mobile final pic 1

खुद का Mobile App कैसे बनाये ? पूरी जानकारी

फ्रेंड्स आज मैं इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं कि आप लोग मोबाइल एप्स कैसे बनाएं आसान तरीके से और आप लोग एंड्राइड एप्लीकेशन आसानी से बनाने का तरीका और फ्रेंड्स अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है और आप एंड्रॉयड यूजर है तो आप लोग कैसे अपने मोबाइल फोन में मोबाइल एप्स कैसे बना सकते हैं उसके बारे में बताने जा रहा हूं 

फ्रेंड्स बहुत से लोग हमें पूछते हैं कि मेरे को अपनी एप्स बनानी है तो मुझे क्या कोडिंग आना आवश्यक माना जाता है और फ्रेंड्स आपको घबराना नहीं है क्योंकि आपको कोडिंग नहीं आता है तो भी कोई बात नहीं क्योंकि मैं जो ऐप्स बताने जा रहा हूं वह ऐप्स में कोडिंग नहीं आता है तो भी चलेगा और आपको एक भी पैसा खर्च करना नहीं है और आप free में मोबाइल एप्लीकेशन आसानी से बना सकते हैं 

पाठक मित्रों जो में एप्स बताने जा रहा हूं वह ऐप्स में आप अपने मनपसंद ऐप्स बना सकते हैं और उसे अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल भी आसानी से कर सकते हैं और फ्रेंड्स आपके मन में लोगों ने ठूस ठूस के बारे भर दी है कि मोबाइल एप्स बनाना बहुत ही मुश्किल काम है पर मैं ऐसा कभी नहीं मानता हूं और पाठक मित्रों आपको जो भी एप्स बनानी है उसके लिए आपको लैपटॉप नहीं चाहिए और उसके साथ कंप्यूटर भी नहीं चाहिए सिर्फ आपको अपना मोबाइल चाहिए उसमें आप थोड़े से स्टेप फॉलो करके आसानी से ऐप्स बना सकते हैं और फ्रेंड्स वह ऐप्स बनाने के लिए आप को टाइम 5:00 से 7:00 मिनट लगेगा और वह आपको जानना है तो आप हमारी यह पोस्ट लास्ट तक जरूर पढ़ें 

पाठक मित्रों हमारे सोशियल मीडिया पर बहुत सारे वेबसाइट और टूल्स अवेलेबल है जो हमें एंड्रॉयड फोन में आसानी से ऐप्स बना कर देते हैं मगर जो में एप्स बताने जा रहा हु वह एक ऐसा ऐप से कि आपको तुरंत और फास्ट एप्स बना कर देता है यह आपको जानना है तो यह पोस्ट लास्ट तक जरूर पढ़ें 

पाठक मित्रों आपको जानना है वह मैं अब आपको बताने जा रहा हूं कि मोबाइल एप्स कैसे बनाएं तो चलिए शुरू करते हैं

खुद का mobile app kaise banaye

पाठक मित्रों मोबाइल में जो एप्लीकेशन होती है वह बनाना एकदम आसान माना जाता है और मैं आपको वेबसाइट बता रहा हूं वह वेबसाइट की मदद से आप आसानी से जो एप्स बनाना चाहते है वह बना सकते है और वह वेबसाइट का नाम है apps geyser website और यह वेबसाइट की मदद से आप आसानी से ऐप्स बना सकते हैं और जो स्टेप्स में नीचे बता रहा हु वो स्टेप्स आप को फॉलो करना आवश्यक है 

Appsgeyser se app kaise banaye

फ्रेंड्स appsgeyser एक ऐसा एप्स माना जाता है जहां पर आप लोगों को कोई भी रुपया देना नहीं पड़ता है और मुफ्त में आप एप्स बना सकते हैं 

Step 1: फ्रेंड्स सबसे पहले आप लोगों को appsgeyser website ओपन करना आवश्यक है और उसके बाद आप लोगों को create now वाले ऑप्शन दिखेगा उस पर टच कर देना है 

mobile 0

Step 2: पाठक मित्रों आगे आप लोगों को 2 स्टेप्स देखने को मिलेंगे जिसमें पहला स्टेप होगा other app and दूसरा स्टेप होगा app for business और यह दो स्टेप्स में से आप लोगों को other app वाले ऑप्शन पर टच कर देना है और फ्रेंड्स उसके तुरंत बाद आप लोगों के सामने बहुत सारी कैटेगरी ओपन हो चुकी होगी उसमें से आप लोगों को जो भी कैटेगरी की ऐप्स बनानी है वह कैटेगरी पर टच कर देना है और आपको समझ आए इसलिए मैं आपको वेबसाइट की जो ऐप होती है वह बनाकर नीचे दिखा रहा हूं 

mobile 01

Step 3: पाठक मित्रों आगे आप लोग जैसे वेबसाइट पर टच करेंगे उसके तुरंत बाद आप लोगों को URL सबमिट करना आवश्यक है और आप लोग दूसरा एप्स बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आप लोगों को URL submit करना आवश्यक नहीं है

mobile 02

Step 4: फ्रेंड्स अभी तक आपने ऊपर के स्टेप्स फॉलो किए हैं तो आगे आप लोग जैसे URL डालेंगे उसके तुरंत बाद आप लोगों को यह पेज ओपन हो जाएगा और आपको यह समझ आए इसलिए मैंने आपको नीचे एक फोटो दिखाया है उसमें आप देख सकते हैं 

mobile 03
  • फ्रेंड्स आपको यह एप्स में सेटिंग्स को कुछ भी चेंज नहीं करना है 
  • फ्रेंड्स आपको यह एप्स में एप नेम जो डालना है वह आप डाल सकते हैं
  • फ्रेंड्स यह एप्स में आप लोग डिस्क्रिप्शन होता है उसके अंदर जो लिखना है वह आप आसानी से लिख सकते हैं
  • फ्रेंड्स यह एप्स में जो ICON होता है उसके अंदर आप लोग जो फोटो अपलोड करना चाहते हैं वह आसानी से कर पाएंगे

पाठक मित्रों आपकी जो सारी डिटेल होती है वह इसके अंदर डालने के लिए आपको क्रिएट बटन दिख रहा है उस पर टच कर देना है 

Step 5: email ID और new password enter करे

mobile 04

पाठक मित्रों ऊपर के स्टेप्स अभी तक आपने फॉलो किए है तो क्रिएट बटन पर जैसे आप लोग टच करेंगे उसके तुरंत बाद आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा उस पर आपको यह सब डाल देना है और उसके तुरंत बाद signup वाला ऑप्शन दिखेगा उस पर टच कर देना है 

Appsgeyser Se App Banane Ke Fayde 

पाठक मित्रों Appsgeyser वेबसाइट पर मोबाइल की जो सारी ऐप्स होती है वह बनाना एक फायदे की बात मानी जाती है और यह वेबसाइट पर आप लोग बिना पैसा खरीदे हुए मुफ्त में कोई भी एप्स बना सकते हैं और यह एप्स बनाने के लिए हमें 5 से 7 मिनट का ही टाइम लगता है और Appsgeyser website पर हम ऐप्स बनाते हैं तो उसके जो फायदे होते हैं वह मैं नीचे आपको बताने जा रहा हूं 

  1. पाठक मित्रों Appsgeyser को यूज़ करके आपकी जो मनपसंद ऐप्स है वह आप लोग आसानी से फ्री में बना सकते हैं 
  2. पाठक मित्रों Appsgeyser को यूज़ करना फ्री है और हमें बिल्कुल परेशानी भी नहीं होती है और हमें पैसे भी चुकाने नहीं पड़ते हैं
  3. पाठक मित्रों Appsgeyser पर एप्स बनाना एकदम सिंपल काम माना जाता है और यह छोटा बच्चा भी आसानी से कर सकता है 
  4. पाठक मित्रों Appsgeyser पर ऐप्स बनाने के लिए हमें पढ़ना भी नहीं है और हमें कोडिंग नहीं आता है तो भी हम आसानी से फ्री में ऐप्स बना सकते हैं 

निष्कर्ष

फ्रेंड्स आपने यह पोस्ट में जाना कि मोबाइल की मदद से एप कैसे बनाते हैं और आपको यह पोस्ट से कुछ भी ज्ञान मिला है तो आप हमारी इस पोस्ट को लाइक शेयर और कमेंट करना भूलना नहीं है और यह पोस्ट को आप अपने फ्रेंड्स या फिर फैमिली के साथ भी शेयर जरूर करें क्योंकि यह नॉलेज उन्हें भी मिल जाए और आपको यह पोस्ट में कुछ भी तकलीफ है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें जब भी टाइम मिलेगा हम उस कमेंट का जवाब देंगे तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद 

दोस्तों के साथ शेयर करें

1 thought on “खुद का Mobile App कैसे बनाये ? पूरी जानकारी”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *