jio final pic

Jio Puk Code Kaise Khole

Jio PUK code:

दोस्तों अगर आपके फोन के अंदर आपका जिओ का सिम लॉक हो चुका है तो आपको पीयूके कोड लिखने का बोल रहा है तो आपको जानना है तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको पूरी डिटेल से इसके बारे में बताने वाला हूं और दोस्तों आपका जिओ का सिम जब ब्लॉक हो जाता है तो उसके बाद आपको पीयूके कोड कैसे पता करना है इसके बारे में इस आर्टिकल में मैं बताने वाला हूं और पाठक मित्रों आप को इस आर्टिकल में सिम अनलॉक करना है तो सिखाने वाले हैं और उसके साथ ही आपको जिओ सिम का पीयूके कोड क्यों मांगते हैं उसके बारे में भी पूरी डिटेल के साथ बताएंगे और दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बताने वाला हूं कि जियो का सिम लॉक आखिर क्यों होता है और उसके साथ पीयूके कोड क्या होता है

SIM PUK कोड क्या होता है? और पीयूके कोड क्यों पूछा जाता है

दोस्तों puk का फुल फॉर्म होता है कि पर्सनल अनब्लॉकिंग key और जो पीयूके कोड होता है वह हमारे सिम की हाई सिक्योरिटी के लिए बनाया गया key होता है और इसका फायदा यह है कि कोई भी व्यक्ति आपका सिम का कभी दुरुपयोग नहीं कर पाएगा और दोस्तों आपको पीयूके कोड उस दौरान पूछा जाता है कि जब आप लोग जिओ सिम का लॉक इनेबल करते हैं उसके तुरंत ही बाद आपको पीयूके कोड पूछा जाता है और आप लोग जैसे अपने मोबाइल को ऑन करेंगे उसके बाद ही आपको जिओ सिम का पिन पूछा जाएगा और हम लोग जब तीन या चार बार गलत डालते हैं उसके तुरंत ही बात हमको पीयूके कोड पूछा जाएगा और दोस्तों मैं आपको बता दूं कि अगर आप लोग 10 बार गलत जियो पीयूके कोड डालते हैं तो आपका सिम कार्ड तुरंत ही ब्लॉक हो जाएगा और उसके बाद आपके पास एक ही ऑप्शन रहेगा कि आपको बाजार जाकर न्यू सिम खरीदना पड़ेगा और जब आप लोग बाहर जाते हैं उस दौरान आपका मोबाइल कहीं पर गिर जाता है या कहीं खो जाता है या चोरी हो जाता है तो उसके बाद आपको जिओ पीयूके कोड आपका सिम का दुरुपयोग ना हो उसके लिए पीयूके कोड होता है 

puk code jio

दोस्तों जियो का पीयूके कोड 4 अंकों का माना जाता है और अलग-अलग कंपनियों का पीयूके कोड अलग अलग होता है और दोस्तों अगर आप लोग मोबाइल में पिन लॉक इनेबल करते हैं उस दौरान तीन बार आप का पिन गलत हो जाता है तो उसके बाद आपको सिम पीयूके कोड पूछा जाएगा और आपको कंफ्यूज ना हो इसलिए मैं बता देता हूं कि सिम लॉक और पिन लॉक दोनों अलग-अलग होता है और हम जब सिम लॉक को इनेबल या फिर डिसएबल करते हैं उस दौरान हमें सिम पिन कोड डालना आवश्यक माना जाता है मगर पिन लोक में इनेबल या फिर डिसएबल करना होता है तो मोबाइल का डिफॉल्ट प्राइवेसी पिन होता है वह डालना आवश्यक माना जाता है 

पाठक मित्रों अगर आपको अपना पिन लॉक इनेबल या फिर डिसएबल करना है तो आपको अपने मोबाइल का जो डिफॉल्ट सिक्योरिटी नंबर होता है वह मालूम होना आवश्यक माना जाएगा और दोस्तों मैंने अभी तक आपको समझाया उसमें आपको पता चल गया होगा कि पीयूके कोड आखिर क्या है और पीयूके कोड कैसे काम करता है और नीचे की ओर मैं आपको बताने जा रहा हूं कि जियो पीयूके कोड कैसे आखिर पता करें

Jio सिम का पीयूके कोड कैसे पता करें (सिम अनलॉक करने का तरीका)

दोस्तों आपने दो से तीन बार गलत नंबर डालने की वजह से अगर आपका कार्ड बंद हो गया है तो उसके बाद आपको पीयूके कोड मालूम करना है तो सबसे पहले आपको कस्टमर केयर में बात करना आवश्यक माना जाएगा और दोस्तों अगर आपके फैमिली में किसी के पास दूसरा जिओ का सिम है तो आप उसको यूज करके कस्टमर केयर में कॉल कर सकते हैं और दोस्तों अगर आपके पास दूसरा जिओ का सिम अपने फैमिली में किसी के पास नहीं है तो आपको दूसरा कोई भी सिम से जिओ के कस्टमर केयर में कॉल करके बात कर सकते हैं और जिओ के कस्टमर केयर में बात करने के लिए नीचे की और मैं आपको कुछ नंबर दे रहा हूं उसको आप यूज़ करके कस्टमर केयर में बात कर सकते हैं 

  • दोस्तों अगर आपके फैमिली में किसी के पास दूसरा जिओ का सिम अवेलेबल है तो आप 198 या फिर 1860-893-3333 नंबर पर कॉल करके बात कर सकते हैं 
  • दोस्तों अगर आप लोगों के पास दूसरा कोई जिओ का सिम अवेलेबल नहीं है तो आप को डरने की बात नहीं है आप दूसरे सिम जैसे कि एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, bsnl के कार्ड होते हैं उसमें से आपको जो मैं नंबर बता रहा हूं वह डायल करना है और वह नंबर है 1800-889-9999 
  • दोस्तों आपने कस्टमर केयर में कॉल लगाया उसके तुरंत बाद आपको कस्टमर केयर अधिकारी को बैठा होता है उसके साथ बात करने के लिए एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको टच कर देना है 
  • दोस्तों ऑप्शन चूस करने के बाद आपको वह अधिकारी को अपना जिओ पीयूके कोड के बारे में बताना है 
  • दोस्तों उसके बाद वह अधिकारी आपको ब्लॉक जिओ सिम कार्ड है उसके बारे में कुछ जानकारी कंफर्म करता है और वह जानकारी कंफर्म होने के बाद वह अधिकारी आपको जिओ पीयूके कोड बता देगा 
  • पाठक मित्रों अब अधिकारी आपको जो पीयूके कोड बता रहा है उसको आपको अपने इंपॉर्टेंट कागज पर लिख देना है और लिखने के बाद आपको अपने मोबाइल में पीयूके कोड डालना होता है और दोस्तों जब आप लोग पीयूके कोड डालने जाते हैं उस दौरान आपको बहुत सवचेती के साथ वह कोड डालना है क्योंकि 10 बार अगर गलत हो गया तो आपका जिओ का सिम ब्लॉक हो जाएगा और आपको बाजार जाकर नया सिम खरीदना पड़ेगा और बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ेगा 
  • पाठक मित्रों जैसे आप लोग जिओ पीयूके कोड अपने मोबाइल में डालते हैं उसके तुरंत बाद आपको न्यू पिन सेट करने का मौका मिलता है उस दौरान आपको चार अंको का कोई भी पिन रखना है और उसे याद करके कागज पर लिख देना है और confirm वाला ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर टच कर देना है और उसके बाद डेफिनेटली आपका जियो सिम कार्ड अनलॉक हो जाएगा 

निष्कर्ष

पाठक मित्रों मैंने इस पोस्ट में आपको बताया कि जिओ सिम का पीयूके कोड कैसे पता कर सकते हैं और आपको इस आर्टिकल पढ़कर कुछ नॉलेज मिला है तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स या फिर फैमिली के साथ जरूर शेयर करें क्योंकि यह नॉलेज उन्हें भी मिल जाए और आपको यह आर्टिकल सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना है और दोस्तों आपको इस आर्टिकल में कुछ भी तकलीफ महसूस होती है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए आपका दिन शुभ रहे

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *