KARWA RULES FINAL PIC

करवा चौथ Fast Rules In हिन्दी 

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर बताने वाला हूं. कि Karwa Chauth Fast Rules In Hindi – करवा चौथ Fast Rules In हिन्दी. और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और दोस्तों करवा चौथ कार्तिक महीने के अंदर कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सेलिब्रेट किया जाता है. और करवा चौथ इस साल यानी कि 2023 के अंदर 1 नवंबर को सेलिब्रेट किया जाएगा. महिलाएं अगर इस साल के अंदर करवा चौथ का व्रत रखना चाहती है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें. क्योंकि इस आर्टिकल के अंदर में व्रत के रिलेटेड जो भी माहिती होती है. वह बताने वाला हूं. और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

दोस्तों करवा चौथ को हम करस चतुर्थी से भी पुकारते हैं. और करवा चौथ के दिन मैरिड महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखती है. और सभी महिलाएं अपने पति का जीवन सुखमय रहे. उसके लिए भगवान से पूजा करती है. और महिलाएं सुबह उठकर स्नान करके अच्छे कपड़े पहनती है. और अच्छे आभूषण भी पहनती हैं. और दोनों हाथ पर मेहंदी को भी लगाती हैं. और मैं आपको नीचे की और बताने वाला हूं. कि करवा चौथ के अंदर क्या-क्या नहीं करना चाहिए. और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. 

मेहंदी लगायें, सोलह श्रृंगार करें

दोस्तों जो महिला मैरिड है. और करवा चौथ का व्रत रखना चाहती है. उसको पूजा अर्चना के 1 दिन पहले ही अपने हाथ पर मेहंदी को लगाना चाहिए. और महिला को अच्छे से तैयार होना है. जैसे कि नाक की पिन, मंगलसूत्र, बिंदी, चूड़ियां, झुमके  आदि चीज को पहनना बहुत जरूरी है. और महिलाएं यह सब पहनती है. तो उनका व्यवहारिक जीवन बहुत सुखमय चलता है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. Karwa Chauth Fast Rules In Hindi – करवा चौथ Fast Rules In हिन्दी.

सरगी न छोड़ें

दोस्तों सरगी उसे कहते हैं. कि जो थाली के अंदर अलग-अलग प्रकार के खाने की चीज को रखा हुआ होता है. और साथ में जो लड़की मैरिड है. उसकी सास ने उसको जो खाने के लिए दिया है. वह भी रखा होता है. और जो महिला करवा चौथ का व्रत रख रही है. उसको सरगी को साथ में ही रखना है. और करवा चौथ का यह मेन पॉइंट है. और सरगी थाली के अंदर जो खाने की चीज रखी होती है. उसे सूर्योदय होता है. उसके पहले खा लेना जरूरी है. और सरगी के थाली के अंदर बहुत चीज होती है. जैसे कि नारियल, फल, मीठी सेवइयां, फैनी, मीठी मठरी, मिठाई पराठा आदि सारी चीज मौजूद होती है.

लाल रंग के कपड़े पहनना होता है शुभ, इस रंग के कपड़े न पहनें

दोस्तों करवा चौथ के अंदर लाल रंग बहुत मायने रखता है. और लाल रंग बहुत शुभ होता है. और मैरिड महिला करवा चौथ का व्रत कर रही है. तो उसको काले रंग या फिर सफेद रंग से दूरी बना के रखनी है. और यह शुभ दिन पर दूसरे हम रंग पहन सकते हैं. वह है पीले, हरे, नारंगी, गुलाबी आदि रंग के कपड़े हम पहन सकते हैं.

अपनी सास को बया दें,आशीर्वाद लें

दोस्तों बया व्रत का बहुत इंपोर्टेंट होता है. जिसके अंदर बहू अपने सास को गिफ्ट देती है. और वह गिफ्ट के अंदर आभूषण, भोजन, कपड़े बर्तन आदि सारी चीज शामिल होती है. और मैरिड महिला बया को अपनी सास को देती है. तो अपनी सास का आशीर्वाद जरूर लेना होता है.  

नॉनवेज न खायें

दोस्तों जो महिला मेरिट है. और करवा चौथ का व्रत करना चाहती है. उसको करवा चौथ के दिन अपने पूरे फैमिली में किसी को भी नॉनवेज को खाने नहीं देना है. क्योंकि मांसाहारी खाना उस दिन अच्छा नहीं रहता है. क्योंकि मांसाहारी खाने की वजह से हर व्यक्ति का स्वभाव तामसिक प्रकार का हो जाता है.

निष्कर्ष 

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के अंदर बताया कि Karwa Chauth Fast Rules In Hindi – करवा चौथ Fast Rules In हिन्दी. और आपने हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ा होगा. तो आपको समझ में आ गया होगा. कि करवा चौथ करते हैं. तो उस दिन क्या नियम पालन करने पड़ते है. और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरुर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *