raksa final pic

रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है? इसकी 4 पौराणिक कथाएं

हमारे देश के हिंदू कैलेंडर के अंदर श्रावण मास की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्यौहार या फिर कहे तो राखी का त्यौहार खूब धाम धूम से मनाया जाता है. तो दोस्तों आज मैं आपको यह त्यौहार क्यों मनाया जाता है इसके पीछे छुपी कुछ मनोरंजक कथाओं के बारे में बताऊंगा.

रक्षाबंधन क्यों मनाते हैं( प्रथम कहानी)

raksa

पौराणिक कथाओं के अनुसार सर्वप्रथम इंद्र की पत्नी ने उनका वृतसूर के विरुद्ध होने वाले युद्ध में इंद्र की रक्षा के लिए उनके हाथ पर रक्षा सूत्र बांधा था.इसी वजह से जब कभी भी कोई भी व्यक्ति युद्ध के लिए जाता है तो उसके हाथ में रक्षा सूत्र बांधा जाता है और उसके बाद वह व्यक्ति की पूजा की जाती है. शायद इसी कथा के आधार पर हम आज रक्षाबंधन मनाते हैं.

रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है( द्वितीय कहानी)

दूसरी कथा हमें श्रीमद भगवत पुराण में लिखी हुई मिलती है. जिसके अंदर यह लिखा गया है कि भगवान विष्णु जब अदिति के गर्व से वामन अवतार में उधवा होते हैं तो वह ब्राह्मण का वेश धारण करके असुर राजबली के यहां भिक्षा मांगने पहुंच जाते हैं. और राजबली महान दानवीर होने की वजह से वह उन्हें यह वचन देते हैं कि वह जो भी मांगेंगे वह सब उन्हें मिल जाएगा. इसी वक्त भगवान ने बलि के सामने भिक्षा के अंदर तीन पैर भूमि मांगी थी.

 भगवान विष्णु ने अपने विराट रूप धारण करके आकाश पाताल और धरती पर अपने तीन पैर नाप लिए. इसके बाद भगवान विष्णु ने बलि से पूछा कि वह अपना 3:30 वहां पर कहां रखे तो बलि ने कहा कि अपने सर पर इससे प्रसन्न होकर भगवान विष्णु ने बलि को रसातल का राजा बना दिया था.

इसके बाद भगवान विष्णु पुनः लक्ष्मी के पास वापस नहीं जा पाए जिसकी वजह से लक्ष्मी जी परेशान हो गए और उन्होंने नारद जी से उपाय मांगा. उसके बाद लक्ष्मी जी ने बलि को राखी बांधकर उनसे अपने पति को वापस मांगा और उस दिन श्रावण मास की पूर्णिमा थी. तभी से हमारे देश के अंदर राखी का त्यौहार प्रचलित हुआ है.

रक्षाबंधन में हाथ पर राखी क्यों बांधते हैं( तृतीय कहानी)

 बहुत ही पहले के समय से राखी के दिन हाथ पर धागा बांधा जाता है. हाथ के बीच में कुल प्रकार से तीन रेखाएं होती है जिन्हें हम मणिबंध कहते हैं.वह तरीन रेखा है दैहिक, दैविक और भौतिक जैसे तीन लोगों में बैठी है. इन तीन मणि बंधुओं का नाम शिव, विष्णु और ब्रह्मा की और रखा गया है.

 अगर हम किसी प्राणी के हाथ पर रक्षा हेतु मंत्र पढ़कर माउली या फिर राखी बांधते हैं तो उसके अंदर इन्हीं तीन शक्तियों का समर्पण होता है. जिसकी मदद से वहां रक्षा सूत्र धारण करने वाला व्यक्ति दुनिया का सबसे सुरक्षित व्यक्ति हो जाता है.

रक्षाबंधन मनाने का इतिहास क्या है?( चतुर्थ कहानी)

 भारत के अंदर सर्वर प्रसिद्ध कहानी महाभारत की कहानी है और महाभारत के अंदर भी रक्षाबंधन के त्यौहार का उल्लेख किया गया है. जब राजा युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्ण से सवाल पूछा था कि वह सर्वर संकटों से कैसे अपने आप को रक्षित कर सकते हैं, तब भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें बताया कि वह अपनी एवं अपनी सेना की रक्षा के लिए राखी का त्यौहार मना है ऐसी सलाह दी थी.

रक्षाबंधन के त्यौहार पर कुछ सवाल जवाब

 प्रश्न – यमराज की बहन का नाम क्या है?

 उत्तर – यमुना

 प्रश्न – रक्षाबंधन के दिन तमिलनाडु में कौन सा त्योहार मनाया जाता है?

 उत्तर – पोंगल

मित्रों अभी आपको समझ आ गया होगा कि रक्षाबंधन का त्यौहार क्यों मनाया जाता है. तो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें. और अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. धन्यवाद

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *