father final pic

Father’s Day क्यों मनाया जाता है और इसको जून के तीसरे रविवार को ही क्यों मनाया जाता है

फादर्स डे हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. दोस्तों हमारे लिए अपने माता-पिता का हर एक दिन सबसे खास होता है. हमारे जीवन और हमारे परिवार के जीवन की मजबूत कड़ी होता है हमारा पिता. हमारा जीवन सफलता की सीढ़ियां चढ़े और हमारा परिवार खुश रहे इसका जिम्मेवार होता है हमारा पिता.

father pic1

आमतौर पर हमारे माता-पिता को थैंक यू बोलने के लिए कोई भी दिन नहीं होता है, हमारा मन जब चाहे तब हम अपने माता-पिता के प्रति अपना सम्मान व्यक्त कर सकते हैं. लेकिन फादर्स डे एक ऐसा दिन है जिस दिनको पिता का सम्मान करने के लिए स्पेशली मनाया जाता है. 

father pic11

एक पिता अपने पूरे जीवन में एड़ी चोटी का जोर लगाकर मेहनत का पसीना बहा कर अपने बाल बच्चों का पालन पोषण करता है और उन्हें अच्छी तरह से पढ़ाई लिखाई करवाता है. पिता की भूमिका अपने बच्चों के लिए एक आदर्श की तरह होती है और बच्चों को सुरक्षा का अनुभव भी पीता ही करवाता है.

फादर्स डे का महत्व क्या है

सबके जीवन में अपने माता और पिता के लिए एक खास महत्व होता ही है. दोनों को समान माना जाता है किसी एक को कम नहीं माना जाता. पिता हमेशा अपने सपने को पीछे छोड़ता है और अपने बच्चों के सपने को पूरा करने के लिए अपनी जी जान लगा देता है.

सब के पिता का एक ही सपना होता है कि उनका बच्चे का भविष्य उज्जवल हो जाए और वह बहुत ही प्रगति करें. ऐसा कहा जाता है कि पिता बहुत ही मजबूत होता है माता तो अपना दर्द रो कर भी बयां कर देती है. आखिर में मैं आपको बताऊं तो पिता का महत्व चंद शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.

फादर्स डे का इतिहास

फादर्स डे क्यों मनाया जाता है इसको लेकर जितने भी इतिहासकार मौजूद है वह अलग-अलग मत देते हैं. इनमें से कुछ इतिहासकारों का यह कहना है कि सबसे पहली बार फादर्स डे 1960 में वर्जिनियां नामक शहर में मनाया गया था.

इसके अलावा कुछ इतिहासकारों का यह भी मानना है कि फादर्स डे सबसे पहले 19 जून 1910 के अंदर वाशिंगटन नामक अमेरिकी शहर के अंदर मनाया गया था. इसके साथ यह भी कहा जाता है कि 1924 के अंदर अमरीका के राष्ट्रपति मिस्टर केल्विन कोहली ने फादर्स डे के लिए सबसे पहली बार अपनी सहमति दी थी.

इस वाक्य के बाद दूसरी बार 1966 में अमरीकी राष्ट्रपति मिस्टर लिंडन जानसन ने जून महीने के तीसरे रविवार को साल के अंदर फादर्स डे की तौर पर मनाया जाए इस प्रकार की आधिकारिक घोषणा की थी. इस वक्त के बाद पूरी दुनिया के अंदर साल के जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है.

फादर्स डे के बारे में कुछ सवाल जवाब

प्रश्न – भारत के राष्ट्रीय पिता किसे कहते हैं?

उत्तर – गांधीजी

प्रश्न – सबसे पहला फादर्स डे कब मनाया गया था?

उत्तर – 19 जून 1910 मैं मनाया गया था वाशिंगटन में

निष्कर्ष

अब आप सभी लोग यह तो जान गए ही होंगे कि फादर्स डे कब मनाया जाता है और फादर्स डे क्यों मनाया जाता है और फादर्स डे के पीछे का इतिहास और कहानी क्या थी साथ ही साथ फादर्स डे की शुरुआत कैसे हुई और किसने इसे मनाने के लिए अनुमति दी. अगर आपको फादर्स डे के बारे में किसी भी प्रकार की संकोच ना या फिर सवाल है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम आपके सभी सवालों के जवाब जल से जल देने का संपूर्ण प्रयत्न करेंगे.

अगर आपको यहां पर दी गई यह पोस्ट फादर्स डे कब मनाया जाता है और क्यों मनाया जाता है पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने परिवार जनों के साथ एवं अपने साथियों और दोस्तों के साथ इतना शेयर करें कि आपका पिता के प्रति प्यार इसमें दिख जाए. धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *