JIO CALLER FINAL PIC

Jio Phone मे Caller Tune कैसे सेट करे

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर बताने वाला हूं. कि Jio Phone Me Caller Tune Kaise Set Kare – Jio Phone मे Caller Tune कैसे सेट करे. और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और दोस्तों जब से मार्केट के अंदर जिओ का फोन आया है. उसने जो लोग स्मार्टफोन यूज़ करते हैं. उन सभी लोगों को चौंका दिया है. और पहले क्या था. कि हमें अपने फोन में कॉलर ट्यून को रखना होता था. तो हम बहुत सोचते थे. उसके बाद कॉलर ट्यून को रखते थे. मगर आज ऐसा जमाना है. कि हम जियो फोन के अंदर कॉलर ट्यून को मुफ्त में जब भी चाहे. तब कॉलर ट्यून को जियो फोन में रख सकते हैं.

दोस्तों अभी भी ऐसे बहुत सारे लोगों को नहीं पता है. कि जिओ कंपनी के द्वारा हमें मुफ्त में कॉलर ट्यून रखने की सेवा दी हुई है. और जिओ के द्वारा जिओ ट्यून नाम करके यह सेवा एक्टिवेट करी हुई है. और इसमें आप फ्री में कोई भी कॉलर ट्यून को सेट कर सकते हैं.

दोस्तों जियो ट्यून के अंदर एक कैटेगरी होती है. उसके अंदर 400000 से भी ज्यादा गाने मौजूद होते हैं. और वह चार लाख गानों में से आप कोई भी गाने को पसंद करके अपने कॉलर ट्यून में लगा सकते हैं. और आपको यह सर्विस का लाभ उठाना है. तो आप s.m.s. को भी यूज़ करके यह सेवा को एक्टिवेट कर पाएंगे. और दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में जियो फोन में कॉलर ट्यून कैसे सेट करते हैं. उसके बारे में सभी स्टेप नीचे की ओर बताने वाला हूं. जिसे आप फॉलो करते हैं. तो अपने जियो फोन में आसानी से कॉलर ट्यून को रख सकते हैं. और आपको यह जानना है. तो आप इस आर्टिकल को जरूर लास्ट तक पढ़े. तो चलिए नीचे की ओर स्टार्ट करते हैं.

Jio Phone Me Caller Tune Kaise Lagaye

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में 2 तरीके के बारे में बताने वाला हूं. जिसमें पहला तरीका है. उसमें आपको जिओ म्यूजिक एप का सहारा लेकर करना है. और जो दूसरा तरीका है. उसमें मैसेज का सहारा लेना है. और  पहले तरीके में आपको जिओ म्यूजिक ऐप आपके मोबाइल में इंस्टॉल पहले से होना चाहिए. और उसके बाद आप कोई भी दिक्कत के बिना अपने जियो फोन में जियो ट्यून सेट कर पाएंगे.

दोस्तों दूसरा तरीका है. उसमें आपको जिओ कंपनी को एक मैसेज सेंड करना होता है. और सेंड करने के बाद आपको कोई भी सॉन्ग पसंद है. उसको आप पसंद करके कॉलर ट्यून लगा सकते हैं. तो चलिए मैं आपको नीचे की और 2 तरीके के बारे में अच्छे से बताने वाला हु. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. Jio Phone Me Caller Tune Kaise Set Kare – Jio Phone मे Caller Tune कैसे सेट करे.

Jio Phone में Jio Music App के द्वारा Caller Tune कैसे लगायें?

दोस्तों मैं आपको जिओ म्यूजिक ऐप को यूज करके अपने जियो फोन में कॉलर ट्यून आखिर कैसे रख सकते हैं. उसके बारे में नीचे की और बताने वाला हु. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर फॉलो करें.

स्टेप 1. दोस्तों सबसे पहले आपको अपने जियो फोन में इंटरनेट को ऑन करके प्ले स्टोर में से जिओ म्यूजिक ऐप को डाउनलोड करना है.

स्टेप 2. दोस्तों जिओ म्यूजिक ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करना है. जैसे आप जिओ म्यूजिक ऐप को ओपन करते हैं. आपको सर्च करने का ऑप्शन दिख जाएगा. और वह सर्च करने वाले ऑप्शन पर आप जाकर कोई भी आपको सॉन्ग पसंद है. वह ढूंढ सकते हैं.

स्टेप 3. दोस्तों सर्च में आपको जो गाना पसंद था. उसे आपने सर्च करके ढूंढ लिया है. तो वह सॉन्ग पर आपको टच करना है. और जैसे आप टच करते हैं. वैसे आपकी स्क्रीन पर आपको बहुत ऑप्शन देखने को मिलते हैं. और वह सारे ऑप्शन में से आपको “Set as Jio Tune” वाले ऑप्शन पर टच कर देना है. और जैसे आप टच करते हैं. उसके बाद आपको जिओ ट्यून के मुताबिक उस सॉन्ग को कॉलर ट्यून में रख देना है.

स्टेप 4. दोस्तों आप सर्च बार में कोई सॉन्ग को सर्च करते हैं. उसके बाद आप वह गाने पर टच करते हैं. और उसमें आपको Set as Jio Tune का ऑप्शन देखने को नहीं मिलता है. उसका मतलब यह है. कि कॉलर ट्यून में फिलहाल वह गाना मौजूद नहीं है. और ऐसा होता है. तो आपको बिल्कुल हताश नहीं होना है. बल्कि आपको कोई दूसरे सॉन्ग को ढूंढकर कॉलर ट्यून में रख देना है.

स्टेप 5. दोस्तों आप Set as Jio Tune वाले ऑप्शन पर टच करते हैं. तो थोड़े समय के बाद आपने पसंद किया हुआ सॉन्ग जियो फोन में कॉलर ट्यून के मुताबिक रख दिया जाता है. और आपका मनपसंद सॉन्ग कॉलर ट्यून में लग जाता है. तो आपको ईमेल या फिर मैसेज के रूप में बता दिया जाता है. और दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में जो भी स्टेप बताएं है. उसे आप फॉलो करते हैं. तो आप अपने जियो फोन में मुफ्त में कॉलर ट्यून रख सकते हैं.

Jio Phone में Message या SMS भेजकर Caller Tune कैसे सेट करे?

दोस्तों में आपको अब नीचे की ओर बताऊंगा. कि आप जियो फोन के अंदर s.m.s. या फिर मैसेज के द्वारा कॉलर ट्यून सेट कैसे कर पाएंगे.

स्टेप 1. दोस्तों आपके पास जिओ फोन है. और उसके अंदर कॉलर ट्यून को सेट करना है. तो उसके लिए आपको जिओ फोन के द्वारा एक एसएमएस करना पड़ता है. और वह मैसेज के अंदर आपको SMS JP को लिखना है. और 56789 को लिखकर मैंने नीचे जैसे कोड बताएं है. उस पर सेंड करना होता है.

  • ALBUM send it to 56789
  • MOVIE send it to 56789
  • SINGER send it to 56789

स्टेप 2. दोस्तों आप अपने जियो फोन के द्वारा मैसेज को सेंड कर देते हैं. उसके तुरंत बाद जियो के द्वारा आपके फोन पर एक मैसेज भेजा जाता है. और वह मैसेज कन्फर्मेशन के लिए होता है.

स्टेप 3. दोस्तो आप ‘Y’ लिखकर रिप्लाई करते हैं. तो उसके बाद जिओ के द्वारा आपके फोन पर एक दूसरा कन्फर्मेशन मैसेज सेंड किया जाता है. और दूसरी बार कन्फर्मेशन. इसीलिए किया जाता है. कि आपके जियो फोन में कॉलर ट्यून बिना दिक्कत के सेट हो गया है. 

Jio Phone में Caller Tune कितने दिनों तक चालू रहेगा ?

दोस्तों आप अपने जियो फोन में अपनी मनपसंद कॉलर ट्यून को रखते हैं. तो वह कॉलर ट्यून 1 महीने के समय के लिए चालू रहती है. और 1 महीने बाद वह कॉलर ट्यून निकल जाती है. और आपको फिर से कॉलर ट्यून अपने जियो फोन में रखनी है. तो मैंने ऊपर जो भी स्टेप बताएं हैं. उस स्टेप को आपको फिर से करना है. और आप ऐसा करते हैं. तो आप फिर से अपनी मनचाही कॉलर ट्यून को अपने जियो फोन में सेट कर सकते हैं.

दोस्तों आप कभी भी जितनी बार कॉलर ट्यून को बदलना है. बदल सकते हैं. और आपको एक बढ़िया फायदा है. कि आपको कॉलर ट्यून रखने के लिए कोई भी पैसे को नहीं देना पड़ता है.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के अंदर बताया कि Jio Phone Me Caller Tune Kaise Set Kare – Jio Phone मे Caller Tune कैसे सेट करे. और  आपने हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ा होगा. तो आपको समझ में आ गया होगा. कि आखिर जियो फोन में कॉलर ट्यून कैसे सेट करते हैं. और आपको इस आर्टिकल में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *