे घंटे के बाद अपने बालों को धो लेना है.

गाजर का रस:-

दोस्तों आपको अपने रोजाना लाइव स्टाइल के अंदर गाजर के रस को जरूर ऐड करना है. क्योंकि गाजर के रस के अंदर एंटी ऑक्सीडेंट बहुत होते हैं. जो हमारे बाल के अंदर डैमेज करने वाले पदार्थ होते हैं. और उस को खत्म कर देता है. और हमारे सिर पर सफेद बाल को विकसित होने नहीं देता है.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि सफेद बाल काले कैसे करें? और आपने हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ा होगा. तो आपको समझ में आ गया होगा कि आखिर सफेद बाल काले कैसे करे – Safed Baal Kale Kaise Kare. और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने फैमिली के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर रहे हैं. कि आप के 1 शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *