DIWALI FINAL PIC

दिवाली का वैज्ञानिक महत्व

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर बताने वाला हूं. कि Diwali Ka Vaigyanik Mahatva – दिवाली का वैज्ञानिक महत्व. और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े. और दोस्तों आपने ऐसे बहुत सारे लोगों के मुंह से यह जरूर सुना होगा. कि हम दिए को जलाने में इतना तेल का क्यों यूज़ करते हैं. मकर वैज्ञानिकों के द्वारा यह बताया गया है. कि दीपक जलाने से बहुत फायदे होते हैं. और सबसे अच्छा फायदा तो यह है. कि दीपक जलाते हैं. तो हमारे आसपास के अंदर जो भी जीव जंतु होते हैं. वह मर जाते हैं. और हमारे अवकाश के अंदर शुद्धता फैल जाती हैं. और दिवाली के वैज्ञानिक महत्व के बारे में जानना है. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

दोस्तों हम सब बहुत दिनों से एक त्यौहार के आने का वेट कर रहे थे. और वह त्यौहार आने ही वाला है. और यह त्यौहार पर सभी के घर के अंदर दिए को जलाया जाता है. मगर बहुत सारे ऐसे लोग हैं. जो बोलते हैं. कि कोई जरूरत नहीं है. फिर भी घर के अंदर इतने दिए को जलाकर तेल को क्यों बिगाड़ा जाता है. और कितने सारे पैसे वेस्ट होते हैं. मगर उन लोगों को बता दे कि हम जो दिए त्यौहार पर जलाते हैं. उसके पीछे बहुत बड़ा वैज्ञानिक कारण छुपा हुआ है. और वह कारण मैं आपको बताने वाला हूं. तो आप इस आर्टिकल के साथ लास्ट तक जरूर जुड़े रहिए. और त्योहार पर दिए जलाने के पीछे बहुत कारण चुके होते हैं. जैसे कि आर्थिक, शैक्षणिक, धार्मिक, राजनीतिक आदि सब कारण छुपे होते हैं. और दिवाली का त्यौहार आता है. उस दिन कोई भी आप काम करते हैं. तो उस काम में आपको जरुर सफलता मिलती है. और ऐसा होने के पीछे यही है. कि हमारे आसपास के वातावरण के अंदर सभी जीव जंतु मर जाते हैं. और वातावरण भी शुद्ध होता है. जिसके कारण हम मेहनत करते हैं. उसमें हमें जरुर सफलता मिलती है. और हमारे वातावरण के अंदर त्योहार के दिन हम जब दिए जलाते हैं. उसकी वजह से देवी देवता की जो शक्ति होती है. वह शक्ति हमें मिलती है. और मैं नीचे की ओर दिए को जलाने के पीछे क्या वैज्ञानिक कारण है. वह बताने वाला हु. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

रसायन विज्ञान भी करता है इस बात की पुष्टि

दोस्तों रसायन शास्त्र के अंदर एक बड़े प्रोफ़ेसर के द्वारा ऐसा कहा गया है. कि सरसों का तेल आता है. उसके अंदर बहुत सारे ऐसे तत्व मौजूद होते हैं. जो तत्व आपके आसपास के वातावरण में मौजूद रसायनों के साथ क्रिया करते ही वातावरण के अंदर मौजूद कीटाणुओं, जीव जंतु आदि को मार गिराते हैं. और यह कारण के बलबूते ही दिवाली को हर साल हमारे देश के अंदर सेलिब्रेट किया जाता है. और यह में विज्ञान के बलबूते पर ही आपको बता रहा हूं. क्योंकि रसायन विज्ञान ने भी इस को साबित किया है. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. Diwali Ka Vaigyanik Mahatva – दिवाली का वैज्ञानिक महत्व.

दीपक के जलने से साफ होती है हवा

दोस्तों आप दिए को जलाते हैं. जिसके कारण वातावरण के अंदर भेज बहुत बढ़ जाता है. और आप बहुत मात्रा के अंदर दिए को जलाते हैं. तो वातावरण के अंदर तापमान में बढ़ोतरी होती है. और ठंडी की सीजन के अंदर वातावरण के अंदर हवा बारे देखने को मिलती है. और हम ठंडी के अंदर दिए को जलाते हैं. तो वातावरण साफ हो जाता है.

घी का दीपक मारता है रोगाणुओं को

दोस्तों आजकल के जीवन के अंदर देसी घी को यूज करके दिए को जलाना बहुत मुश्किल है. मगर आप गाय के देसी घी को यूज करके दिए को जलाते हैं. तो आपके आसपास के वातावरण में बहुत शुद्धता फैल जाती है. और इसका मेन कारण यह है. कि गाय के अंदर से निकला हुआ दूध कीटाणु मुक्त होता है. जिसके कारण उसका घी बनता है. और उसको हम दिए में डालते हैं. तो आसपास के वातावरण में सभी जीव जंतु को मिटा देता है. और बहुत लोगों के द्वारा ऐसा कहा गया है. कि आप अच्छे वातावरण के अंदर रहते हैं. तो आपके अंदर भी बहुत बदलाव आते हैं. जैसे कि आपकी रोगप्रतिकारक शक्ति बहुत बढ़ती है. और व्यक्ति की बॉडी बहुत स्वस्थ देखने को मिलती है.

आर्थिक महत्व

दोस्तों दिवाली आती है. तब हमारे देश के अंदर छोटे लोग हो. या फिर बड़े लोगों हो. सभी को रोजगारी मिल जाती है. अभी के समय में हमारे देश के खेडुत की स्थिति बहुत अच्छी मानी जा रही है. किसके कारण हमारे देश के अंदर दिवाली के दिन छोटा व्यक्ति हो या फिर बड़ा व्यक्ति हो. वह जरूर बाहर से कुछ ना कुछ चीज को खरीदता है. जैसे कि नए कपड़े, सोने-चांदी, घर के सामान, बर्तन आदि चीज को दिवाली के समय में जरूर खरीदता है. और अपनी दिवाली को यादगार बनाता है.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के अंदर बताया कि Diwali Ka Vaigyanik Mahatva – दिवाली का वैज्ञानिक महत्व. और आपने हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ा होगा. तो आपको समझ में आ गया होगा. कि दिवाली का वैज्ञानिक महत्व क्या है. और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद. 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *